Apple डिवाइस पर Beats के साथ Siri का उपयोग करें
जब Beats को iPhone, iPad, Mac या Apple Watch से कनेक्ट किया जाता है, तो आप Siri का उपयोग जानकारी खोजने, संगीत चलाने, आने वाले फ़ोन और FaceTime कॉल को स्वीकार या अस्वीकार करने, ऐप्स से सूचनाएँ घोषित करने आदि के लिए कर सकते हैं।
अपने डिवाइस पर Siri सेटअप करें
यदि आपके पास Powerbeats Pro 2 है, तो आप Siri को सक्रिय करने के लिए "Hey Siri" या "Siri" कह सकते हैं। अन्य Beats मॉडल के लिए आपको "Hey Siri" कहना आवश्यक है। Beats Flex, Beats Solo Buds और Beats Pill को Siri को सक्रिय करने के लिए ऑन-डिवाइस कंट्रोल का उपयोग करना आवश्यक है।
iPhone या iPad: सेटिंग
> Apple Intelligence और Siri
> “Siri से टाइप करके बात करें” पर जाएँ, फिर “Siri” या “Hey Siri” पर टैप करें।
Apple Watch: सेटिंग
> Siri पर जाएँ, “इसके लिए सुनें” पर टैप करें, फिर “Siri” या “Hey Siri” पर टैप करें।
Mac: Apple मेन्यू
> सिस्टम सेटिंग चुनें, साइडबार में Apple Intelligence और Siriपर क्लिक करें, Siri चालू करें, “इसके लिए सुनें” पॉपअप मेनू पर क्लिक करें, फिर “Siri” या “Hey Siri” चुनें।
नोट : कुछ देशों और क्षेत्रों में, हो सकता है कि आपके पास केवल “Hey Siri” का विकल्प हो।
कॉल या सूचनाएँ बताने के लिए Siri का उपयोग करें
आप Siri को समर्थित Beats डिवाइस के साथ इनकमिंग कॉल की घोषणा करने की अनुमति दे सकते हैं। जब आप अपने Beats को पहनते हैं और वे आपके iPhone, iPad या Apple Watch के साथ युग्मित होते हैं, तो समय-संवेदी सूचनाएँ भी ऑटोमैटिकली घोषित की जाती हैं। आप चुन सकते हैं कि आपको कौन से ऐप्स से सूचनाएँ प्राप्त होंगी और आप उन्हें कितनी बार प्राप्त करेंगे।
iPhone या iPad: सेटिंग
> Apple Intelligence और Siri
पर जाएँ, “कॉल की घोषणा करें” या “सूचनाओं की घोषणा करें” पर टैप करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
उदाहरण के लिए, यदि आप चाहते हैं कि Siri केवल तभी कॉल या सूचनाएँ घोषित करे जब आप Beats पहने हुए हों, तो केवल हेडफ़ोन चुनें।
Apple Watch: सेटिंग
> Siri पर जाएँ, फिर सेटिंग ऐडजस्ट करने के लिए “कॉल की घोषणा करें” चालू करें या “सूचनाओं की घोषणा करें” पर टैप करें।
जब आपको ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हो, तो आप सूचनाओं को सीमित कर सकते हैं। iPhone यूज़र गाइड में फ़ोकस सेटअप करें देखें।
नुस्ख़ा : अगर आपके पास Powerbeats Pro 2 है, तो आप Siri घोषणाओं का जवाब देने के लिए हेड जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Siri को अपनी आवाज़ से सक्रिय करें
आप समर्थित Beats मॉडल पर अपनी आवाज़ का उपयोग करके Siri को सक्रिय कर सकते हैं। Beats Flex, Beats Solo Buds और Beats Pill को Siri को सक्रिय करने के लिए ऑन-डिवाइस कंट्रोल का उपयोग करना आवश्यक है।
अपने Beats लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके Apple डिवाइस से कनेक्टेड हैं।
“Hey Siri” कहें और फिर अपना अनुरोध करें।
अपने Powerbeats Pro 2 से वर्कआउट शुरू करने के लिए Siri का उपयोग करें
अपने Powerbeats Pro 2 पहने होने पर आप अपने iPhone या Apple Watch पर फ़िटनेस ऐप में वर्कआउट शुरू करने के लिए Siri का उपयोग कर सकते हैं।
फ़िटनेस ऐप वर्कआउट के दौरान, Powerbeats Pro 2 में मौजूद हृदय गति सेंसर आपके फ़िटनेस मेट्रिक्स को ट्रैक करते हैं जिनमें हृदय गति, गति, दूरी, वॉकिंग और रनिंग वर्कआउट के लिए क़दम और आपके द्वारा व्यय की गईं कैलोरी शामिल हैं।
अपने Powerbeats Pro 2 पहनें और सुनिश्चित करें कि वे आपके डिवाइस से कनेक्टेड हैं
निम्न में से कोई भी करें :
“Siri” या “Hey Siri” कहें
किसी भी इयरबड पर
दबाकर रखें।
जब आप चाइम सुनते हैं, तब ऐसा कुछ कहें, “Start a 30-minute outdoor run in [workout app name].”
