अपने Beats कनेक्ट करें
यदि आपने पहले से ही अपने Beats को Apple या Android डिवाइस के साथ सेटअप कर लिया है, तो आपके Beats ऑटोमैटिकली आपके अन्य डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं, जहाँ आप उसी Apple खाते (Apple डिवाइस) से साइन इन हैं या अपने Gmail खाते (Android डिवाइस) से लिंक हैं।
अपने इयरबड के साथ अपना चार्जिंग केस खोलें या अपने हेडफ़ोन, Beats Flex या स्पीकर चालू करें।
निम्नलिखत में से कोई एक काम करें :
iPhone या iPad: सेटिंग्ज़
> Bluetooth पर जाएँ। अगर आपके Beats कनेक्टेड नहीं है, तो “कनेक्टेड नहीं” पर टैप करें।
Mac: Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, Bluetoothपर क्लिक करें, फिर उस Beats को चुनें जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं।
Apple TV: अपने रिमोट पर, कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए
को दबाकर रखें,
चुनें, फिर उस Beats को चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।
Apple Watch: सेटिंग्ज़
> Bluetooth पर जाएँ। अगर आपके Beats कनेक्टेड नहीं है, तो “कनेक्टेड नहीं” पर टैप करें।
Android डिवाइस : Fast Pair के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें या Android सेटिंग्ज़ > कनेक्शन > Bluetooth पर जाएँ, फिर वह Beats चुनें जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं।
यदि आपको Bluetooth सेटिंग्ज़ में अपने हेडफ़ोन, इयरफ़ोन या स्पीकर दिखाई नहीं देते हैं, तो अपने Beats को डिस्कवरी मोड में रखें, फिर जब आपके Beats दिखाई दें तो उनके नाम पर टैप करें (या सेटअप ऐनिमेशन में ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें)।