Keynote

Mac पर Keynote प्रस्तुतीकरण सहेजें और उसे नाम दें
जब आप पहली बार कोई प्रस्तुति सहेजते हैं, तो आप उसे एक नाम देते हैं और उसे सहेजने का स्थान चुनते हैं—उदाहरण के लिए, अपने डेस्कटॉप पर या किसी फ़ोल्डर में। इसके बाद Keynote आपके काम करने के दौरान आपकी प्रस्तुति को ऑटोमैटिकली सहेजता है। आप किसी भी समय प्रस्तुति का नाम बदल सकते हैं या अलग नाम से उसकी नक़ल बना सकते हैं।
प्रस्तुति की कॉपी को किसी अन्य फ़ॉर्मैट (उदाहरण के लिए, Microsoft PowerPoint, PDF या Keynote ’09) में सहेजने के लिए आप उस फ़ॉर्मैट में प्रस्तुति की एक कॉपी बनाते हैं। यह जानने के लिए कि कैसे करें, PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें देखें।