अपने Beats इयरफ़ोन, हेडफ़ोन या स्पीकर का नाम बदलें
अपने iPhone, iPad, Mac या Android डिवाइस का उपयोग करके, अपने Beats को ऐसे नाम देना आसान है जो आपकी शैली को दर्शाते हों। जब आप एक से अधिक डिवाइस पर एक ही Apple खाते में साइन इन होते हैं, तो आपके सभी Apple डिवाइस पर नया नाम अपडेट हो जाता है।
Apple डिवाइस पर अपने Beats का नाम बदलें
अपने Beats लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके iPhone, iPad या Mac से कनेक्टेड हैं।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
iPhone या iPad: सेटिंग्ज़ पर जाएँ
, फिर स्क्रीन के शीर्ष के पास अपने Beats के नाम पर टैप करें। वर्तमान नाम पर टैप करें, नया नाम दर्ज करें, फिर पूर्ण पर टैप करें।
Mac: Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में अपने Beats के नाम पर क्लिक करें, फिर नया नाम दर्ज करें।
Android डिवाइस पर अपने Beats का नाम बदलें
आप अपने Beats को कोई कस्टम नाम दे सकते हैं या Beats ऐप से कुछ आकर्षक डिवाइस के नाम का सुझाव ले सकते हैं।
Beats ऐप पर जाएँ
। (यदि आपके Beats डिवाइस की स्क्रीन नहीं दिखती है, तो पर टैप करें, फिर मेरे Beats पर टैप करें।)नाम बदलें पर टैप करें, निम्न में से कोई एक काम करें :
कस्टम नाम दर्ज करें : वर्तमान नाम डिलीट करें, फिर नया नाम दर्ज करें।
Beats ऐप से नाम का सुझाव पाएँ : “नाम जनरेट करें” पर टैप करें। अपना पसंदीदा नाम मिलने तक टैप करते रहें।
अपने Beats डिवाइस को सही नाम देने के बाद, सहेजें पर टैप करें (या Android डिवाइस के कीबोर्ड पर पूर्ण पर टैप करें)।
नोट : जब तक आप अपने Beats को डिवाइस के साथ दोबारा पेयर नहीं करते हैं, तब तक हो सकता है कि नया नाम आपके Android डिवाइस की Bluetooth सेटिंग में दिखाई न दे।