आप अपने iPhone या Apple Watch पर फ़िटनेस ऐप में भी वर्कआउट शुरू कर सकते हैं। iPhone यूज़र गाइड में फ़िटनेस में वर्कआउट शुरू करें देखें।
अपने Powerbeats Pro 2 की मदद से फ़िटनेस, तृतीय पक्ष ऐप्स या संगत उपकरण के साथ वर्कआउट करने के बारे में अधिक जानने के लिए Powerbeats Pro 2 की मदद से अपनी हृदय गति मॉनिटर करें देखें।
अपने इयरफ़ोन पर बटन से Siri को सक्रिय करने के लिए अपनी सेटिंग्ज़ बदलें
डिफ़ॉल्ट रूप से, जब आप अपने बाएँ या दाएँ इयरबड पर “b” बटन को दबाकर रखते हैं, तो समर्थित Beats इयरफ़ोन ऐक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और ट्रांसपरेंसी मोड के बीच स्विच करते हैं। आप दबाए रखने की क्रिया बदल सकते हैं ताकि एक इयरबड के इस्तेमाल से लिसनिंग मोड के बीच स्विच किया जा सके और दूसरे इयरबड से Siri को सक्रिय किया जा सके।
अपने Beats लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके iPhone, iPad या Mac से कनेक्टेड हैं।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
iPhone या iPad: सेटिंग
पर जाएँ, फिर स्क्रीन के शीर्ष पर अपने Beats के नाम पर टैप करें। बाएँ या दाएँ टैप करें (या दबाए रखें, फिर “बायाँ इयरबड” या “दायाँ इयरबड” पर टैप करें), फिर Siri चुनें।
Mac: Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में अपने Beats पर क्लिक करें। L या R पॉप-अप मेन्यू (“दबाए रखें” के आगे) पर क्लिक करें, फिर Siri चुनें।
अपने हेडफ़ोन, इयरफ़ोन या स्पीकर पर बटन से Siri को सक्रिय करें
अपने Beats लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके Apple डिवाइस से कनेक्टेड हैं।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
Beats इयरफ़ोन : Beats बटन के साथ Siri ऐक्टिवेशन सेटअप करने के लिए पिछले कार्य में दिए गए निर्देशों का पालन करें। “b” बटन
को दबाकर रखें जो आपने Siri को असाइन किया है या
लोगो के ऊपर बटन दबाकर रखें जो आपने Siri (Beats Solo Buds या Beats Studio Buds + पर) को असाइन किया है, चाइम की ध्वनि आने तक प्रतीक्षा करें, फिर अपना अनुरोध करें।
Beats Flex: बाएँ कंट्रोल मॉड्यूल पर बटन को दबाकर रखें, घंटी की आवाज़ की प्रतीक्षा करें, फिर अपना अनुरोध करें।
Beats हेडफ़ोन : बाएँ इयरकप पर “b” बटन
को दबाकर रखें, घंटी बजने की प्रतीक्षा करें, फिर अपना अनुरोध करें।
Beats Pill: पावर बटन को दो बार दबाएँ, घंटी बजने की प्रतीक्षा करें, फिर अपना अनुरोध करें।
नोट : यदि आपके पास Powerbeats Pro 2 है, तो आप Siri को सक्रिय करने के लिए "Hey Siri" या "Siri" कह सकते हैं। अन्य Beats मॉडल के लिए आपको "Hey Siri" कहना आवश्यक है। Beats Flex, Beats Solo Buds और Beats Pill को Siri को सक्रिय करने के लिए ऑन-डिवाइस कंट्रोल का उपयोग करना आवश्यक है।
Siri सभी क्षेत्रों और भाषाओं में उपलब्ध नहीं है। Apple वेबसाइट पर iOS और iPadOS फ़ीचर उपलब्धता देखें।