अपने Beats Pill का उपयोग करें
Beats Pill पर, आप चलाने, पॉज़ करने, वॉल्यूम ऐडजस्ट करने, फ़ोन कॉल का जवाब देने, दो स्पीकर के साथ ऐम्प्लिफ़ाय या स्टीरियो समूह बनाने, Siri का उपयोग करने आदि के लिए कंट्रोल का उपयोग कर सकते हैं। आप lossless ऑडियो भी सुन सकते हैं।

Beats Pill चार्ज करें
Beats Pill चार्ज करें देखें।
Beats Pill को चालू या बंद करें
स्पीकर के शीर्ष पर स्थित पावर बटन
को दबाएँ और छोड़ें।
जब आप Beats Pill को चालू या बंद करते हैं, तो बैटरी 10 प्रतिशत से अधिक चार्ज होने पर सफ़ेद लाइट चमकती है। यदि बैटरी 10 प्रतिशत से कम चार्ज है, तो लाल लाइट चमकती है। Beats Pill चार्ज करें देखें।
अपने Apple या Android डिवाइस के साथ Beats Pill पेयर करें
Beats पेयर करें देखें।
Beats Pill पर ऑडियो चलाएँ
सुनिश्चित करें कि आपके Beats Pill आपके Apple या Android डिवाइस से कनेक्ट है।
किसी ऑडियो ऐप पर जाएँ, फिर कुछ चलाएँ—उदाहरण के लिए, संगीत ऐप
में कोई गीत या पॉडकास्ट ऐप
में कोई एपिसोड ।
निम्न में से कोई भी कार्य करने के लिए Beats Pill के शीर्ष पर स्थित सेंटर बटन
का उपयोग करें :
ऑडियो चलाएँ और पॉज़ करें :
दबाएँ। प्लेबैक फिर से चलाने के लिए उसे दोबारा दबाएँ।
अगला ट्रैक चलाएँ :
को दो बार दबाएँ।
पिछला ट्रैक चलाएँ :
को तीन बार दबाएँ।
Beats Pill पर वॉल्यूम बदलें
निम्न में से कोई भी कार्य करने के लिए स्पीकर के शीर्ष पर वॉल्यूम बढ़ाने वाले और वॉल्यूम कम करने वाले
बटन का उपयोग करें :
वॉल्यूम बढ़ाएँ :
को दबाएँ (या दबाकर रखें)।
वॉल्यूम घटाएँ :
को दबाएँ (या दबाकर रखें)।
ऐम्प्लिफ़ाय या स्टीरियो समूह बनाने के लिए दूसरी Beats Pill जोड़ें
ऑडियो अनुभव को दोगुना करने के लिए ऐम्प्लिफ़ाय मोड का उपयोग करके दो Beats Pill स्पीकर को सिंक करें। सराउंड साउंड अनुभव के लिए, ख़ास बाएँ/दाएँ ऑडियो चैनल आउटपुट के लिए दो सिंक किए गए स्पीकर के बीच ऑडियो को बाँटने के लिए स्टीरियो मोड का उपयोग करें।
नोट : यदि आप Beats Pill+ स्पीकर का उपयोग कर रहे हैं, तो Apple सहायता आलेख अपने Beats Pill और अपने Beats Pill+ पर ऐम्प्लिफ़ाय मोड और स्टीरियो मोड का उपयोग करें देखें।
सुनिश्चित करें कि Beats Pill चालू है और आपके Apple या Android डिवाइस से कनेक्ट है।
दूसरा Beats Pill चालू करें।
हर स्पीकर पर मध्य बटन
को पाँच सेकंड तक दबाकर रखें, जब तक कि दोनों स्पीकर पर पावर बटन के पास का लाइट नीली न हो जाए।
स्पीकर अब ऐम्प्लिफ़ाय मोड में हैं—हर स्पीकर से एक ही ऑडियो चलता है। एक बार जब आपके स्पीकर ऐम्प्लिफ़ाय मोड में हों, तो आप स्टीरियो मोड पर स्विच कर सकते हैं।
