अपने Beats का सीरियल नंबर देखें
अपना Beats सीरियल नंबर खोजने के कई तरीक़े हैं :
अपने iPhone, iPad या Mac का उपयोग करने पर
अपने Beats लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके iPhone, iPad या Mac से कनेक्टेड हैं।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
iPhone या iPad: सेटिंग्ज़ पर जाएँ
, फिर स्क्रीन के शीर्ष के पास अपने Beats के नाम पर टैप करें।
Mac: Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में अपने Beats के नाम पर क्लिक करें।Beats Fit Pro, Powerbeats Pro 2, Beats Solo Buds, or Beats Studio Buds + के लिए, प्रदर्शित सीरियल नंबर चार्जिंग केस के लिए विशिष्ट है। बाएँ इयरबड के लिए विशिष्ट सीरियल नंबर प्रदर्शित करने के लिए सीरियल नंबर पर टैप करें; दाएँ इयरबड के लिए विशिष्ट सीरियल नंबर प्रदर्शित करने के लिए फिर से टैप करें।
Android के लिए Beats ऐप का उपयोग करने पर
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने अपना डिवाइस Android के लिए Beats ऐप से जोड़ लिया है।
अपने Beats Flex लगाएँ, फिर सुनिश्चित करें कि वे आपके Android डिवाइस से कनेक्टेड हैं।
Beats ऐप
पर जाएँ, नीचे स्क्रोल करके “हुड के नीचे” तक जाएँ, फिर डिवाइस स्क्रीन पर सीरियल नंबर देखें।Beats Fit Pro, Powerbeats Pro 2, Beats Solo Buds, or Beats Studio Buds + के लिए, प्रदर्शित सीरियल नंबर चार्जिंग केस के लिए विशिष्ट है। बाएँ इयरबड के लिए विशिष्ट सीरियल नंबर प्रदर्शित करने के लिए सीरियल नंबर पर टैप करें; दाएँ इयरबड के लिए विशिष्ट सीरियल नंबर प्रदर्शित करने के लिए फिर से टैप करें।
आपके Beats हेडफ़ोन, इयरफ़ोन या स्पीकर पर
नुस्ख़ा : Beats पर सीरियल नंबर और अन्य प्रिंट की गई जानकारी बहुत छोटी है। आप टेक्स्ट को ज़ूम इन करने के लिए अपने iPhone का उपयोग आवर्धक ग्लास की तरह कर सकते हैं। iPhone यूज़र गाइड में iPhone को आवर्धक ग्लास की तरह उपयोग करें देखें।
Beats Fit Pro या Powerbeats Pro 2: चार्जिंग केस के अंदर सीरियल नंबर देखें।
Beats Flex: दाईं ओर कंट्रोल मॉड्यूल पर सीरियल नंबर देखें।
Beats Pill: अपने स्पीकर के नीचे सीरियल नंबर देखें।
Beats Solo 4 या Beats Studio Pro: अपने हेडबैंड को खोलें और दाएँ इयरकप के ऊपर स्लाइडर पर सीरियल नंबर देखें।
Beats Solo Buds: चार्जिंग केस के अंदर सीरियल नंबर देखें। यदि आपके पास पारदर्शी केस है, तो केस के नीचे सीरियल नंबर देखें।
Beats Studio Buds + : चार्जिंग केस के अंदर सीरियल नंबर देखें। यदि आपके पास पारदर्शी केस है, तो केस के पीछे सीरियल नंबर देखें।
Beats Fit Pro, Powerbeats Pro 2, Beats Solo Buds या Beats Studio Buds + पर बाएँ और दाएँ इयरबड में विशेष सीरियल नंबर भी होता है।
नोट : आप अपना Beats सीरियल नंबर मूल पैकेजिंग पर बारकोड के पास या मूल उत्पाद रसीद या इनवॉइस पर भी देख सकते हैं।