Beats रीसेट करें
यदि आपके Beats में ध्वनि, पेयरिंग या चार्जिंग संबंधी समस्याएँ हैं, तो पहले सुनिश्चित करें कि जिस डिवाइस के साथ उन्हें पेयर किया गया है वह अप-टू-डेट है। फिर उन्हें रीसेट करने की कोशिश करें। (Sometimes our robot friends just need a reboot.)
Beats Fit Pro रीसेट करें

दोनों इयरबड्स को चार्जिंग केस में रखें और केस को खुला छोड़ दें।
सिस्टम बटन को 15 सेकंड तक दबाकर रखें (जब तक कि लाइट लाल और सफ़ेद न चमकने लगे), फिर बटन छोड़ दें।
Beats Flex रीसेट करें

बाईं ओर कंट्रोल मॉड्यूल पर वॉल्यूम बटन और दाईं ओर कंट्रोल मॉड्यूल पर पावर बटन को 15 सेकंड तक दबाकर रखें (जब तक कि लाइट चमक न जाए), फिर बटन छोड़ दें।
Beats Solo 4 रीसेट करें

वॉल्यूम कम करें बटन (बाएँ इयरकप पर) और पावर बटन (दाएँ इयरकप पर) को 10 सेकंड तक दबाकर रखें।
जब लाइट लाल और सफ़ेद चमकने लगे, तो बटन छोड़ दें।
Beats Solo Buds रीसेट करें
दोनों इयरबड्स को चार्जिंग केस में रखें और केस को खुला छोड़ दें।
दोनों इयरबड्स पर
लोगो के ऊपर बटन को कम से कम 10 सेकंड तक दबाकर रखें।
Beats Studio Buds + रीसेट करें
दोनों इयरबड्स को चार्जिंग केस में रखें और केस को खुला छोड़ दें।
केस पर सिस्टम बटन को 15 सेकंड तक दबाकर रखें (जब तक कि लाइट लाल और सफ़ेद न चमकने लगे), फिर बटन छोड़ दें।
Beats Studio Pro रीसेट करें

दाएँ इयरकप पर, सिस्टम बटन को 10 सेकंड तक दबाकर रखें, फिर बटन छोड़ दें।
सभी पाँचों लाइटें सफ़ेद चमकती हैं, फिर एक लाइट लाल चमकती है - यह क्रम तीन बार होता है। रीसेट होने के बाद, Beats Studio Pro ऑटोमैटिकली चालू हो जाएगा।
Powerbeats Pro 2 रीसेट करें
दोनों इयरबड्स को चार्जिंग केस में रखें और केस को खुला छोड़ दें।
केस पर सिस्टम बटन को 15 सेकंड तक दबाकर रखें (जब तक कि लाइट लाल और सफ़ेद न चमकने लगे), फिर बटन छोड़ दें।
Beats Pill रीसेट करें
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
Beats Pill को रीसेट करें और अपनी सेटिंग्ज़ (पेयर किए गए डिवाइस और कोई भी कस्टम नाम) बनाए रखें : सेंटर बटन
को कम से कम 10 सेकंड तक दबाकर रखें।
Beats Pill और सेटिंग्ज़ रीसेट करें : सेंटर बटन
और वॉल्यूम कम करें बटन
को कम से कम 15 सेकंड तक दबाकर रखें।
जब आपका स्पीकर रीसेट हो जाता है और पेयर होने के लिए तैयार हो जाता है, तो पेयरिंग क्यू कुछ देर के लिए चलता है और लाइट सफ़ेद चमकती है।
यदि आपको अपने Beats को रीसेट करने में समस्या आ रही है, तो Apple सहायता से संपर्क करें।