Apple TV 4K पर स्क्रीन सेवर सक्रिय करें या बदलें
जब Apple TV 4K निष्क्रिय होता है, तब आप शानदार ऐरियल वीडियो देख सकते हैं, अपने पसंदीदा लोग, जगह, पालतू जानवर और यादें देख सकते हैं या स्नूपी और वुडस्टॉक देख सकते हैं।
आप सेटिंग्ज़ में जाकर मौजूदा चयन सेट कर सकते हैं या जब स्क्रीन सेवर सक्रिय हो, तो बीच में ही किसी अन्य स्क्रीन सेवर पर स्विच कर सकते हैं।
मौजूदा स्क्रीन सेवर के सक्रिय न रहने पर इसे बदलना
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।स्क्रीन सेवर > मौजूदा चयन पर जाएँ, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
ऐरियल : दुनिया भर की शानदार जगहों के और पानी के भीतर और अंतरिक्ष से शूट किए गए मनमोहक वीडियो। ऐरियल स्क्रीन सेवर सेट अप करना देखें।
यादें और स्लाइडशो : iCloud फ़ोटो लाइब्रेरी में मौजूद अपनी यादें और स्लाइडशो देखें। अपनी तस्वीरों से स्क्रीन सेवर बनाना देखें।
पोर्ट्रेट (Apple TV 4K दूसरी और उसके बाद की पीढ़ी) : व्यू क्लॉक आपकी बेहतरीन फ़ोटग्राफ़ी फ़ीचर करती है। पोर्ट्रेट स्क्रीन सेवर बनाना देखें।
स्नूपी (Apple TV 4K दूसरी और उसके बाद की पीढ़ी) : स्नूपी और वुडस्टॉक को आपकी स्क्रीन पर मस्ती करते हुए देखें।
स्क्रीन सेवर को मैन्युअली ऐक्टिवेट और कंट्रोल करना
आप स्क्रीन सेवर को मैन्युअली एक्टिवेट और कंट्रोल कर सकते हैं। जब स्क्रीन सेवर चालू हो, तो आप जो देख रहे हैं उसमें कुछ बदलाव करने के कुछ तरीक़े मौजूद हैं।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
Apple TV 4K की होम स्क्रीन पर : ऊपरी पंक्ति में सबसे बाईं ओर मौजूद ऐप आइकॉन पर नैविगेट करें, फिर
या
दबाएँ।ऐप में : स्क्रीन सेवर सक्रिय होने तक
या
को बार-बार दबाएँ।
स्क्रीन सेवर चालू होने पर, निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अन्य स्क्रीन सेवर श्रेणी पर स्विच करें (Apple TV 4K दूसरी और उसके बाद की पीढ़ी) : क्लिकपैड या टच सर्फ़ेस पर ऊपर स्वाइप करें या ऊपर दबाएँ, फिर आपको जिस श्रेणी में स्विच करना है उसे चुनें।
आप जो देख रहे हैं उसके बारे में अधिक जानकारी देखें : अधिक जानकारी (जैसे कि ऐरियल लोकेशन या आप कौन-सी यादें देख रहे हैं) देखने के लिए क्लिकपैड या टच सर्फ़ेस पर टैप करें।
स्किप करके अगले विज़ुअल पर जाएँ : क्लिकपैड या टच सर्फ़ेस पर दाईं ओर स्वाइप करें या क्लिकपैड रिंग (सिर्फ़ सिल्वर रिमोट के लिए) पर दाईं ओर दबाएं।
स्क्रीन सेवर को निष्क्रिय करने के लिए क्लिकपैड या टच सर्फ़ेस के बीच का हिस्सा दबाएँ।
यह ऐडजस्ट करने के लिए कि Apple TV 4K के कितनी देर निष्क्रिय रहने पर स्क्रीन सेवर ऑटोमैटिकली चालू होगा, Apple TV 4K पर स्क्रीन सेवर की सेटिंग ऐडजस्ट करें देखें।