स्टीरियो मोड पर स्विच करने के लिए, उस स्पीकर पर
और
को तब तक दबाकर रखें, जब तक कि पावर बटन के बग़ल में स्थित लाइट नीली न हो जाए।
स्पीकर अब स्टीरियो मोड में हैं, जिसमें सराउंड साउंड अनुभव के लिए समर्पित बाएँ और दाएँ ऑडियो चैनल हैं।
वैकल्पिक : ऐम्प्लिफ़ाय मोड और स्टीरियो मोड के बीच स्विच करने के लिए किसी भी Beats Pill पर
और
को दबाकर रखें।
Beats Pill पर कॉल का जवाब दें
आप अपने Beats Pill का उपयोग स्पीकरफ़ोन के रूप में और कॉल नियंत्रित करने के लिए कर सकते हैं।
सुनिश्चित करें कि Beats Pill चालू है और आपके फ़ोन से कनेक्ट है, फिर Beats Pill के शीर्ष पर सेंटर बटन का उपयोग करके निम्न में से कोई भी काम करें :
कॉल का जवाब दें :
दबाएँ।
कॉल समाप्त करें :
को दो बार दबाएँ।
दूसरी इनकमिंग कॉल का जवाब दें और पहली कॉल को होल्ड पर रखें या दो सक्रिय कॉल के बीच स्विच करें :
दबाएँ।
इनकमिंग कॉल ख़ारिज करें :
को दो बार दबाएँ।
माइक्रोफ़ोन म्यूट या अनम्यूट करें : कॉल के दौरान
दबाएँ। अनम्यूट करने के लिए उसे दोबारा दबाएँ।
Beats Pill पर कॉल-समाप्त करें और म्यूट/अनम्यूट क्रियाओं को कस्टमाइज़ करने के लिए अपने Beats पर कंट्रोल कस्टमाइज़ करें देखें।
Beats Pill पर USB-C ऑडियो के साथ सुनें
उच्च-रिज़ोल्यूशन lossless ऑडियो सहित संगीत सुनने के लिए USB-C से USB-C केबल के साथ अपने Beats Pill को समर्थित iPhone, iPad, Mac या Android डिवाइस से कनेक्ट करें।
USB-C केबल को अपने कंप्यूटर या अन्य संगत डिवाइस से कनेक्ट करें।
USB-C केबल को स्पीकर में प्लग करते समय Beats Pill के शीर्ष पर स्थित पावर बटन
को दबाकर रखें।
Beats Pill को कनेक्ट करने की अनुमति देने के लिए अपने डिवाइस पर किसी भी ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
नोट : यदि आपको स्पीकर पर ऑडियो बजता हुआ सुनाई नहीं देता है, तो सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस पर ऑडियो आउटपुट के रूप में USB-C ऑडियो चुना गया है (उदाहरण के लिए, Mac पर कंट्रोल सेंटर में ध्वनि सेटिंग्ज़ में)।
जब आप केबल डिस्कनेक्ट करते हैं तो स्पीकर ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है।
Siri या अन्य वॉइस सहायक सक्रिय करें
पावर बटन को दो बार दबाएँ और जब आपको चाइम की आवाज़ सुनाई दे, तो अपना अनुरोध करें।
Beats Pill सेटिंग्ज़ बदलें
नुस्ख़ा : जब आप डिवाइस को चालू या बंद करते हैं या जब आप इसे अन्य डिवाइस से कनेक्ट करते है, तो Beats Pill पर ऑडियो संकेतों से थोड़ा शोरगुल हो सकता है। आप Apple डिवाइस पर सेटिंग्स में या Android डिवाइस पर Beats ऐप में क्यूज़ के वॉल्यूम को ऐडजस्ट कर सकते हैं।