Beats और iPhone या iPad के साथ लाइव लिसन का उपयोग करें
जब आप iPhone या iPad पर समर्थित Beats का उपयोग करते हैं, तो आप लाइव लिसन के साथ ध्वनि को ऐम्प्लिफ़ाई कर सकते हैं। अपने iPhone या iPad को उस चीज़ के पास रखें जिसे आप सुनना चाहते हैं, फिर अपने Beats के माध्यम से सुनें। इससे आपको कुछ स्थितियों में बेहतर सुनने में मदद मिल सकती है - उदाहरण के लिए, शोर भरे वातावरण में बातचीत करते समय।
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने कंट्रोल सेंटर में हियरिंग जोड़ा है।
अपने Beats लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके iPhone या iPad से कनेक्टेड हैं।
अपने iPhone या iPad पर कंट्रोल सेंटर खोलें,
पर टैप करें, फिर
पर टैप करें।
अपने iPhone या iPad को ध्वनि सोर्स के पास रखें।
नुस्ख़ा : ऑडियो का लाइव ट्रांसक्रिप्शन दिखाने के लिए कंट्रोल सेंटर में लाइव लिसन पर टैप करें।