चार्जिंग स्टेटस देखें
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके हेडफ़ोन, इयरफ़ोन या स्पीकर आपके जितना ही चार्ज हैं, iPhone, iPad, Mac या Android डिवाइस पर अपने Beats का बैटरी प्रतिशत जाँचें।
अपने iPhone या iPad पर Beats बैटरी स्तर की जाँच करें
सुनिश्चित करें कि आपके Beats चालू हैं और आपके iPhone या iPad से कनेक्ट हैं।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
Beats इयरफ़ोन : दोनों इयरबड्स को चार्जिंग केस में रखें और केस को खुला छोड़ दें, फिर केस को अपने iPhone या iPad के पास रखें।
इयरबड्स और केस के लिए बैटरी का स्तर स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है।
Beats इयरफ़ोन, हेडफ़ोन या स्पीकर : सेटिंग्ज़ पर जाएँ
, फिर अपने Beats के नाम पर टैप करें।
आप अपने Beats बैटरी स्तर की निगरानी iPhone या iPad पर विजेट का उपयोग करके या Mac पर विजेट का उपयोग करके भी कर सकते हैं।
नुस्ख़ा : आपकी iPhone या iPad स्क्रीन पर अपना बैटरी स्तर तेज़ी से देखने के लिए Beats Studio Pro या Beats Flex पर सिस्टम बटन या Beats Solo 4 पर पावर बटन को थोड़ी देर के लिए दबाएँ।
अपने Mac पर Beats बैटरी स्तर की जाँच करें
सुनिश्चित करें कि आपके Beats चालू हैं और आपके Mac से कनेक्ट हैं।
Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में Bluetoothपर क्लिक करें।
बैटरी स्तर मेरी डिवाइस सूची के शीर्ष पर प्रदर्शित होते हैं।
Android डिवाइस पर Beats बैटरी स्तर की जाँच करें
आप Android के लिए Beats ऐप में अपने हेडफ़ोन, इयरफ़ोन या स्पीकर के चार्ज स्तर को मॉनिटर कर सकते हैं।
सुनिश्चित करें कि आपने Beats ऐप इंस्टॉल कर लिया है और अपने हेडफ़ोन, इयरफ़ोन या स्पीकर को ऐप से कनेक्ट कर लिया है।
Android के लिए Beats ऐप में
पर टैप करें, फिर डिवाइस स्क्रीन को दिखाने के लिए मेरा Beats पर टैप करें।बैटरी का स्तर आपके Beats की इमेज के नीचे दिखाया गया है।
सूचनाएँ आपके Android डिवाइस की होम स्क्रीन पर आपके Beats डिवाइस का चार्ज लेवल दिखाती हैं। Beats ऐप खोलने के लिए सूचनाएँ पर टैप करें।
नोट : कुछ Android डिवाइस पर, आपको Android सेटिंग्ज़ > ऐप्स > Beats > बैटरी में बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग्ज़ को ऐडजस्ट करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आप चार्ज-स्तर की सूचनाएँ सेटअप करने में भी सक्षम हों। उस दस्तावेज़ को देखें जो आपके Android डिवाइस के साथ आता है।
आप अपने Android डिवाइस की होम स्क्रीन पर Beats ऐप विजेट भी जोड़ सकते हैं ताकि आपके हेडफ़ोन, इयरफ़ोन या स्पीकर के चार्ज स्तर की निगरानी की जाए।
Beats Pill बैटरी स्तर की जाँच करें
अपने Apple या Android डिवाइस पर Beats Pill चार्ज स्थिति की जाँच करने के अलावा, आप सीधे Beats Pill पर अपनी बैटरी का स्तर भी जाँच सकते हैं।
स्पीकर के शीर्ष पर स्थित पावर बटन को थोड़ी देर के लिए दबाएँ।
हरी लाइट का मतलब है कि Beats Pill में पावर है; लाल लाइट का मतलब है कि बैटरी कम है।