Android के लिए Beats ऐप में दो Beats Pill स्पीकर के साथ एक ऐम्प्लिफ़ाय या स्टीरियो समूह बनाएँ
अधिक इमर्सिव साउंड चाहते हैं, तो दूसरा Beats Pill स्पीकर जोड़ने के लिए Beats ऐप का उपयोग करें। या संगीत के बेहतरीन अनुभव के लिए दोनों Beats Pill स्पीकर को दाएँ और बाएँ आउटपुट से चलाएँ।
नोट : यदि आप Beats Pill+ स्पीकर का उपयोग कर रहे हैं, तो Apple सहायता आलेख अपने Beats Pill और अपने Beats Pill+ पर ऐम्प्लिफ़ाय मोड और स्टीरियो मोड का उपयोग करें देखें।

ऐम्प्लिफ़ाय या स्टीरियो समूह बनाने के लिए दूसरा Beats Pill स्पीकर जोड़ें
समूह बनाने से पहले यह निश्चित कर लें कि पहला Beats Pill स्पीकर चालू हो और आपके Android डिवाइस से कनेक्टेड हो।
Beats ऐप
पर जाएँ, Beats Pill डिवाइस स्क्रीन दिखाएँ, फिर स्पीकर जोड़ें पर टैप करें ।सुनिश्चित करें कि दूसरा Beats Pill स्पीकर चालू है।
दोनों स्पीकरों के शीर्ष पर स्थित सेंटर बटन
को दबाकर रखें, फिर स्पीकरों को पास-पास लाएँ।
दोनों स्पीकरों पर नीली लाइट चमकती है। जब दूसरा स्पीकर जोड़ा जाता है, तो एक टोन बजती है और एक ऐम्प्लिफ़ाय समूह बनाया जाता है। ऐम्प्लिफ़ाय मोड में, दोनों स्पीकर से एक ही ऑडियो चलता है।
स्टीरियो समूह बनाने के लिए
पर टैप करें। स्टीरियो मोड में, बायाँ ऑडियो चैनल एक स्पीकर से चलता है और दायाँ ऑडियो चैनल दूसरे स्पीकर से चलता है।ऐम्प्लिफ़ाय मोड पर वापस जाने के लिए, ऐम्प्लिफ़ाय
पर टैप करें।नोट : यदि आप संगीत बजा रहे हैं, तो समूह बनाए जाने तक प्लेबैक पॉज़ किया जा सकता है।
ऐम्प्लिफ़ाय या स्टेरियो समूह के Beats Pill स्पीकर का वॉल्यूम ऐडजस्ट करें
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
किसी भी स्पीकर पर वॉल्यूम कम करें बटन
या वॉल्यूम बढ़ाएँ बटन
दबाएँ।
अपने पेयर किए गए Android डिवाइस के वॉल्यूम बटन या अपने संगीत ऐप में ऑनस्क्रीन वॉल्यूम नियंत्रणों का उपयोग करें।
Beats Pill स्पीकर के बीच स्टेरियो समूह के ऑडियो चैनल स्विच करें
Beats ऐप
पर जाएँ, फिर स्पीकर की डिवाइस स्क्रीन में पर टैप करें।दाएँ चैनल को बजाने वाले Beats Pill स्पीकर द्वारा अब बायाँ चैनल बजाया जाएगा और यह प्रक्रिया इसके विपरीत भी की जाएगी।
Beats Pill ऐम्प्लिफ़ाय या स्टेरियो समूह को अक्षम करें
Beats ऐप में स्पीकर की डिवाइस स्क्रीन में सभी हटाएँ
पर टैप करें।स्पीकर और शेयरिंग अलर्ट हटाएँ में, हटाएँ पर टैप करें।
आउटपुट युग्मित किए गए पहले स्पीकर वापस आ जाता है।
आप एक ही समय पर ऐम्प्लिफ़ाय मोड और स्टेरियो मोड का उपयोग नहीं कर सकते हैं।