Beats पेयर करें
संगीत, फिल्में, संदेश सुनने और संगत डिवाइस के साथ फ़ोन कॉल और FaceTime कॉल करने और उनका जवाब देने के लिए Beats को iPhone, iPad, Apple Watch, Mac या Android डिवाइस के साथ पेयर करें।
जब आप अपने Beats को एक Apple डिवाइस (जैसे कि आपका iPhone) के साथ सेटअप करते हैं, तो आपके Beats ऑटोमैटिकली आपके अन्य डिवाइस से पेयर हो जाते हैं, जहाँ आप उसी Apple खाते में साइन इन होते हैं, इसलिए आप बस एक टैप से कनेक्ट कर सकते हैं।
जब आप अपने Beats को Android डिवाइस के साथ सेटअप करते हैं, तो आपके Beats ऑटोमैटिकली आपके अन्य डिवाइस से पेयर हो जाते हैं, जहाँ आप उसी Google खाते में साइन इन होते हैं।
iPhone या iPad के साथ Beats पेयर करें
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस में iOS या iPadOS का नवीनतम संस्करण इंस्टॉल किया हुआ है। पेयरिंग के दौरान आपका डिवाइस वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क से भी कनेक्टेड होना चाहिए या हो सकता है कि आपको Find My फ़ीचर का ऐक्सेस न मिले।
अपने iPhone या iPad पर, सेटिंग
> Bluetooth पर जाएँ, फिर सुनिश्चित करें कि Bluetooth® चालू है।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
Beats इयरफ़ोन : अपने इयरबड के साथ केस खोलें (या Beats Flex चालू करें), फिर इसे अपने iPhone या iPad के पास रखें।
Beats हेडफ़ोन या स्पीकर : अपने हेडफ़ोन या स्पीकर चालू करें और फिर उसे अपने iPhone या iPad के पास होल्ड करें।
सेटअप ऐनिमेशन दिखाई देने पर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
यदि आपको ऐनिमेशन दिखाई नहीं देता है—तो आप Beats को अपने डिवाइस के साथ मैनुअली पेयर कर सकते हैं।
अपने Beats को आपके iPhone या iPad से कनेक्ट करने के बाद, अगली बार जब आप उन्हें लगाएँगे, तो वे ऑटोमैटिकली कनेक्ट हो जाएँगे। आप Beats को अपने iPhone या iPad से ऑटोमैटिकली कनेक्ट होने से रोक सकते हैं.
Apple Watch के साथ Beats पेयर करें
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके Apple Watch में watchOS का नवीनतम संस्करण इंस्टॉल है।
अपनी Apple Watch पर सेटिंग ऐप
पर जाएँ, Bluetooth पर टैप करें, फिर सुनिश्चित करें कि Bluetooth चालू है।
कनेक्ट करने के लिए Bluetooth स्क्रीन पर अपने Beats पर टैप करें।
Mac के साथ Beats पेयर करें
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके Mac में macOS का नवीनतम संस्करण इंस्टॉल है।
अपने Mac पर Apple मेन्यू
> सिस्टम सेटिंग चुनें, फिर साइडबार में Bluetoothपर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : आप अपने Beats को जोड़ना आसान बनाने के लिए मेनू बार में Bluetooth सेटिंग्ज़ दिखा सकते हैं।
सुनिश्चित करें कि Bluetooth चालू है, फिर निम्न में से कोई एक कार्य करें :
Beats इयरफ़ोन : अपने इयरबड्स के साथ केस खोलें, इसे अपने Mac के पास में रखें, फिर सिस्टम बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक कि सफ़ेद लाइट न चमकने लगे। Beats Flex के लिए, दाईं ओर कंट्रोल मॉड्यूल पर पावर बटन दबाकर रखें।
Beats हेडफ़ोन या स्पीकर : अपने Beats को चालू करें, इसे अपने Mac के पास रखें, फिर अपने Beats को खोज मोड में रखें।
डिवाइसों की सूची में, अपने Beats चुनें, फिर कनेक्ट पर क्लिक करें।
अपने Beats को आपके Mac से कनेक्ट करने के बाद, अगली बार जब आप उन्हें लगाएँगे तो वे ऑटोमैटिकली कनेक्ट हो जाएँगे। आप Beats को Mac से ऑटोमैटिकली कनेक्ट होने से रोक सकते हैं।
Apple TV के साथ Beats पेयर करें
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके Apple TV में tvOS का नवीनतम संस्करण इंस्टॉल है।
अपने हेडफ़ोन या इयरफ़ोन चालू करें और लगाएँ। (Beats Flex के लिए, दाईं ओर कंट्रोल मॉड्यूल पर पावर बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक कि लाइट सफ़ेद न चमकने लगे।)
अपने Apple TV रिमोट पर, कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए
दबाकर रखें, फिर
चुनें।
Beats चुनें जिन्हें आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
जब आप Apple TV से हेडफ़ोन कनेक्ट करते हैं, तब अन्य प्रत्येक डिवाइस के स्पीकर बंद किए जाते हैं।
