Beats हेडफ़ोन, इयरफ़ोन और स्पीकर चार्ज करें
Beats Fit Pro, Powerbeats Pro 2, Beats Solo Buds या Beats Studio Buds + बदलें
दोनों इयरबड्स को चार्जिंग केस में रखें।
USB-C केबल और संगत पावर अडैप्टर का उपयोग करके स्पीकर को पावर आउटलेट से कनेक्ट करें।
आप Beats Fit Pro, Powerbeats Pro 2 या Beats Studio Buds + केस को इयरबड के बिना भी चार्ज कर सकते हैं।
नुस्ख़ा : जब आप अपने Beats का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो बैटरी चार्ज बनाए रखने में मदद के लिए इयरबड्स को चार्जिंग केस में रखें।
Powerbeats Pro 2 को वायरलेस तरीक़े से चार्ज करें
Powerbeats Pro 2 केस को स्टेटस लाइट को ऊपर की ओर रखते हुए Qi-सर्टिफ़ाइड चार्जर पर रखें जो संगत पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करके पावर आउटलेट से कनेक्टेड है।
Beats Flex चार्ज करें
USB-C केबल और संगत पावर अडैप्टर का उपयोग करके Beats Flex को पावर आउटलेट से कनेक्ट करें।
एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 12 घंटे तक प्लेबैक मिलता है। दाएँ कंट्रोल मॉड्यूल पर पावर बटन पर लाइट शेष लिसनिंग समय बताती है :
सफ़ेद लाइट : एक घंटे से ज़्यादा शेष समय
लाल लाइट : एक घंटे से कम शेष
लाल लाइट चमकना : समय नहीं बचा; इयरफ़ोन को चार्ज करने की ज़रूरत है

Beats Pill चार्ज करें
USB-C केबल और संगत पावर अडैप्टर का उपयोग करके स्पीकर को पावर आउटलेट से कनेक्ट करें। Beats Pill के चार्ज होते ही लाइट का रंग हरा हो जाता है।
जब चार्जिंग पूरी हो जाती है, तो लाइट 10 सेकंड के लिए सफ़ेद चमकती है, फिर बंद हो जाती है।
Beats Solo 4 या Beats Studio Pro चार्ज करें
USB-C केबल और संगत पावर अडैप्टर का उपयोग करके अपने हेडफ़ोन को पावर आउटलेट से कनेक्ट करें।
जैसे ही Beats Solo 4 चार्ज होता है, दाएँ इयरकप पर लाइट लाल हो जाती है। जब आपका हेडफ़ोन कम से कम 95 प्रतिशत चार्ज हो जाता है, तो लाइट सफ़ेद हो जाती है। जैसे ही Beats Studio Pro चार्ज होता है, दाएँ इयरकप पर पाँच “फ्यूल गेज” लाइट चमकती हैं। जब आपके हेडफ़ोन पूरी तरह चार्ज हो जाते हैं, तो सभी पाँच लाइट जलती रहती हैं।
नोट : जब आप USB-C केबल का उपयोग करके किसी समर्थित iPhone, iPad, Mac, या Android डिवाइस से कनेक्ट होते हैं, तो आपके हेडफ़ोन ऑडियो सुनते समय चार्ज होते हैं।
Beats Pill के साथ अन्य डिवाइस चार्ज करें
अपने अन्य डिवाइस, जैसे कि आपका iPhone, Beats हेडफ़ोन या इयरफ़ोन या लैपटॉप को चार्ज करने के लिए Beats पिल का उपयोग करें।
USB-C केबल का उपयोग करके स्पीकर को संगत डिवाइस से कनेक्ट करें।
वैकल्पिक : अपने Beats Pill को चार्ज करने के लिए अपने अन्य डिवाइस का उपयोग करने के लिए, अपने स्पीकर पर पावर बटन को तीन बार दबाएँ।
सुनने के दौरान Beats चार्ज करें
ऑडियो सुनते समय निम्न में से कोई एक काम करें :
साथ में शामिल USB-C केबल का उपयोग करके Beats Solo 4 या Beats Studio Pro को समर्थित iPhone, iPad, Mac या Android डिवाइस से कनेक्ट करें।
USB-C केबल और संगत पावर अडैप्टर का उपयोग करके Beats Pill को पावर आउटलेट से कनेक्ट करें।