Beats के लिए ऑडियो क्यू का वॉल्यूम ऐडजस्ट करें
आप अपने Beats Fit Pro and Powerbeats Pro 2 इयरफ़ोन द्वारा चलाए गए ऑडियो क्यूज़ के वॉल्यूम को ऐडजस्ट कर सकते हैं, जैसे कि जब आप उन्हें अपने कानों में लगाते हैं, कम बैटरी अलर्ट प्राप्त करते हैं या उन्हें डिस्कनेक्ट करते हैं। आप अपने Beats Pill पर ऑडियो संकेतों के वॉल्यूम को भी ऐडजस्ट कर सकते हैं, जैसे कि जब आप स्पीकर को चालू या बंद करते हैं या स्पीकर से कनेक्ट करते हैं।
अपने Beats लगाएँ (या अपना Beats Pill स्पीकर चालू करें) और सुनिश्चित करें कि वे आपके Apple डिवाइस से कनेक्टेड हैं।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
iPhone या iPad: सेटिंग्ज़
> ऐक्सेसिबिलिटी पर जाएँ, ऐक्सेसरी तक स्क्रोल करें, AirPods और Beats पर टैप करें, फिर अपने Beats चुनें।
Mac: Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें, ऑडियो पर क्लिक करें, फिर अपने Beats चुनें।
Apple Watch: सेटिंग्ज़
> ऐक्सेसिबिलिटी > Beats पर जाएँ, फिर अपने Beats चुनें।
Apple TV: सेटिंग्ज़
> ऐक्सेसिबिलिटी > AirPods और Beats पर जाएँ, फिर अपने Beats चुनें।
Android डिवाइस : Beats ऐप
पर जाएँ, पर टैप करें, फिर डिवाइस स्क्रीन दिखाने के लिए मेरा Beats पर टैप करें।
टोन वॉल्यूम ऐडजस्ट करें।
वैकल्पिक : Powerbeats Pro 2 के लिए “केस टोन सक्षम करें” चालू या बंद करें।