iPhone के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
- नया क्या है
-
- Keynote का उपयोग शुरू करें
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- प्रस्तुतीकरण बनाएँ
- अपने प्रस्तुतीकरण में नैविगेट करने का तरीक़ा चुनें
- प्रस्तुति खोलें
- प्रस्तुतीकरण सहेजें और उसे नाम दें
- प्रस्तुति ढूँढें
- प्रस्तुति प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- VoiceOver का उपयोग करके प्रस्तुतीकरण बनाएँ
-
- प्रस्तुतीकरण भेजें
- सहयोग का परिचय
- अन्य लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण में नवीनतम ऐक्टिविटी देखें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण की सेटिंग्ज़ बदलें
- प्रस्तुतीकरण की शेयरिंग रोकें
- शेयर्ड फ़ोल्डर और सहयोग
- सहयोग करने के लिए Box का उपयोग करें
- ऐनिमेटेड GIF बनाएँ
- किसी ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण को पोस्ट करें
- कॉपीराइट
![](https://help.apple.com/assets/66D0E0214A9B3F99010545DE/66D0E0230F93BA6470029346/hi_IN/6b9f4074e5387b6bcb15cfe1fc169c9c.png)
iPhone पर Keynote में स्लाइड का समूह बनाएँ या समूह हटाएँ
आप स्लाइड नेविगेटर में चुनी गई स्लाइड को अन्य स्लाइड के नीचे इंडेंट करके उन्हें समूहिकृत कर सकते हैं। स्लाइड को समूह में डालने से आप उन्हें अधिक कुशलता से आयोजित और व्यवस्थित कर पाएँगे। आप अपनी प्रस्तुति के व्यवस्थापन के बेहतर दृश्य के लिए स्लाइड को सेट के रूप में एक जगह से दूसरी जगह मूव कर सकते हैं और समूहों को संक्षिप्त कर सकते हैं। यदि आप संक्षिप्त समूह की पहली स्लाइड स्किप करते हैं, तो प्रस्तुतीकरण चलाने पर पूरा समूह स्किप हो जाता है।
![स्लाइड नैविगेटर जो इंडेंट की गईं स्लाइड दिखाता है।](https://help.apple.com/assets/66D0E0214A9B3F99010545DE/66D0E0230F93BA6470029346/hi_IN/1ba4c418c071011eb43a51dc093df1ca.png)
यदि आपको स्लाइड नेविगेटर दिखाई नहीं देता है, तो ज़ूम आउट करने के लिए पिंच करें।
स्लाइड को समूहित करें
स्लाइड जब तक ऊपर की ओर जाती न दिखाई दे तब तक स्लाइड को स्लाइड नैविगेटर में टच और होल्ड करें।
अनेक स्लाइड को चुनने के लिए एक स्लाइड को टच और होल्ड करें ओर फिर किसी दूसरी ऊँगली से अन्य स्लाइड को टैप करें।
बाईं ओर रेखा के दिखाई देने तक स्लाइड को दाईं ओर ड्रैग करें।
स्लाइड को छह स्तर की गहराई तक इंडेंट किया जा सकता है, लेकिन आप सतत स्लाइड के बीच केवल एक स्तर को इंडेंट कर सकते हैं।
स्लाइड असमूहीकृत करें
स्लाइड नैविगेटर में, क या एकाधिक स्लाइड चुनें पर टैप करें, फिर उन्हें तब तक बाईं ओर ड्रैग करें जब तक कि वे इंडेंट न रहें।