Mac के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
- नया क्या है
-
- Keynote का उपयोग शुरू करें
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- प्रस्तुतीकरण बनाएँ
- अपने प्रस्तुतीकरण में नैविगेट करने का तरीक़ा चुनें
- प्रस्तुति खोलें या बंद करें
- प्रस्तुतीकरण सहेजें और उसे नाम दें
- प्रस्तुति ढूँढें
- प्रस्तुति प्रिंट करें
- Keynote के लिए Touch Bar
- VoiceOver का उपयोग करके प्रस्तुतीकरण बनाएँ
-
- ऑब्जेक्ट की पारदर्शिता बदलें
- आकृति और टेक्स्ट बॉक्स को रंग या इमेज से भरें
- ऑब्जेक्ट में बॉर्डर जोड़ें
- कैप्शन या शीर्षक जोड़ें
- प्रतिबिंब या छाया जोड़ें
- ऑब्जेक्ट शैलियों का उपयोग करें
- ऑब्जेक्ट का आकार बदलें, घुमाएँ या फ़्लिप करें
- ऑब्जेक्ट सूची का उपयोग करके ऑब्जेक्ट को मूव करें और संपादित करें
- अपने प्रस्तुतीकरण को इंटरएक्टिव बनाने के लिए लिंक किए गए ऑब्जेक्ट जोड़ें
-
- प्रस्तुतीकरण भेजें
- सहयोग का परिचय
- अन्य लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण में नवीनतम ऐक्टिविटी देखें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण की सेटिंग्ज़ बदलें
- प्रस्तुतीकरण की शेयरिंग रोकें
- शेयर्ड फ़ोल्डर और सहयोग
- सहयोग करने के लिए Box का उपयोग करें
- ऐनिमेटेड GIF बनाएँ
- किसी ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण को पोस्ट करें
-
- Keynote के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- प्रस्तुतीकरण फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े प्रस्तुतीकरण को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- प्रस्तुतीकरण का कोई पूर्व संस्करण रीस्टोर करें
- प्रस्तुतीकरण को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव करें
- प्रस्तुतीकरण डिलीट करें
- प्रस्तुतीकरण को पासवर्ड से संरक्षित करें
- प्रस्तुतीकरण को लॉक करें
- कस्टम थीम बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Keynote में टेबल, सेल, पंक्तियाँ और कॉलम चुनें
टेबल, सेल, पंक्तियाँ और कॉलम संपादित और फिर से व्यवस्थित करने के लिए, आपको पहले उन्हें चुनना होगा।
टेबल चुनें
कभी-कभी आपको किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने के लिए टेबल पर बस क्लिक करने के बजाय उसे चयनित करना होगा। चयनित करने से यह सुनिश्चित होता है कि टेबल आगे के चरणों के लिए सही स्थिति में है।
अपने Mac पर Keynote ऐप पर जाएँ।
टेबल वाला प्रस्तुतीकरण खोलें, यह सुनिश्चित करने के लिए टेबल के बाहर क्लिक करें कि वह अचयनित हो गया है, फिर टेबल को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
सेल चुनें
अपने Mac पर Keynote ऐप पर जाएँ।
टेबल वाला प्रस्तुतीकरण खोलें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
सेल चुनें : टेबल पर क्लिक करें, फिर एक बार सेल पर क्लिक करें।
सेल के कॉन्टेंट को संपादित करने के लिए इसे चुनें। सेल पर डबल क्लिक करें।
सटे हुए सेल की रेंज चुनें : टेबल पर क्लिक करें, एक बार सेल पर क्लिक करें, फिर सफ़ेद रंग के डॉट को सटे हुए सेल की रेंज पर किसी भी दिशा में ड्रैग करें।
यदि पीले डॉट को ड्रैग किया जाता है तो ड्रैग किए जा रहे पंक्तियों पर सेल कॉन्टेंट की कॉपी बन जाती है। यदि दुर्घटनावश आपसे ऐसा हो जाता है, तो पीले बिंदु को इसकी मूल स्थिति पर वापस ड्रैग कर दें या पूर्ववत क्रिया के लिए कीबोर्ड पर कमांड‑Z दबाएँ।
गैर-सटे हुए सेल चुनें टेबल पर क्लिक करें, एक बार सेल पर क्लिक करें, फिर किसी भी अन्य सेल को कमांड दबाकर क्लिक करें।
पंक्तियाँ और कॉलम चुनें
अपने Mac पर Keynote ऐप पर जाएँ।
टेबल वाला प्रस्तुतीकरण खोलें, फिर टेबल पर क्लिक करें।
कॉलम के ऊपर अक्षर और पंक्तियों के बाईं ओर संख्याएँ दिखाई देती हैं।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
एकल पंक्ति या कॉलम चुनें : पंक्ति या कॉलम की संख्या या अक्षर पर क्लिक करें।
एकाधिक सन्निकट पंक्तियों या कॉलम को चुनें : पंक्ति या कॉलम की संख्या या अक्षर पर टैप करें, फिर सफ़ेद रंग के डॉट को सटी हुईं पंक्तियों या कॉलम पर ड्रैग करें।
गैर सटी हुई पंक्तियों या कॉलम को चुनें : किसी भी पंक्ति संख्या या कॉलम वर्ण पर कमांड-क्लिक करें।