अपने सभी डिवाइस पर कैलेंडर के लिए iCloud सेट अप करें
आप अपने iPhone, iPad, iPod touch, Mac और Windows कंप्यूटर और iCloud.com पर कैलेंडर के साथ iCloud का उपयोग कर सकते हैं। आप iCloud के साथ क्या-क्या कर सकते हैं, इसके अवलोकन के लिए, अपना कैलेंडर अप-टू-डेट रखें और उन्हें iCloud के साथ शेयर करें देखें।
नोट : सुनिश्चित करें कि आपने हर डिवाइस पर एक ही Apple ID से साइन इन किया है। यदि आपके पास ऐसे डिवाइस हैं जिनमें आपने अपनी Apple ID से साइन इन नहीं किया है या जिनमें कैलेंडर फ़ीचर बंद है, तो आप उन डिवाइस पर अपने iCloud कैलेंडर का ऐक्सेस नहीं पाऍंगे।
अपने iPhone, iPad या iPod touch पर iCloud के लिए कैलेंडर सेट अप करें
अपने iPhone, iPad या iPod touch पर, सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ।
निम्न में से कोई कार्य करें :
iOS 17, iPadOS 17 या इसके बाद के संस्करण: 'सभी दिखाएँ' पर टैप करें, 'iCloud कैलेंडर' पर टैप करें, फिर 'इस [डिवाइस] का इस्तेमाल करें' को·चालू करें।
iOS 16, iPadOS 16: 'सभी दिखाएँ' पर टैप करें, फिर 'कैलेंडर' चालू करें।
iOS 15, iPadOS 15, या इससे पहले के संस्करण: Calendars चालू करें।
iCloud में संग्रहित कैलेंडर देखने के लिए, कैलेंडर ऐप खोलें, फिर निम्न में से कोई एक कार्य करें :
iPhone या iPod touch : स्क्रीन के नीचे कैलेंडर पर टैप करें, फिर iCloud सेक्शन में उन कैलेंडर को चुनें जिन्हें आप देखना चाहते हैं।
iPad : साइडबार में, वे कैलेंडर चुनें जिन्हें आप iCloud सेक्शन में देखना चाहते हैं।
यदि आपके पास ऐसे एक से अधिक ईमेल पते हैं, जिनका उपयोग आप iCloud कैलेंडर के साथ करते हैं, तो आप चुन सकते हैं कि इवेंट आमंत्रण भेजते समय किस ईमेल पते का उपयोग करना है। आप ऐप में या ईमेल द्वारा—यह भी चुन सकते हैं कि आप इवेंट आमंत्रण कैसे प्राप्त करना चाहते हैं। अधिक जानने के लिए iCloud कैलेंडर के लिए निमंत्रण भेजने और प्राप्त करने का तरीक़ा सेट करें देखें।
अपने iPhone, iPad या iPod touch पर कैलेंडर शेयर करने के तरीके के बारे में अधिक जानकारी के लिए, निम्न में से कोई भी देखें :
iPhone यूज़र गाइड : iPhone पर iCloud कैलेंडर शेयर करें
iPad यूज़र गाइड : iPad पर iCloud कैलेंडर शेयर करें
iPod touch यूज़र गाइड (iOS 15 या इससे पहले के संस्करण): iPod touch पर iCloud कैलेंडर श यर करें
अपने Mac पर iCloud के लिए कैलेंडर सेट अप करें
अपने Mac पर, इनमें से कोई एक काम करें :
macOS 13.3 या इसके बाद का संस्करण : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ को चुनें, [अपने नाम] पर क्लिक करें, जो साइडबार के सबसे ऊपर मौजूद है, फिर iCloud पर क्लिक करें। iCloud का इस्तेमाल करने वाले ऐप्स के नीचे, 'सभी दिखाएँ' या 'ज़्यादा ऐप्स दिखाएँ' पर क्लिक करें, फिर कैलेंडर चालू करें।
macOS 13 से लेकर 13.2 तक : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सबसे ऊपर [आपका नाम] पर क्लिक करें, iCloud पर क्लिक करें, फिर कैलेंडर चालू करें।
macOS 12 या इससे पहले के संस्करण: Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकताएँ चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, iCloud पर क्लिक करें, फिर 'कैलेंडर' पर क्लिक करें।
iCloud में संग्रहित कैलेंडर देखने के लिए, कैलेंडर ऐप खोलें। दृश्य > कैलेंडर सूची दिखाएँ चुनें, फिर iCloud सेक्शन में वे कैलेंडर चुनें जिन्हें आप देखना चाहते हैं।
अपने Mac पर कैलेंडर कैसे शेयर करें, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए, Mac के लिए कैलेंडर यूज़र गाइड में Mac पर iCloud कैलेंडर शेयर करें देखें।
अपने Windows कंप्यूटर पर iCloud के लिए कैलेंडर सेट अप करें
iCloud for Windows यूज़र गाइड मेंअपने Windows कंप्यूटर पर Outlook में iCloud मेल, संपर्क और कैलेंडर सेट अप करना) देखें।
यदि आपको Outlook में iCloud कैलेंडर में समस्या आ रही है, तो Apple सहायता लेख यदि आप Outlook में iCloud मेल, संपर्क या कैलेंडर नहीं जोड़ पा रहे हैं देखें।
iCloud.com पर “कैलेंडर” का उपयोग करें
आप टेबलेट या कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र में अपने iCloud कैलेंडर ऐक्सेस कर सकते हैं।
icloud.com/calendar पर जाऍं और अपनी Apple ID से साइन इन करें।
iCloud.com पर कैलेंडर का उपयोग कैसे करें या कैलेंडर को रीस्टोर करने के तरीके के बारे में अधिक जानकारी के लिए, निम्न में से कोई भी देखें :