iCloud यूज़र गाइड
-
आपका स्वागत है
-
संदेश
-
अधिक संसाधन

iCloud.com पर किसी कैलेंडर इवेंट के लिए अलर्ट सेट करें
किसी कैलेंडर इवेंट का अलर्ट प्राप्त करने के लिए, आपको अलर्ट के बजते समय iCloud.com में साइन इन होना आवश्यक है। यदि आप साइन इन नहीं हैं, तो भी आप ऐसे किसी भी डिवाइस पर अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं जिस पर iCloud कैलेंडर चालू है।
किसी इवेंट के लिए अलर्ट सेट करें
iCloud.com पर कैलेंडर में, इवेंट को खोलने के लिए (यदि यह पहले से खुला हुआ नहीं है, तो) उस पर डबल-क्लिक करें।
निम्न में से कोई भी कार्य करें :
अलर्ट सेट करें : “अलर्ट” पॉप-अप मेनू क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
अलर्ट हटाने के लिए कोई नहीं चुनें।
दूसरा अलर्ट सेट करें : “दूसरा अलर्ट” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
ठीक पर क्लिक करें।
नए इवेंट के लिए कोई डिफ़ॉल्ट अलर्ट सेट करें
iCloud.com पर कैलेंडर में,
पर क्लिक करें, फिर प्राथमिकताऍं चुनें।
सामान्य फलक में, “नए इवेंट और आमंत्रण में डिफ़ॉल्ट अलर्ट जोड़ें” पॉप-अप मेनू चुनें, फिर कोई विकल्प चुनें।
सहेजें क्लिक करें।
यदि आपको अलर्ट प्राप्त नहीं हो रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपने अलर्ट सही तरीक़े से सेट किया है और आप iCloud.com में साइन इन हैं।