
अपने सभी डिवाइस पर iCloud में साइन इन करना
अपने डिवाइस पर iCloud सेट करने के लिए, उनमें से प्रत्येक में समान Apple ID और पासवर्ड से साइन इन करें। आप चुन सकते हैं कि कौन से ऐप iCloud में जानकारी संग्रहित करते हैं और कौन से iCloud फ़ीचर आप प्रत्येक डिवाइस पर अलग से उपयोग कर रहे हैं। इस बारे में अधिक जानें कि प्रत्येक ऐप या फ़ीचर iCloud का उपयोग कैसे करता है।
नोट : जब आप किसी डिवाइस पर किसी ऐप या फ़ीचर के लिए iCloud बंद करते हैं, तो उस ऐप या फ़ीचर के लिए iCloud में संग्रहित जानकारी उस डिवाइस पर उपलब्ध नहीं रह जाती है। हालाँकि, यह अभी भी अन्य डिवाइस पर उपलब्ध है, जहाँ ऐप या फ़ीचर के लिए iCloud चालू है। कैसे iCloud आपके सभी डिवाइस पर जानकारी को अप-टू-डेट रखता है देखें।
अपने iPhone, iPad या iPod touch पर iCloud सेटअप करें
अपने iPhone, iPad या iPod touch पर, सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] पर जाएँ।
अगर आपको [आपका नाम] दिखाई नहीं देता है, तो "अपने [डिवाइस] में साइन इन करें" पर टैप करें, फिर अपना Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें।
निम्न में से कोई कार्य करें :
iOS 16, iPadOS 16 या इसके बाद के संस्करण: iCloud पर टैप करें, फिर हर उस ऐप या फ़ीचर को चालू करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। और भी ऐप्स देखने के लिए 'सभी दिखाएँ' पर टैप करें।
iOS 15, iPadOS 15, या इससे पहले के संस्करण: iCloud पर टैप करें, फिर हर उस ऐप या फ़ीचर को चालू करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
अपने Mac पर iCloud सेट अप करें
अपने Mac पर, इनमें से कोई एक काम करें:
macOS Ventura: Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइइबार के सबसे ऊपर [आपका नाम] पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर iCloud पर क्लिक करें।
यदि आपको अपना नाम नहीं दिखाई देता है, तो 'Apple ID से साइन इन करें' पर क्लिक करें, अपना Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें, फिर iCloud पर क्लिक करें।
macOS 12 या इससे पहले के संस्करण: Apple मेनू
> सिस्टम प्राथमिकताएँ चुनें, “Apple ID” पर क्लिक करें, फिर iCloud पर क्लिक करें।
अगर आपको Apple ID दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन” पर क्लिक करें, अपना Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें, फिर iCloud पर क्लिक करें।
हर एक ऐप या फ़ीचर करे चालू करें या चुनें।
अपने Apple Watch पर iCloud सेटअप करें
Apple Watch के लिए आप अपने iPhone के साथ पेयर करते हैं : यदि आप अपने iPhone पर किसी ऐप या फ़ीचर के लिए iCloud चालू करते हैं, तो आप अपने Apple Watch (यदि उपलब्ध हो) पर उस ऐप या फ़ीचर की जानकारी देख सकते हैं। आप अपने iPhone पर Apple Watch ऐप में सेटिंग्ज़ बदलकर अपनी Apple Watch पर कौन सी जानकारी देखना चाहते हैं, चुन सकते हैं। Apple Watch यूज़र गाइड में Apple Watch ऐप देखें।
परिवार के किसी सदस्य द्वारा सेट की गई Apple Watch के लिए : आप ऐप या फ़ीचर के लिए iCloud को चालू या बंद करने के लिए Apple Watch पर सेटिंग्ज़ ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
अपने Apple TV पर iCloud सेट अप करें
अपने Apple TV पर, सेटिंग्ज़ ऐप खोलें।
यूज़र और खाते चुनें, फिर अपना खाता चुनें।
अगर आपने iCloud के लिए अपने Apple ID से साइन इन नहीं किया है, तो iCloud > साइन इन करें चुनें, फिर अपना Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें।
iCloud सेक्शन में, कोई ऐप या फ़ीचर चुनें, फिर उसे चालू या बंद करें।
अपने Windows कंप्यूटर पर iCloud सेट अप करें
अपने iPhone, iPad, iPod touch या Mac पर iCloud सेट करने के बाद, आप इसे Windows कंप्यूटर पर सेट कर सकते हैं।
अगर आपके पास Windows के लिए iCloud पहले से नहीं है, तो उसे Microsoft Store से डाउनलोड करें। Apple सहायता आलेख देखें Windows के लिए iCloud डाउनलोड करें।
Windows के लिए iCloud खोलें। अगर आपको साइन इन करने के लिए कहा जाता है, तो वह Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें जिसका उपयोग आपने अपने Apple डिवाइस पर iCloud सेटअप करने के लिए किया था।
प्रत्येक ऐप या फ़ीचर को चयनित या अचयनित करें, फिर “लागू करें” पर क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए Windows के लिए iCloud यूज़र गाइड देखें।
यदि आपको iCloud को सेट करने में समस्या है, तो Apple सहायता आलेख देखें, यदि आप iCloud से कनेक्ट या साइन इन नहीं कर सकते हैं।
नोट : कुछ iCloud फ़ीचर की न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताएँ होती हैं। iCloud फ़ीचर क्षेत्र के आधार पर भिन्न हो सकते हैं और संभव है कि iCloud सभी क्षेत्रों में उपलब्ध न हों। Apple सहायता आलेख System requirements for iCloud (iCloud के लिए सिस्टम आवश्यकताएँ) देखें। फ़ीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए apple.com/icloud/ पर जाएँ।