
iCloud.com पर होमपेज टाइल को कस्टमाइज़ करना और इस्तेमाल करना
iCloud.com पर, आप अधिक वैयक्तिकृत अनुभव पाने के लिए होमपेज को कस्टमाइज़ कर सकते हैं, जिससे आप उस कॉन्टेंट को आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं जो आपके लिए सबसे अधिक मायने रखता है। आप अपने पसंदीदा ऐप्स या फ़ीचर के लिए टाइल जोड़ सकते हैं, जिनका आप उपयोग नहीं करते हैं उन्हें हटा सकते हैं, उन्हें अपनी पसंद के अनुसार पुनर्व्यवस्थित कर सकते हैं और जो वे दिखाते हैं उसे बदल सकते हैं।
कुछ ऐप्स के लिए, आप सीधे टाइल से भी त्वरित कार्रवाइयाँ कर सकते हैं।
टाइल जोड़ें, ट्रांसफ़र करें या डिलीट करें
iCloud.com पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
होमपेज के सबसे नीचे तक स्क्रोल करें, फिर “कस्टमाइज़ करें” पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : यदि आप iCloud.com पर हैं, लेकिन होमपेज पर नहीं हैं, तो टूलबार में
पर क्लिक करें, फिर “iCloud होम पेज” पर क्लिक करें।
निम्न में से कोई भी कार्य करें :
टाइल जोड़ें : विंडो पर सबसे ऊपर दाएँ कोने में “टाइल जोड़ें” पर क्लिक करें, इसके बाद कोई टाइल चुनें।
टाइल बदलें : टाइल के कोने में
पर क्लिक करें, इसके बाद वह टाइल चुनें जिसे आप इसके बजाय उपयोग करना चाहते हैं।
टाइल फिर से व्यवस्थित करें: टाइल को किसी दूसरे स्थान पर ड्रैग करें।
जैसे ही आप टाइल को ले जाते हैं, वह अपने आप आकार बदल लेती है।
टाइल हटाएँ: टाइल के कोने में
पर क्लिक करें, फिर 'हटाएँ' पर क्लिक करें।
विंडो पर सबसे ऊपर बाएँ कोने में “पूरा हो गया” पर क्लिक करें।
टाइल जो दिखाती हैं उसे बदलें
आप चुन सकते हैं कि कुछ टाइल आपके लिए अधिक उपयोगी बनाने के लिए क्या प्रदर्शित करती हैं। उदाहरण के लिए, आप नोट्स के लिए कोई ख़ास फ़ोल्डर चुन सकते हैं।
iCloud.com पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
होमपेज पर, टाइल पर सबसे नीचे-बाएँ कोने में
पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : यदि आप iCloud.com पर हैं, लेकिन होमपेज पर नहीं हैं, तो टूलबार में
पर क्लिक करें, फिर “iCloud होम पेज” पर क्लिक करें।
पॉप-अप मेनू में, कोई विकल्प चुनें।
किसी टाइल से कोई त्वरित कार्रवाई करना
iCloud.com पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
होमपेज पर, अपने पॉइंटर को किसी टाइल में किसी आइटम पर होल्ड करें, फिर
पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : यदि आप iCloud.com पर हैं, लेकिन होमपेज पर नहीं हैं, तो टूलबार में
पर क्लिक करें, फिर “iCloud होम पेज” पर क्लिक करें।
निम्न में से एक चुनें :
कैलेंडर: इवेंट डिलीट करें (किसी इवेंट के लिए) या स्वीकार करें, शायद या अस्वीकार करें (किसी इवेंट आमंत्रण के लिए)।
iCloud Drive: फ़ाइल डिलीट करें।
नुस्ख़ा : आप फ़ाइल पर क्लिक भी कर सकते हैं, फिर 'Drive में देखें' या 'फ़ाइल डाउनलोड करें' चुन सकते हैं।
मेल: पढ़ा गया के रूप में चिह्नित करें, फ़्लैग करें, जंक में ले जाएँ या डिलीट करें।
नुस्ख़ा : आप ईमेल को फ़िल्टर भी कर सकते हैं।
पर क्लिक करें, जो टाइल के निचले-दाएँ कोने में मौजूद है, इसे चालू करें, फिर कोई फ़िल्टर चुनें।
Notes : नोट को पिन करें या नोट को डिलीट करें।
तस्वीर: तस्वीर को पसंदीदा बनाएँ या तस्वीर को डिलीट करें।
रिमाइंडर: पूर्ण किया गया या फ़्लैग किया गया के रूप में मार्क करें।
Pages, Numbers या Keynote: क्विक लुक, वेब पर [ऐप] में खोलें, फ़ाइल डाउनलोड करें या फ़ाइल डिलीट करें।
आप अलग रंग वाला होमपेज चुन सकते हैं, या पूरी साइट के लिए हल्के या गहरे रंग का उपयोग कर सकते हैं। iCloud.com का रंग-रूप कस्टमाइज़ करना देखें।