अपने Beats Solo Buds का उपयोग करें
जब आप अपना Beats Solo Buds पहनते हैं, तो आप चलाने, पॉज़ करने, वॉल्यूम ऐडजस्ट करने, फ़ोन कॉल का जवाब देने, Siri का उपयोग करने आदि के लिए कंट्रोल का उपयोग कर सकते हैं।

जब आप Beats Solo Buds को चार्जिंग केस से बाहर निकालते हैं, तो वे चालू हो जाते हैं और उपयोग के लिए तैयार हो जाते हैं।
Beats Solo Buds चार्ज करें
अपने Apple या Android डिवाइस के साथ Beats Solo Buds पेयर करें
Beats पेयर करें देखें।
Beats Solo Buds पर ऑडियो चलाएँ
अपने Beats Solo Buds लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके Apple या Android डिवाइस से कनेक्टेड हैं।
किसी ऑडियो ऐप पर जाएँ, फिर कुछ चलाएँ—उदाहरण के लिए, संगीत ऐप
में कोई गीत या पॉडकास्ट ऐप
में कोई एपिसोड ।
किसी भी इयरबड का उपयोग करके निम्न में से कोई भी कार्य करें :
ऑडियो चलाएँ और पॉज़ करें :
लोगो के ऊपर बटन दबाएँ। प्लेबैक फिर से चलाने के लिए उसे दोबारा दबाएँ।
अगला ट्रैक चलाएँ :
लोगो के ऊपर दो बार बटन दबाएँ।
पिछला ट्रैक चलाएँ :
लोगो के ऊपर तीन बार बटन दबाएँ।
Beats Solo Buds पर वॉल्यूम बदलें
निम्नलिखत में से कोई एक काम करें :
iPhone या iPad: “Hey Siri” कहें, फिर जब आपको घंटी की आवाज़ सुनाई दे, तो कुछ ऐसा कहें ”वॉल्यूम कम करें।” आप वॉल्यूम स्लाइडर को कंट्रोल सेंटर में भी ड्रैग कर सकते हैं या अपने ऑडियो ऐप में वॉल्यूम कंट्रोल या अपने iPhone या iPad पर वॉल्यूम बटन का उपयोग कर सकते हैं।
Android डिवाइस : अपने Google Assistant (या अन्य वॉइस सहायक) का उपयोग करके कुछ ऐसा कहें, जैसे “वॉल्यूम कम करें।” आप अपने ऑडियो ऐप में वॉल्यूम कंट्रोल या अपने Android डिवाइस पर वॉल्यूम बटन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सर्वोत्तम अनुभव के लिए, सुनिश्चित करें कि आपने iPhone या iPad पर Siri सेटअप किया है या अपने Android डिवाइस पर अपना वॉइस सहायक सेटअप किया है।
Beats Solo Buds पर कॉल करें या कॉल का जवाब दें
किसी भी इयरबड का उपयोग करके निम्न में से कोई भी कार्य करें :
Siri या किसी अन्य वॉइस सहायक का उपयोग करके कॉल करें : पक्का करें कि आपने Siri को सेटअप कर लिया है।
लोगो के ऊपर बटन को दबाकर रखें, फिर आपको चाइम की आवाज़ सुनाई देने पर कुछ ऐसा कहें “एलिज़ा के मोबाइल पर कॉल करो।”
कॉल का जवाब दें या कॉल समाप्त करें : जब आपको कॉल आए, तो
लोगो के ऊपर बटन दबाएँ। कॉल समाप्त करने के लिए बटन को दो बार दबाएँ।
दूसरी इनकमिंग कॉल का जवाब दें और पहली कॉल को होल्ड पर रखें या दो सक्रिय कॉल के बीच स्विच करें :
लोगो के ऊपर बटन दबाएँ।
इनकमिंग कॉल ख़ारिज करें :
लोगो के ऊपर दो बार बटन दबाएँ।
माइक्रोफ़ोन म्यूट या अनम्यूट करें : कॉल के दौरान
लोगो के ऊपर बटन दबाएँ। अनम्यूट करने के लिए उसे दोबारा दबाएँ।
Beats Solo Buds पर कॉल समाप्त करें, म्यूट/अनम्यूट और दबाकर रखें क्रियाओं को कस्टमाइज़ करने के लिए अपने Beats पर कंट्रोल कस्टमाइज़ करें देखें।
Beats Solo Buds पर Siri से बात करें
Siri सेटअप करें (अगर आपने पहले ऐसा नहीं किया है)।
निम्न में से कोई भी करें :
“Hey Siri” कहें
किसी भी इयरबड पर
लोगो के ऊपर बटन को दबाकर रखें।
जब आपको चाइम की आवाज़ आए, तब अनुरोध करें।
जानें कि Siri को सक्रिय करने के लिए अपनी सेटिंग्ज़ कैसे बदलें या अपने Beats पर कॉल या सूचना की घोषणा करने के लिए Siri का उपयोग कैसे करें।