Beats पर बैकग्राउंड ध्वनियाँ चलाएँ
जब आप iPhone, iPad या Mac के साथ समर्थित Beats का उपयोग करते हैं, तो आप अनचाहे इनवायरन्मेंटल शोर को छिपाने के लिए शांत बैकग्राउंड ध्वनियाँ चला सकते हैं, जैसे समुद्र या बारिश और ध्यान भटकाने वाली चीज़ों को कम करने में मदद कर सकते हैं ताकि आप फ़ोकस कर सकें या आराम कर सकें।

iPhone या iPad पर कंट्रोल सेंटर का उपयोग करके अपने Beats पर बैकग्राउंड ध्वनियाँ चलाएँ
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने कंट्रोल सेंटर में हियरिंग जोड़ा है।
अपने Beats लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके iPhone या iPad से कनेक्टेड हैं।
अपने iPhone या iPad पर कंट्रोल सेंटर खोलें, स्क्रीन को टंच और होल्ड करें, “कंट्रोल जोड़ें” पर टैप करें, हियरिंग ऐक्सेसिबिलिटी तक नीचे स्क्रोल करें, फिर
पर टैप करें।
हियरिंग को कंट्रोल सेंटर में जोड़ा जाता है।
कंट्रोल सेंटर खोलें, फिर
पर टैप करें।
निम्न में से कोई भी करें :
बैकग्राउंड ध्वनियाँ चालू या बंद करें :
पर टैप करें।
वॉल्यूम ऐडजस्ट करें या अन्य ध्वनि चुनें : “बैकग्राउंड ध्वनियाँ” पर टैप करें, फिर वॉल्यूम स्लाइडर ऐडजस्ट करें या किसी ध्वनि पर टैप करें।
iPhone या iPad पर सेटिंग का उपयोग करके अपने Beats पर बैकग्राउंड ध्वनियाँ चलाएँ
अपने Beats लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके iPhone, iPad या Mac से कनेक्टेड हैं।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
iPhone या iPad: सेटिंग
> ऐक्सेसिबिलिटी > ऑडियो और विज़ुअल > “बैकग्राउंड ध्वनियाँ” पर जाएँ, फिर “बैकग्राउंड ध्वनियाँ” चालू करें।
Mac: Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटीपर क्लिक करें। ऑडियो पर क्लिक करें, फिर बैकग्राउंड ध्वनियाँ चालू करें।
निम्नलिखित में से कोई भी सेट करें :
ध्वनि : कोई ध्वनि चुनें; ऑडियो फ़ाइल आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगी।
वॉल्यूम : स्लाइडर को ड्रैग करें।
मीडिया चलने के दौरान इस्तेमाल करें (केवल iPhone, iPad): जब आपका डिवाइस संगीत या अन्य मीडिया चला रहा हो, तो बैकग्राउंड ध्वनि का वॉल्यूम ऐडजस्ट करें।
इक्वलाइज़र : यह सेटिंग चालू या बंद करें, फिर अपने विकल्प चुनें।
टाइमर लगाकर ध्वनियाँ रोकें : यह सेटिंग चालू या बंद करें, फिर अपने विकल्प चुनें।
जब आपके Mac का उपयोग नहीं हो रहा हो, तब बैकग्राउंड ध्वनियाँ बंद करें (केवल Mac) : सेटिंग को चालू या बंद करें।
आप कंट्रोल सेंटर से बैकग्राउंड ध्वनियाँ भी चला सकते हैं।