Keynote

Mac पर Keynote में टेक्स्ट चिह्नांकित करें।
आप टेक्स्ट बॉक्स और आकृतियों में टेक्स्ट को चिह्नांकित कर सकते हैं। ये चिह्नांकन प्रिंट किए गए प्रस्तुतिकरण में दिखाई नहीं देते हैं।
जब किसी प्रस्तुतिकरण पर कई लोग काम कर रहे हों, तो प्रत्येक व्यक्ति के चिह्नांकन अलग-अलग रंग में प्रदर्शित होते हैं। यह जानने के लिए कि अपना रंग कैसे बदलें, लेखक नाम और टिप्पणी रंग सेट करें देखें।
नुस्ख़ा : यदि आप ऐसा चिह्नांकन चाहते हैं जो आपके अंतिम प्रस्तुतिकरण में दिखाई दे, तो किसी भी रंग में टेक्स्ट के लिए बैकग्राउंड रंग जोड़ें। इस प्रकार का चिह्नांकन Keynote समीक्षा टूल का हिस्सा नहीं है।