iCloud यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
-
-
- iCloud.com में साइन इन करें और इसका उपयोग करें
- होमपेज को कस्टमाइज़ करना
- Keynote
- Numbers
- Pages
-
- iCloud.com पर “तस्वीर” का अवलोकन
- अपनी तस्वीरें और वीडियो देखें
- iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना
- तस्वीरें अपलोड और डाउनलोड करें
- शीर्षक या कैप्शन जोड़ना
- तस्वीरें और वीडियो व्यवस्थित करें
- “पसंदीदा” में तस्वीरें और वीडियो जोड़ें
- तस्वीरें और वीडियो डिलीट करें और रिकवर करें
- तस्वीरें और वीडियो शेयर करें
- फ़ाइलें और जानकारी पुनः प्राप्त करना
- अपने Windows कंप्यूटर पर iCloud का उपयोग करें
- iCloud के साथ और सहायता प्राप्त करें
- Legal notices and acknowledgements
- Copyright

iCloud.com का उपयोग करके तस्वीरें अपलोड और डाउनलोड करें
आप जिन तस्वीरों को iCloud.com पर अपलोड करते हैं, उन्हें iCloud तस्वीर में जोड़ दिया जाता है और उन्हें आपके उन सभी डिवाइस पर देखा जा सकता है, जिन पर iCloud तस्वीर चालू हो।
तस्वीरें अपलोड करें
आप अपने कंप्यूटर से JPEG इमेज को iCloud.com का इस्तेमाल करके अपनी 'व्यक्तिगत लाइब्रेरी' में अपलोड कर सकते हैं।
अगर आप अपनी तस्वीरों को iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी में अपलोड करना चाहते हैं, तो iOS 16.1, iPadOS 16, macOS Ventura, या इसके बाद के संस्करण वाले डिवाइस पर 'तस्वीरें' ऐप का इस्तेमाल करें।
iCloud.com पर तस्वीर में,
पर क्लिक करें।
उन तस्वीरों को चुनें जिन्हें आप अपने कंप्यूटर से जोड़ना चाहते हैं फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
तस्वीरें और वीडियो डाउनलोड करें
iCloud.com पर “तस्वीर” में, जिन तस्वीरों या वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें चुनें या किसी एक तस्वीर या वीडियो पर डबल-क्लिक करें।
निम्न में से कोई भी एक कार्य करें :
सबसे संगत वर्ज़न डाउनलोड करें :
पर क्लिक करें।
आपके डिवाइस के लिए (यदि HEIC उपलब्ध है, तो) तस्वीरें उच्चतम गुणवत्ता में डाउनलोड की जाती हैं। वीडियो MP4/H.264 होते हैं। तस्वीरें और वीडियो में संपादन होते हैं, क्योंकि उन्हें “iCloud तस्वीर” में जोड़ा गया था।
मूल वर्ज़न डाउनलोड करें:
पर क्लिक करें, “अधिक डाउनलोड विकल्प'” चुनें, “असंशोधित मूल” चुनें, फिर “डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
असंशोधित मूल संस्करण उसी फ़ाइल फ़ॉर्मेट में होता है, जिसमें मूल रूप से उसे कैप्चर या इंपोर्ट किया गया था और उसमें कोई भी संपादन शामिल नहीं होते हैं।
फ़ोन या टैबलेट पर iCloud.com पर iCloud तस्वीर का उपयोग करने का तरीक़ा जानें।