Mac पर Keynote के साथ ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण पोस्ट करें
आप Medium, WordPress पर कोई प्रस्तुतीकरण पोस्ट कर सकते हैं ताकि पाठक ब्लॉग के अंतर्गत प्लेयर का उपयोग करके प्रस्तुतीकरण (उसके एनिमेशन और इंटरएक्टिव तत्वों के बिना) में क्लिक कर सकते हैं। आपके द्वारा Keynote के प्रस्तुतिकरण में किए गए कोई भी बदलाव ऑटोमैटिकली एम्बेडेड संस्करण में दिखाई देते हैं।
प्रस्तुतिकरण का पूर्ण संस्करण देखने के लिए, पाठक उसे Keynote में खोल सकते हैं, जहां वे संपादित भी कर सकते है यदि आपने संपादन (केवल देखने के बजाय) की अनुमति के लिए शेयरिंग अनुमतियों को सेट किया हो तो। ऐसी स्थिति में, दर्शकों द्वारा किए गए बदलाव भी एम्बेडेड प्रस्तुतिकरण में दिखाई दे सकते हैं।
किसी ब्लॉग पोस्ट में इंटरएक्टिव प्रस्तुतिकरण को शामिल करने के लिए, आपको प्रस्तुतिकरण शेयर करना होगा, फिर अपनी पोस्ट में उसकी को जोड़ना होगा।
किसी ब्लॉग में प्रस्तुतिकरण को पोस्ट करें
प्रस्तुतीकरण पोस्ट करने के लिए आपको अपने Apple ID में साइन इन रहना होगा और Keynote को iCloud Drive का उपयोग करने के लिए सेटअप करना होगा।
अपने Mac पर Keynote ऐप पर जाएँ।
Keynote में प्रस्तुतीकरण खुला होने पर टूलबार में पर क्लिक करें।
(यदि इस प्रस्तुतीकरण को पहले से शेयर किया जा रहा है, तो “सहयोग करें” बटन एक चेकमार्क या सहभागी होने वाले लोगों की संख्या प्रदर्शित करेगा।)
दिखाई देने वाले डायलॉग में विकल्प चुनें :
कौन ऐक्सेस सकता है: पहला पॉप अप मेनू क्लिक करें और “लिंक सहित कोई भी” चुनें।
अनुमति : दूसरे पॉप अप मेनू पर क्लिक करें और यदि आप नहीं चाहते कि आप जिन लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं वे प्रस्तुतिकरण में बदलाव कर सकें तो “केवल देखें” चुनें; अन्यथा, “बदलाव कर सकते हैं” चुनें।
नोट : पासवर्ड न जोड़ें। (यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपके द्वारा एम्बेड किया गया लिंक काम नहीं करेगा।)
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
यदि प्रस्तुतीकरण को पहले से शेयर नहीं किया गया है: “लिंक कॉपी करें” पर क्लिक करें, फिर शेयर बटन पर क्लिक करें।
“जब सहयोग आरंभ हो रहा है” संदेश बंद हो जाता है, तो आपके प्रस्तुतिकरण की लिंक को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी किया जाता है।
यदि प्रस्तुतीकरण को पहले से शेयर किया गया है: “लिंक भेजें” पर क्लिक करें, “लिंक कॉपी करें” पर क्लिक करें, फिर “जारी रखें” पर क्लिक करें।
आपके प्रस्तुतिकरण की लिंक को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी किया जाता है।
आपका ब्लॉग पोस्ट खुला होने पर किसी ऐसी नई पंक्ति पर सम्मिलन बिंदु रखने के लिए क्लिक करें जहाँ आप लिंक को दिखाना चाहते हैं, पोस्ट में लिंक को पेस्ट करने के लिए Command-V दबाएँ, फिर रिटर्न दबाएँ।
जब आप प्रकाशित करते हैं तो पोस्ट में प्लेयर दिखता है। दर्शक ब्लॉग में आपके प्रस्तुतीकरण पर क्लिक या टैप कर सकते हैं, या प्रस्तुतीकरण का पूर्ण इंटरेक्टिव संस्करण खोलने के लिए "Keynote में खोलें" बटन का उपयोग कर सकते हैं।