
iPhone पर कॉल रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब करें
कुछ देशों और क्षेत्रों में आप ऑडियो-केवल फ़ोन कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति कॉल रिकॉर्डिंग शुरू करता है, तो दोनों सहभागियों को ऑडियो सूचना प्राप्त होती है कि कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है। ऑडियो सूचना कॉल के दौरान समय-समय पर रीप्ले होती है। आप किसी व्यक्ति को कॉल रिकॉर्डिंग चालू करने से रोक नहीं सकते, लेकिन आप कॉल समाप्त करके कॉल रिकॉर्डिंग रोक सकते हैं।
कॉल रिकॉर्डिंग केवल चुनिंदा क्षेत्रों और भाषाओं में उपलब्ध है। हालाँकि केवल उस व्यक्ति के पास फ़ीचर उपलब्ध होने की आवश्यकता है जो कॉल शुरू करता है।
महत्वपूर्ण : कुछ तृतीय-पक्ष ऐप्स (ऐसे ऐप्स जिन्हें Apple के अलावा अन्य कंपनियों द्वारा बनाया गया है) हो सकते हैं जो चेतावनी प्रदान किए बिना किसी व्यक्ति को आपका फ़ोन कॉल रिकॉर्ड करने की अनमुति देते हों।

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
कॉल रिकॉर्ड करें
आप शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि कॉल में सहभागी अन्य व्यक्ति रिकॉर्डिंग के लिए इच्छुक है और उसने इसके लिए स्पष्ट रूप से सहमति दी है।
अपने iPhone के फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
कॉल करें।
कॉल के दौरान
पर टैप करें।
कॉल में सहभागी दोनों व्यक्तियों को ऑडियो सूचना प्राप्त होती है कि कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है।
रिकॉर्डिंग रोकने के लिए
पर टैप करें या बस कॉल काट दें।
कॉल रिकॉर्डिंग नोट्स ऐप के कॉल रिकॉर्डिंग फ़ोल्डर में ऑटोमैटिकली सहेजे जाते हैं।
कॉल रिकॉर्डिंग या ट्रांसक्रिप्ट ऐक्सेस करें
आपके द्वारा शुरू किए गए कॉल रिकॉर्डिंग नोट्स ऐप के कॉल रिकॉर्डिंग फ़ोल्डर में ऑटोमैटिकली सहेजे जाते हैं। चुनिंदा क्षेत्रों और भाषाओं में, आप रिकॉर्ड किए गए कॉल का ट्रांसक्रिप्ट भी देख सकते हैं। हो सकता है कि ट्रांसक्रिप्ट तुरंत उपलब्ध न हो; आपको संदेश दिखाई देगा कि ट्रांसक्रिप्शन प्रगति पर है।
नोट : ट्रांसक्रिप्शन पर भरोसा करने से पहले उसकी सटीकता सत्यापित करें। हो सकता है कि इस ट्रांसक्रिप्शन में वार्तालाप यथावत् प्रस्तुत न हुआ हो।
अपने iPhone के नोट्स ऐप
पर जाएँ।
कॉल रिकॉर्डिंग फ़ोल्डर में कोई नोट चुनें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
रिकॉर्डिंग चलाएँ :
पर टैप करें।
ट्रांसक्रिप्ट देखें : ट्रांसक्रिप्ट पर टैप करें।
ऑडियो रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट सहेजें या डिलीट करें :
पर टैप करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
कॉल रिकॉर्डिंग रोकें
यदि आप नहीं चाहते हैं कि कॉल रिकॉर्ड किया जाए, तो निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
जिस व्यक्ति ने रिकॉर्डिंग शुरू किया था, वह
पर टैप करके रिकॉर्डिंग रोक सकता है। संदेश चलाया जाता है जो संकेत देता है कि कॉल रिकॉर्डिंग समाप्त हो गई है।
दोनों में से कोई भी सहभागी
पर टैप करके कॉल समाप्त कर सकता है।
नोट : जो कुछ भी रिकॉर्ड किया जाता है, वह उस व्यक्ति के नोट्स ऐप में ऑटोमैटिकली सहेजा जाता है जिसने रिकॉर्डिंग शुरू किया था।
अपने iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग बंद करें
कॉल रिकॉर्डिंग डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध रहता है, लेकिन आप उसे एक विकल्प के रूप में हटा सकते हैं। यह आपको कॉल रिकॉर्ड करने से रोकती है, लेकिन यह किसी अन्य व्यक्ति को उसके और आपके बीच का कॉल रिकॉर्ड करने से नहीं रोकती है।
सेटिंग्ज़
> ऐप्स > फ़ोन पर जाएँ।
कॉल रिकॉर्डिंग पर टैप करें,फिर कॉल रिकॉर्डिंग बंद करें।