Mac पर Keynote में वीडियो और ऑडियो संपादित करें
आपके द्वारा स्लाइड में वीडियो या ऑडियो जोड़ा जाने के बाद आप उसे लूप में दोहराने, एकाधिक स्लाइड के ज़रिए लगातार चलने या अपने प्रस्तुतीकरण में इसका आरंभ समय बदलने के लिए सेट कर सकते हैं। आप वीडियो या ऑडियो का केवल भाग चलाने के लिए इसे ट्रिम और अपनी प्रस्तुति में इसकी प्लेबैक वॉल्यूम ऐडजस्ट भी कर सकते हैं। आप वीडियो के लिए वीडियो दर्शाने वाले स्लाइड पर प्रदर्शित पोस्टर फ़्रेम बदल सकते हैं।
वीडियो या ऑडियो लूपिंग और प्रारंभ समय सेट करें
अपने Mac पर Keynote ऐप पर जाएँ।
वीडियो या ऑडियो वाला प्रस्तुतीकरण खोलें, फिर वीडियो या ऑडियो को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “फ़िल्म” या “ऑडियो” टैब पर क्लिक करें।
स्लाइड पर वीडियो या ऑडियो को चलाने हेतु सेट करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई एक कार्य चुनें :
जब आप क्लिक करते हैं : “क्लिक पर फ़िल्म शुरू करें” या “क्लिक पर ऑडियो शुरू करें” के आगे स्थित चेकबॉक्स चुनें।
स्लाइड के चलने पर ऑटोमैटिकली शुरू होता है: “क्लिक पर फ़िल्म शुरू करें” या “क्लिक पर ऑडियो शुरू करें” के आगे चेकबॉक्स का चयन हटाएँ।
एकाधिक स्लाइड ट्रांज़िशन के माध्यम से : “स्लाइड पर फ़िल्म चलाएँ” या “स्लाइड पर ऑडियो चलाएँ” के सामने स्थित चेकबॉक्स चुनें। आपके द्वारा सतत स्लाइडों के बीच वीडियो और ऑडियो का आकार और स्थिति बदली जाने के बावजूद वे अब भी लगातार चलते रहेंगे। स्लाइड ट्राज़िशन के माध्यम से वीडियो और ऑडियो चलाने से संबंधित अतिरिक्त जानकारी और टेम्पलेट के लिए यह Apple सहायता आलेख देखें।
नई स्लाइड दिखाई देने पर रीस्टार्ट करें : “स्लाइड पर फ़िल्म चलाएँ” या “स्लाइड पर ऑडियो चलाएँ” के सामने स्थित चेकबॉक्स का चयन हटाएँ।
आपके द्वारा स्लाइड आगे बढ़ाए जाने तक मीडिया को दोहराने हेतु सेट करने के लिए, दोहराएँ पॉपअप मेनू पर क्लिक करें, फिर इसे चलाने का तरीक़ा चुनें :
निरंतर लूप में चलाएँ : “लूप” चुनें।
आगे और फिर पीछे की ओर चलाएँ : “लूप पीछे और आगे” चुनें।
नोट : रिकॉर्ड किए गए ऑडियो को आगे और पीछे लूप नहीं किया जा सकता है।
वीडियो या ऑडियो को ट्रिम करें
अपने Mac पर Keynote ऐप पर जाएँ।
वीडियो या ऑडियो वाला प्रस्तुतीकरण खोलें, फिर वीडियो या ऑडियो को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “फ़िल्म” या “ऑडियो” टैब पर क्लिक करें।
“फ़िल्म संपादित करें” या “ऑडियो संपादित करें” के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, फिर “ट्रिम करें” स्लाइडर को ड्रैग करें।
नोट : आप अपने iPhone या iPad के Keynote में अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो को ट्रिम नहीं कर सकते।
वीडियो के लिए पोस्टर फ़्रेम बदलें
आप वीडियो को दर्शाने के लिए स्लाइड पर प्रदर्शित फ़्रेम को चुन सकते हैं।
अपने Mac पर Keynote ऐप पर जाएँ।
वीडियो वाला प्रस्तुतीकरण खोलें, फिर वीडियो को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “फ़िल्म” टैब पर क्लिक करें।
“फ़िल्म संपादित करें” के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, फिर “पोस्टर फ़्रेम” स्लाइडर को ड्रैग करें।
प्लेबैक वॉल्यूम ऐडजस्ट करें
अपने Mac पर Keynote ऐप पर जाएँ।
वीडियो या ऑडियो वाला प्रस्तुतीकरण खोलें, फिर वीडियो या ऑडियो को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “फ़िल्म” या “ऑडियो” टैब पर क्लिक करें।
वॉल्यूम स्लाइडर को ड्रैग करें।
अनेक वीडियो या ऑडियो ऑब्जेक्ट के साथ एक साथ काम करने के लिए ऑब्जेक्ट पर क्लिक करते समय “शिफ़्ट” की नीचे दबाए रखें।
आप प्रस्तुतीकरणों में जोड़ी गई फ़िल्मों और इमेज का फ़ॉर्मैट और गुणवत्ता ऑप्टिमाइज़ करने के लिए Keynote सेट कर सकते हैं।