समीकरण जोड़ने के बाद आप उसे संशोधित कर सकते हैं।
समीकरण संपादित करें: समीकरण पर डबल-क्लिक करें, अपने परिवर्तन करें, फिर “अपडेट करें” पर क्लिक करें।
समीकरण को खिसकाएँ: समीकरण पर क्लिक करें, फिर उसे केंद्र से ड्रैग करके स्लाइड पर नए स्थान पर मूव करें।
समीकरण का आकार या रंग बदलें: समीकरण पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर स्थित साइडबार के नियंत्रणों का उपयोग करके समीकरण के फ़ॉन्ट का आकार, रंग या अलाइनमेंट बदलें। यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो टूलबार में
पर क्लिक करें। आप समीकरण के आसपास सफेद हैंडल पर भी क्लिक कर सकते हैं और इसका आकार बदलने के लिए ड्रैग कर सकते हैं।
समीकरण को कॉपी करें: समीकरण पर क्लिक करें, “संपादित करें” > “कॉपी करें” चुनें (आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “संपादित करें” मेनू से), फिर “संपादित करें” > “पेस्ट करें” चुनें। कॉपी को स्लाइड पर नए स्थान पर ड्रैग करें।
समीकरण को डिलीट करें: समीकरण पर क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” की दबाएँ।
मुक्त समीकरण को टेक्स्ट के साथ इनलाइन मूव करें : समीकरण को टेक्स्ट बॉक्स या आकृति में स्लाइड पर कट और पेस्ट कर सकते हैं। ऑब्जेक्ट को टेक्स्ट बॉक्स या आकृति के भीतर रखना देखें।