अपने Beats पर कंट्रोल कस्टमाइज़ करें
iPhone, iPad, Mac या Android डिवाइस पर आप अपने Beats की सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप बटन को दबाकर रखने पर की जाने वाली क्रिया को कस्टमाइज़ कर सकते हैं , कान की ऑटोमैटिक पहचान को बंद कर सकते हैं, यह सेट कर सकते हैं कि कौन सा माइक्रोफ़ोन सक्रिय है, और बहुत कुछ।
अपने Beats को सेटअप करने के बाद, आप निम्न में से कोई भी ऐडजस्ट कर सकते हैं :
माइक्रोफ़ोन म्यूट/अनम्यूट क्रियाएँ या कौन सा इयरबड का माइक्रोफ़ोन सक्रिय है
ऑटोमैटिक चलाएँ/पॉज़ करें और कॉल का जवाब दें (केवल Beats Flex)
आपके सो जाने पर ऑडियो प्लेबैक व्यवहार (केवल Powerbeats Pro 2)
नोट : कुछ सेटिंग, जैसे कि कॉल कंट्रोल, सभी Beats पर लागू होती हैं और अन्य सेटिंग केवल कुछ Beats के लिए होती हैं (जैसे कि Beats Fit Pro, Powerbeats Fit और Powerbeats Pro 2 के लिए कान की ऑटोमैटिक पहचान)।