Apple डिवाइस पर ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर का उपयोग शुरू करें
आपके Beats पर बिल्टइन ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर आपके सुनने के अनुभव को बेहतर बना सकती हैं, चाहे आप अपना पसंदीदा संगीत सुन रहे हों या भीड़ भरे कमरे में बातचीत सुनने की कोशिश कर रहे हों।

यहाँ कुछ तरीक़े दिए गए हैं जिनसे आप शुरुआत कर सकते हैं :
पूरे कमरे में सुनें
Live Listen आपके iPhone या iPad को माइक्रोफ़ोन के रूप में उपयोग करता है जो ध्वनि को सीधे आपके Beats पर भेजता है। यह पूरे कमरे में भी काम करता है, इसलिए लाइव लिसन आपको कक्षा की पिछली पंक्ति से लेक्चर सुनने में मदद कर सकता है या भीड़ भरे कमरे में बातचीत सुनना आसान बना सकता है। Beats और iPhone या iPad के साथ लाइव लिसन का उपयोग करें देखें।
बैकग्राउंड ध्वनियाँ चलाएँ
आराम करने या फ़ोकस करने में सहायता के लिए शांत बैकग्राउंड ध्वनियाँ चलाएँ। आप ध्वनियों की सूची में से चुन सकते हैं, जैसे वर्षा या महासागर और वॉल्यूम ऐडजस्ट कर सकते हैं। Beats पर बैकग्राउंड ध्वनियाँ चलाने के लिए अपने iPhone, iPad या Mac का उपयोग करें देखें।
अलर्ट टोन ऐडजस्ट करें
आपके Beats किसी डिवाइस से कनेक्ट (या इससे डिस्कनेक्ट) होने पर, बैटरी कम होने पर, नॉइज़ कैंसलेशन और ट्रांसपरेंसी (यदि उपलब्ध हो) आदि के बीच स्विच करने पर अलग-अलग अलर्ट टोन बजाते हैं। Beats के लिए ऑडियो क्यू का वॉल्यूम ऐडजस्ट करें देखें।
ऐक्सेसिबिलिटी सेटिंग्ज़ बदलें
अपने Beats को सेटअप करने के बाद, आप ऐक्सेसिबिलिटी सेटिंग्ज़ को ऐडजस्ट कर सकते हैं।
इनमें से कोई भी फ़ीचर चुनें :