Android के लिए Beats ऐप से अपने डिवाइस का परिचय कराएँ
अपने हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन या स्पीकर प्रबंधित करने के लिए, पहले Beats ऐप में अपने समर्थित Beats डिवाइस जोड़ें।
नोट : Beats ऐप का उपयोग करने के लिए, सुनिश्चित करें कि Android सेटिंग्ज़ > कनेक्शन में Bluetooth® चालू है।
अपना डिवाइस Beats ऐप से जोड़ें
Beats ऐप खोलें, फिर Apple गोपनीयता नीति की शर्तें स्वीकार करने के लिए “सहमत” पर टैप करें।
सॉफ़्टवेयर लाइसेंस के समझौते के नीचे स्क्रोल करें, फिर शर्तें स्वीकार करने के लिए सहमत पर टैप करें।
स्थान ऐक्सेस के लिए किसी भी ऑनस्क्रीन निर्देश को फ़ॉलो करें।
शुरू करें पर टैप करें।
सूचनाओं, ऐनालिटिक्स या Bluetooth अनुमति के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
आप ऐप सेटिंग्ज़ स्क्रीन में ऐप का स्थान ऐक्सेस, सूचनाएँ और ऐनालिटिक्स बदल सकते हैं।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
अपना Beats डिवाइस चालू करें, डिवाइस को पेयरिंग मोड में रखें, फिर दिखाई देने वाली सूचना पर टैप करें।
नोट : आप Android सेटिंग्ज़ > ऐप्स > Beats > सूचनाएँ में ऐप सूचनाओं को चालू या बंद कर सकते हैं। Android के विभिन्न संस्करणों पर सूचनाओं की अनुमति देने के चरण भिन्न हो सकते हैं।
अपना Beats चुनें स्क्रीन में, अपने डिवाइस पर टैप करें, फिर अपने Beats डिवाइस की पावर चालू करने और जोड़ने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
यदि आवश्यक हो, तो Beats ऐप को आपके डिवाइस का ऐक्सेस देने के लिए “अनुमति दें” पर टैप करें।
यदि आपका डिवाइस Beats ऐप द्वारा पेयर नहीं होता है, तो कनेक्ट स्क्रीन प्रदर्शित होती है। Android सेटिंग्ज़ > Bluetooth खोलने के लिए “Bluetooth पर जाएँ” पर टैप करें, फिर उपलब्ध डिवाइस सूची में डिवाइस चुनें।
आपका डिवाइस कनेक्ट होने के बाद, डिवाइस स्क्रीन प्रदर्शित होती है।
आपका डिवाइस Beats ऐप से पेयर रहने पर, जब भी चालू होता है और आपके Android फ़ोन की रेंज में होता है, तो डिवाइस ऑनस्क्रीन प्रदर्शित होता है।
यदि Beats ऐप आपके डिवाइस से कनेक्ट नहीं हो पाता है
Android के लिए Beats ऐप में, कनेक्ट करने में सहायता पर टैप करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
अन्य Beats डिवाइस को ऐप से जोड़ें
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
अपना Beats डिवाइस चालू करें, डिवाइस को पेयरिंग मोड में रखें, फिर दिखाई देने वाली सूचना पर टैप करें।
Android के लिए Beats ऐप में, पर टैप करें, नया Beats जोड़ें पर टैप करें, अपना Beats चुनें स्क्रीन में अपने डिवाइस पर टैप करें, फिर अपने Beats डिवाइस की पावर चालू करने और कनेक्ट करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
नोट : यदि आपका डिवाइस Beats ऐप द्वारा पेयर नहीं होता है, तो कनेक्ट स्क्रीन प्रदर्शित होती है। Android Bluetooth सेटिंग्ज़ खोलने के लिए “Bluetooth पर जाएँ” पर टैप करें, फिर “उपलब्ध डिवाइस“ सूची में डिवाइस चुनें।
आपका डिवाइस Beats ऐप से पेयर रहने पर, जब भी चालू होता है और आपके Android फ़ोन की रेंज में होता है, तो डिवाइस ऑनस्क्रीन प्रदर्शित होता है।