iPhone, iPad या Mac पर Beats के लिए हेडफ़ोन सुविधा सेट करें
जब आप iPhone, iPad या Mac के साथ समर्थित Beats का उपयोग करते हैं, तो आप अपनी सुनने की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने Beats के लिए ऐक्सेसिबिलिटी सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं। संगीत, फ़िल्में, फ़ोन कॉल और पॉडकास्ट को अधिक स्पष्ट और स्पष्ट बनाने के लिए धीमी ध्वनियों को ऐम्प्लिफ़ाय करें और कुछ फ़्रीक्वेंसी को ऐडजस्ट करें।
iPhone या iPad पर हेडफ़ोन की सुविधा सेट करें
अपने iPhone या iPad पर, सेटिंग्ज़
> ऐक्सेसिबिलिटी > ऑडियो और विज़ुअल > हेडफ़ोन सुविधा पर जाएँ, फिर हेडफ़ोन सुविधा चालू करें।
कस्टम ऑडियो सेटअप पर टैप करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें। या इनमें से कोई मैनुअली सेट करें :
इसके लिए ऑडियो ट्यून करें : संतुलित टोन, वोकल रेंज या ब्राइटनेस चुनें।
लेवल : सॉफ़्ट ध्वनियों का हल्का, मध्यम या तेज़ ऐम्प्लिफ़िकेशन चुनें।
फ़ोन : फ़ोन कॉल पर ये ऑडियो सेटिंग्ज़ लागू करें।
मीडिया : मीडिया प्लेबैक पर ये ऑडियो सेटिंग्ज़ लागू करें।
अपनी ऑडियो सेटिंग का प्रीव्यू करने के लिए, सैंपल चलाएँ पर टैप करें।
Mac पर हेडफ़ोन सुविधाओं को सेट करें
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटीपर क्लिक करें।
ऑडियो पर क्लिक करें, अपनी बीट्स चुनें, फिर हेडफ़ोन सुविधा चालू करें।
कस्टम ऑडियो सेटअप पर क्लिक करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें। या इनमें से कोई मैनुअली सेट करें :
इसके लिए ऑडियो ट्यून करें : संतुलित टोन, वोकल रेंज या ब्राइटनेस चुनें।
ऑप्टिमाइज़ेशन : सॉफ़्ट ध्वनियों का हल्का, मध्यम या तेज़ ऐम्प्लिफ़िकेशन चुनें।
फ़ोन : फ़ोन कॉल पर ये ऑडियो सेटिंग्ज़ लागू करें।
मीडिया : मीडिया प्लेबैक पर ये ऑडियो सेटिंग्ज़ लागू करें।
अपनी ऑडियो सेटिंग का प्रीव्यू करने के लिए, सैंपल चलाएँ पर क्लिक करें।