
तृतीय-पक्ष ऐप सेटिंग्ज़
तृतीय-पक्ष ऐप्स का परिचय
Apple इकोसिस्टम में दो प्रकार के ऐप्स उपलब्ध हैं :
प्रथम-पक्ष ऐप्स : Apple द्वारा विकसित, जैसे कि संदेश, कैलेंडर, Safari या FaceTime।
तृतीय-पक्ष ऐप्स : Apple को छोड़कर अन्य कंपनियों और संगठनों द्वारा विकसित किए गए, जैसे कि Instagram, YouTube, Threads या Google।
तृतीय-पक्ष ऐप्स App Store या पर्यायी ऐप स्टोर में उपलब्ध रहते हैं। उनकी खाता सेटिंग्ज़ और नियंत्रण Apple द्वारा विकसित किए गए ऐप्स से अलग हो सकते हैं और उनमें से कुछ नियंत्रण ऐप के अंदर या तृतीय-पक्ष ऐप डेवलपर की वेबसाइट के ज़रिए ही ऐक्सेस किए जा सकते हैं। यह भेद महत्वपूर्ण है क्योंकि तृतीय-पक्ष ऐप्स की शेयरिंग और गोपनीयता सेटिंग्ज़ को प्रबंधित करने के लिए आम तौर पर अतिरिक्त क़दम उठाने की ज़रूरत पड़ती है।
तृतीय-पक्ष ऐप्स के लिए Apple सेटिंग्ज़
तृतीय-पक्ष ऐप्स की कुछ सेटिंग्ज़ को सेटिंग्ज़ ऐप में प्रबंधित किया जा सकता है। इन सेटिंग्ज़ में वह Apple डिवाइस फ़ंक्शनेलिटी शामिल है जिसे ऐप द्वारा ऐक्सेस और इस्तेमाल किया जा सकता है। स्थान, संपर्क, तस्वीर का ऐक्सेस या सूचनाएँ भेजने की क्षमता इसके कुछ उदाहरण हैं।
इन सेटिंग्ज़ को प्रबंधित करने के लिए सेटिंग्ज़ पर जाएँ, नीचे स्क्रोल करें, फिर उस ऐप पर टैप करें जिसे आप प्रबंधित करना चाहते हैं।
तृतीय-पक्ष सेटिंग्ज़ केवल इन-ऐप उपलब्ध हैं
कुछ तृतीय-पक्ष ऐप सेटिंग्ज़ को Apple के ज़रिए प्रबंधित नहीं किया जा सकता, बल्कि सीधे इन-ऐप ही प्रबंधित किया जा सकता है। यह प्रबंधित करने के लिए कि तृतीय-पक्ष ऐप्स दूसरों के साथ जानकारी कैसे शेयर करें, ऐप खोलें और खाता सेटिंग्ज़ पर नैविगेट करें। इन सेटिंग्ज़ को “प्राथमिकता” जैसे अन्य नाम के तहत सूचीबद्ध किया जाता है और कुछ सेटिंग्ज़ को खाता सेटिंग्ज़ के अलग-अलग सेक्शन में सूचीबद्ध किया जाता है। रक्षा, सुरक्षा, गोपनीयता, डेटा शेयरिंग और खोजयोग्य सेटिंग्ज़ समीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। कुछ ऐप्स की सभी उपलब्ध सेटिंग्ज़ के प्रबंधन के लिए उन्हें ढूँढने हेतु उनके सहायता आलेख या FAQ खोजना ज़रूरी है।
नोट : कुछ स्थितियों में, कुछ सेटिंग्ज़, जैसे कि अपना खाता डिलीट करना या अपने डेटा की कॉपी के लिए अनुरोध करना, केवल तृतीय-पक्ष ऐप डेवलपर की वेबसाइट के ज़रिए ही प्रबंधित किए जाने के लिए उपलब्ध हो सकती हैं। यदि आप खाता सेटिंग्ज़ बदलना चाहते हैं, तो आपक तृतीय-पक्ष ऐप की वेबसाइट में साइन-इन करके वहाँ से सेटिंग्ज़ को अपडेट करना होगा।
ब्लॉक करना, म्यूट करना, अनफ़्रेंड करना
Apple इकोसिस्टम के भीतर संबंधों का प्रबंधन तृतीय-पक्ष ऐप के व्यक्तियों और संचार पर लागू नहीं होता है। उदाहरण के लिए, किसी को संदेश, फ़ोन या FaceTime पर ब्लॉक करने से वह व्यक्ति Instagram पर ब्लॉक नहीं होता है। इन संबंधों को ख़ुद तृतीय-पक्ष ऐप के भीतर से ही प्रबंधित किया जाना चाहिए। यूज़र को अस्थायी या स्थायी रूप से ब्लॉक, म्यूट या अनफ़्रेंड करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए तृतीय-पक्ष ऐप की सहायता साइट देखें।