iCloud यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
-
-
- iCloud.com में साइन इन करें और इसका उपयोग करें
- होमपेज को कस्टमाइज़ करना
- Keynote
- Numbers
- Pages
-
- iCloud.com पर “तस्वीर” का अवलोकन
- अपनी तस्वीरें और वीडियो देखें
- iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना
- तस्वीरें अपलोड और डाउनलोड करें
- शीर्षक या कैप्शन जोड़ना
- तस्वीरें और वीडियो व्यवस्थित करें
- “पसंदीदा” में तस्वीरें और वीडियो जोड़ें
- तस्वीरें और वीडियो डिलीट करें और रिकवर करें
- तस्वीरें और वीडियो शेयर करें
- फ़ाइलें और जानकारी पुनः प्राप्त करना
- अपने Windows कंप्यूटर पर iCloud का उपयोग करें
- iCloud के साथ और सहायता प्राप्त करें
- Legal notices and acknowledgements
- Copyright

iCloud के साथ अपने Apple ID का उपयोग करें
आपका Apple ID वह खाता है, जिसका उपयोग आप iCloud और अन्य सभी Apple सेवाओं के ऐक्सेस के लिए करते हैं। जब आप अपने Apple ID के साथ किसी डिवाइस में साइन इन करते हैं, तो आपके पास iCloud में संग्रहित सभी तस्वीरें, फ़ाइलें और अन्य डेटा तक ऐक्सेस होता है।
iCloud के साथ उपयोग करने के लिए अपना Apple ID सेट अप करें
प्रत्येक व्यक्ति के पास अपनी स्वयं की Apple ID होनी चाहिए। आपका अपना खाता होने से यह सुनिश्चित होता है कि आपका डेटा निजी बना रहे। केवल आप ही अपनी जानकारी ऐक्सेस कर सकते हैं, उसमें बदलाव कर सकते हैं या अपना कॉन्टेंट हटा सकते हैं।
जब आप कोई Apple डिवाइस सेट करते हैं या Apple ID खाता वेबसाइट पर जाकर आप Apple ID बना सकते हैं। अगर आपके पास पहले से एक है, तो आप इसका उपयोग अपने iCloud डेटा ऐक्सेस के लिए कर सकते हैं।
कई iCloud फ़ीचर का उपयोग करने के लिए, आपको द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण सेट अप करना होगा। Apple सहायता लेख Two-factor authentication for Apple ID (Apple ID के लिए द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण) देखें।
अपने Apple ID से संबंधित सेटिंग्ज़ बदलने के लिए Apple ID खाता वेबसाइट पर जाएँ।
अपने Apple ID से साइन इन करें
आप किसी भी Apple डिवाइस पर iCloud में संग्रहित डेटा का ऐक्सेस कर सकते हैं, जिसमें आपने अपने Apple ID से साइन इन किया है। आप PC पर और iCloud.com पर Windows ऐप के लिए iCloud में कुछ जानकारी भी ऐक्सेस कर सकते हैं। प्रत्येक डिवाइस पर समान Apple ID से साइन इन करें, ताकि आपको प्रत्येक डिवाइस पर समान जानकारी दिखाई दे।
निम्न में से कोई भी देखें :
अगर आपको अपना Apple ID या पासवर्ड याद नहीं है, तो इनमें से कोई भी Apple सहायता लेख देखें: अगर आप अपना Apple ID ईमेल पता या फ़ोन नंबर भूल गए हैं या अगर आप अपना Apple ID पासवर्ड भूल गए हैं।
आप उन सभी डिवाइस को भी देख सकते हैं जो आपके Apple ID से साइन इन हैं। Apple सहायता लेख आप कहाँ साइन इन हैं, यह पता करने के लिए अपनी Apple ID डिवाइस सूची देखें।
यदि आपको अधिक सहायता की आवश्यकता है, तो iCloud सहायता वेबसाइट और Apple ID सहायता वेबसाइट देखें।