iPhone पर Keynote के साथ इंटरनेट पर प्रस्तुतीकरण चलाएँ
आप अपने प्रस्तुतीकरण को इंटरनेट पर चलाने के लिए FaceTime, WebEx, Zoom या अन्य वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप का उपयोग कर सकते हैं ताकि आपने जिन लोगों को ऐक्सेस प्रदान किया है, वे किसी भी स्थान से अपने-अपने डिवाइस पर एक ही समय पर इसे देख सकें। प्रस्तुतकर्ता के रूप में आप यह नियंत्रित करते हैं कि प्रस्तुतीकरण को शुरू और कब समाप्त होता है। प्रस्तुतीकरण देने में सहायता पाने के लिए आप प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले भी खोल सकते हैं जबकि दर्शकों को केवल शेयर की गई स्लाइडशो विंडो दिखाई देती है।
अपने iPhone पर Keynote ऐप पर जाएँ, फिर वह प्रस्तुतीकरण खोलें जिसे आप चलाना चाहते हैं।
यदि आपने अभी तक अपना वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कॉल शुरू नहीं किया है, तो उसे अब शुरू करें। जब आप अपना प्रस्तुतीकरण शेयर करने के लिए तैयार हो जाएँ, तो निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
FaceTime में : स्क्रीन पर टैप करें ताकि नियंत्रण दिखाई दें (यदि वे दिखाई न दे रहे हों), पर टैप करें, “मेरी स्क्रीन शेयर करें” पर टैप करें, फिर Keynote में स्लाइडशो खोलें।
अन्य वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप्स में : अपनी स्क्रीन को शेयर करने के लिए ऐप नियंत्रणों का उपयोग करें, फिर Keynote में स्लाइडशो खोलें। अधिक जानकारी के लिए आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप के साथ आए हुए दस्तावेज़ देखें।
प्रस्तुतीकरण को चलाने के लिए Keynote ऐप पर जाएँ, उस स्लाइड पर टैप करें जिससे आप आरंभ करना चाहते हैं, फिर पर टैप करें।
प्रस्तुति द्वारा आगे बढ़ने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
अगली स्लाइड पर जाएँ : स्लाइड पर टैप करें।
पिछली स्लाइड या बिल्ड पर जाएँ : बाईं ओर स्वाइप करें। जैसे ही आप स्वाइप करते हैं स्क्रीन के बाएँ किनारे से बचें ताकि स्लाइड नेविगेटर दिखाई न दे।
अलग स्लाइड पर जाएँ : स्लाइड नेविगेटर दिखाने के लिए स्क्रीन के बाईं ओर टैप करें, फिर वांछित स्लाइड पर टैप करें। सभी स्लाइड देखने के लिए आपको ऊपर या नीचे स्वाइप करने की आवश्यकता हो सकती है। स्लाइड नेविगेटर छिपाने के लिए स्लाइड पर कहीं भी टैप करें। आपका डिवाइस किसी बाह्य डिस्प्ले से कनेक्ट किए जाने पर भी, केवल डिस्प्ले पर ही स्लाइड नेविगेटर दिखाई देता है।
अपने Keynote प्रस्तुतीकरण की शेयरिंग को रोकने के लिए निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
FaceTime में : स्क्रीन पर टैप करें ताकि नियंत्रण दिखाई दें (यदि वे दिखाई न दे रहे हों), फिर पर टैप करें।
अन्य वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप्स में : अपनी स्क्रीन की शेयरिंग को रोकने के लिए ऐप नियंत्रणों का उपयोग करें।
आप शेयर किए गए लिंक को किसी ऐसी वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं, जो एंबेड किए गए Keynote प्रस्तुतीकरणों (जैसे Medium या WordPress) का समर्थन करती है, ताकि दर्शक वेबसाइट पर एक प्लेयर द्वारा प्रस्तुतीकरण में एक से दूसरे स्थान पर नेविगेट कर सकें। यह जानने के लिए कि प्रस्तुतीकरण का लिंक कैसे जेनरेट करते हैं और उसे देखने की अनुमतियाँ कैसे सेट करते हैं, ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण पोस्ट करें देखें।