अपने Beats को Apple TV से कनेक्ट करने के बाद, अगली बार जब आप उन्हें लगाएँगे तो वे ऑटोमैटिकली कनेक्ट हो जाएँगे।
नुस्ख़ा : यदि आप Apple TV चालू होने पर और अपनी यूज़र प्रोफ़ाइल सक्रिय होने पर अपना Beats लगाते हैं, तो स्क्रीन पर एक अलर्ट दिखाई देता है जो आपको दबाकर अपने हेडफ़ोन कनेक्ट करने के लिए प्रेरित करता है। आप सेटिंग्ज़
में रिमोट और डिवाइस > Bluetooth पर जाकर और नज़दीकी AirPods सुझाएँ को बंद करके इस संकेत को अक्षम कर सकते हैं।
Beats इयरफ़ोन को Apple Vision Pro के साथ पेयर करें
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके Apple Vision Pro में visionOS का नवीनतम संस्करण इंस्टॉल है।
Apple Vision Pro पर, सेटिंग
> Bluetooth पर जाएँ।
अपने इयरबड्स के साथ केस खोलें, फिर सिस्टम बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक कि लाइट सफ़ेद न चमकने लगे।
Apple Vision Pro पर, मेरे डिवाइस सूची में अपने Beats इयरफ़ोन पर टैप करें।
Android डिवाइस के साथ Beats पेयर करें
Fast Pair का उपयोग करके समर्थित Beats को जल्दी से पेयर करें या Android सेटिंग में मैनुअली किसी भी Beats को पेयर करें। पेयरिंग के दौरान आपका डिवाइस वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क से भी कनेक्टेड होना चाहिए या हो सकता है कि आपको Android के Find Hub फ़ीचर का ऐक्सेस न मिले।
अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग्ज़ > कनेक्शन में सुनिश्चित करें कि Bluetooth चालू है।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
Beats इयरफ़ोन : अपने इयरबड्स के साथ केस खोलें, फिर इसे अपने डिवाइस के पास में रखें। Beats Flex के लिए, दाईं ओर कंट्रोल मॉड्यूल पर पावर बटन दबाकर रखें।
Beats हेडफ़ोन : अपने Beats को चालू करें, फिर उसे अपने डिवाइस के पास रखें।
Beats Pill स्पीकर : पावर बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक टोन सुनाई न दे और सफ़ेद लाइट न चमकने लगे।
आपके Android डिवाइस पर सेटअप ऐनिमेशन दिखाई देने पर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
यदि आपको ऐनिमेशन दिखाई नहीं देता है, तो इनमें से कोई एक काम करें :
Beats ऐप
पर जाएँ, मेन्यू बटन पर टैप करें , “अपना Beats कनेक्ट करें” पर टैप करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
Beats को अपने Apple डिवाइस, Android डिवाइस या अन्य Bluetooth-सक्षम डिवाइस के साथ मैनुअली पेयर करें
सुनिश्चित करें कि आपके Beats चालू हैं और आपके Apple डिवाइस, Android डिवाइस या अन्य Bluetooth-सक्षम डिवाइस (जैसे कि Windows-आधारित PC) के पास हैं।
इनमें से कोई एक काम करें :
Beats Fit Pro, Beats Studio Buds +, Powerbeats Fit या Powerbeats Pro 2: इयरबड्स को केस में रखें। केस को खोलते हुए, सिस्टम बटन को दबाकर रखें।
Beats Flex: दाईं ओर कंट्रोल मॉड्यूल पर पावर बटन दबाकर रखें।
Beats Solo 4: दाएँ इयरकप पर पावर बटन को दबाए रखें।
Beats Solo Buds: इयरबड्स को केस में रखें। केस को खुला रखते हुए, किसी भी इयरबड पर
लोगो के ऊपर बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक कि कोई टोन दोहराई न जाए।
Beats Studio Pro: दाएँ इयरकप पर सिस्टम बटन को दबाकर रखें।
Beats Pill: पावर बटन
को तब तक दबाकर रखें जब तक टोन दोहराई न जाए।
जब आपके Beats पर लाइट चमकती है (या Beats Solo Buds पर कोई टोन बजती है), तो वे पेयर होने के लिए तैयार होते हैं। Beats Pill भी एक पेयरिंग क्यू चलाया जाता है।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
iPhone या iPad: सेटिंग
> Bluetooth पर जाएँ। अगर आपके Beats कनेक्टेड नहीं हैं, तो डिवाइस की सूची में अपने Beats पर टैप करें।
Android डिवाइस : अपने Android डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > कनेक्शन > Bluetooth पर जाएँ। यदि आपके Beats कनेक्ट नहीं हैं, तो डिवाइस की सूची में अपने Beats पर टैप करें, फिर पेयर पर टैप करें।
Bluetooth-सक्षम डिवाइस : Bluetooth डिवाइस के लिए पेयरिंग निर्देशों का पालन करें।
अगर आपको अपने Beats को पेयर करने में समस्या आ रही है, तो Apple सहायता आलेख अगर आप अपने वायरलेस Beats उत्पाद से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं देखें।