Keynote

Mac पर Keynote में फ़ोनेटिक गाइड का उपयोग करें
अपने Mac, iPhone या iPad के लिए यदि आपके पास चीनी, जापानी या कोरियाई कीबोर्ड सेटअप किया गया है, तो आप इनमें से किसी भी कीबोर्ड का उपयोग न करते हुए भी किसी भी भाषा में लिखे गए शब्दों पर फ़ोनेटिक गाइड लागू कर सकते हैं।
यदि आपको ऐसे सुझाव नहीं दिखते हैं जो आप ढूँढ रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि प्रस्तुतीकरण को आपकी वांछित भाषा का उपयोग करने के लिए सेट अप किया गया है। फ़ाइल > एडवांस > भाषा और क्षेत्र चुनें, फिर कोई भाषा चुनें।
इसे भी देखेंMac पर Keynote में दूसरी भाषा के लिए प्रस्तुतीकरण फ़ॉर्मैट करेंMac पर Keynote में दो दिशा वाले टेक्स्ट का उपयोग करेंMac पर Keynote में दो दिशा वाले टेक्स्ट के लिए टेबल फ़ॉर्मैट करेंMac पर Keynote में चीनी, जापानी या कोरियाई टेक्स्ट फ़ॉर्मैट करेंMac पर Keynote में लंबवत टेक्स्ट का उपयोग करेंMac पर Keynote में उच्चारण और विशेष वर्णों का उपयोग करें