iCloud यूज़र गाइड
-
आपका स्वागत है
-
संदेश
-
अधिक संसाधन

iCloud.com का उपयोग करके तस्वीरें अपलोड और डाउनलोड करें
आप जिन तस्वीरों को iCloud.com पर अपलोड करते हैं, उन्हें iCloud तस्वीर में जोड़ दिया जाता है और उन्हें आपके उन सभी डिवाइस पर देखा जा सकता है जिन पर iCloud तस्वीर चालू हो।
तस्वीरें अपलोड करें
आप iCloud.com का उपयोग करके अपने कंप्यूटर से JPEG इमेज अपलोड कर सकते हैं।
नोट : यदि आप वीडियो या अन्य इमेज प्रकार अपलोड करना चाहते हैं, तो अपने डिवाइस पर iCloud तस्वीर चालू करें। तस्वीर ऐप के साथ iCloud का उपयोग करने के लिए अपने डिवाइस सेटअप करें देखें।
iCloud.com पर तस्वीर में,
पर क्लिक करें।
उन तस्वीरों को चुनें जिन्हें आप अपने कंप्यूटर से जोड़ना चाहते हैं फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
तस्वीरें और वीडियो डाउनलोड करें
iCloud.com पर “तस्वीर” में, जिन तस्वीरों या वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें चुनें या किसी एक तस्वीर या वीडियो पर डबल-क्लिक करें।
तस्वीर या वीडियो का सबसे संगत संस्करण डाउनलोड करने के लिए
पर क्लिक करें।
मानक फ़ाइल फ़ॉर्मेट में सबसे संगत संस्करण : तस्वीरों के लिए JPEG और वीडियो के लिए MP4/H.264 है। इस संस्करण में तस्वीर या वीडियो में किए गए संपादन भी शामिल हैं, जबसे इसे iCloud तस्वीर में जोड़ा गया था।
यदि आप तस्वीर या वीडियो का मूल संस्करण डाउनलोड करना चाहते हैं, तो
को क्लिक करके दबाकर रखें, फिर “संशोधित नहीं की गई मूल” का चयन करें, फिर “डाउनलोड करें” पर क्लिक करें। असंशोधित मूल संस्करण उसी फ़ाइल फ़ॉर्मेट में होता है, जिसमें मूल रूप से उसे कैप्चर या इंपोर्ट किया गया था और उसमें कोई भी संपादन शामिल नहीं होते हैं।
यदि आप अपने iPhone या iPad पर iCloud.com का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने iPhone पर iCloud.com में तस्वीर का उपयोग करें या अपने iPad पर iCloud.com पर तस्वीर का उपयोग करें देखें।