Keynote

iPhone पर Keynote में परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
आप हालिया परिवर्तनों को पहले जैसे कर सकते हैं, फिर यदि आप उन्हें वापस प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें फिर से कर सकते हैं।
क्रियाएँ पहले जैसी या फिर से करें
अपने iPhone पर Keynote ऐप
पर जाएँ।
प्रस्तुतीकरण खोलें, कुछ संपादन करें, फिर आवश्यकता के अनुसार निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
अंतिम क्रिया पहले जैसी करें :
पर टैप करें। अपनी सभी नवीनतम क्रियाएँ पहले जैसी करने के लिए कई बार टैप करें।
पिछली क्रिया फिर से करें :
पर टच और होल्ड करें, फिर “फिर से करें” पर टैप करें। अपनी सभी नवीनतम क्रियाएँ फिर से करने के लिए इन चरणों को एकाधिक बार करें।
यदि आप प्रस्तुति खोलने के बाद उसमें किए गए सभी परिवर्तनों को डिलीट करना चाहते हैं, तो आप ठीक उसी रूप में उस प्रस्तुति को फिर से स्थापित कर सकते हैं, जैसा वह खोलते समय थी।