यदि कोई कॉलम, बार, लाइन, या क्षेत्र चार्ट बड़ी संख्या में डेटा बिंदुओं वाले किसी टेबल से हैं, तो Keynote का प्रदर्शन बेहतर करने के लिए चार्ट ऑटोमैटिकली प्रत्येक सीरीज़ के लिए एक प्रतिनिधिक नमूना दिखाता है। डाउनसैंपलिंग आपके टेबल में डेटा में बदलाव या उसे हटाती नहीं है, और केवल चार्ट में दिखाई देने वाले डाटा बिंदुओं में ही बदलाव करती है।
यदि आपका चार्ट डेटा डाउनसैंपल हो रहा है, तो जब आप फ़ॉर्मैट
साइडबार के चार्ट टैब में “बड़ा डेटा समूह” पर क्लिक करते हैं, तब एक संदेश दिखाई देता है।
यदि आप अपने चार्ट में निर्दिष्ट डेटा बिंदुओं को देखना चाहते हैं, आपको उससे छोटी टेबल या किसी बड़ी टेबल के छोटे डेटा चयन से चार्ट बनाना होगा।