आपके सो जाने पर Powerbeats Pro 2 की मदद से ऑडियो पॉज़ करें
अगर आप अपने Powerbeats Pro 2 पर अपने iPhone, iPad, Mac या Apple TV से ऑडियो सुन रहे हैं, तो आपके सो जाने पर आप ऑडियो ऑटोमैटिकली पॉज़ करने का विकल्प चुन सकते हैं।
नोट : ऑडियो पॉज़ करने के फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने Powerbeats Pro 2 को नवीनतम फ़र्मवेयर संस्करण पर अपडेट करें।
अपने Powerbeats Pro 2 लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके डिवाइस से कनेक्टेड हैं।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
iPhone या iPad: सेटिंग ऐप
, पर जाएँ, स्क्रीन के शीर्ष के पास अपने Beats के नाम पर टैप करें, फिर “सोते समय मीडिया पॉज़ करें” चालू करें।Mac: Apple मेन्यू
> सिस्टम सेटिंग चुनें, साइडबार में अपने Beats के नाम पर क्लिक करें (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है), फिर “मेरे सो जाने पर मीडिया पॉज़ करें” चालू करें।
Apple TV: कंट्रोल सेंटर खोलें, अपने Beats चुनें, फिर “मेरे सो जाने पर मीडिया पॉज़ करें” चालू करें।