
संचार ब्लॉक, स्क्रीन और फ़िल्टर करें
अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति से वॉइस कॉल, FaceTime कॉल, संदेश या ईमेल मिल रहे हैं, जिससे आप कोई संवाद नहीं करना चाहते हैं, तो आप उस व्यक्ति को भविष्य में आपसे संपर्क करने से ब्लॉक कर सकते हैं। अज्ञात नंबर के लिए, आप सबसे पहले स्क्रीन कॉल करके भी देख सकते हैं कि कौन कॉल कर रहा है, कॉल को पूरी तरह मौन कर सकते हैं और संदेश ऑटोमैटिकली फ़िल्टर कर सकते हैं।
अगर आप किसी व्यक्ति को एक डिवाइस पर ब्लॉक करते हैं, तो वह एक ही Apple खाते से साइन इन किए हुए सभी Apple डिवाइस पर ब्लॉक हो जाता है।
नोट : ये निर्देश Apple ऐप्स में संचार ब्लॉक करने के लिए हैं। तृतीय-पक्ष ऐप्स में किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने के लिए आपको उन ऐप्स पर एक-एक करके जाना होगा। तृतीय-पक्ष ऐप्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए तृतीय-पक्ष ऐप सेटिंग्ज़ देखें।
iOS 26 ब्लॉकिंग में निम्नलिखित व्यक्तिगत सुरक्षा सुधार पेश करता है :
गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग में ब्लॉक किए गए संपर्कों की केंद्रीकृत सूची
ब्लॉक करते समय सुरक्षा जाँच
सभी ऐप्स में “ब्लॉक किए गए” संकेतक
नुस्ख़ा : सेटिंग
> “सामान्य” > परिचय में अपने iOS, iPadOS या macOS का वर्तमान संस्करण जाँचें। अपडेट करने के लिए सेटिंग
> “सामान्य” > सॉफ़्टवेयर अपडेट पर जाएँ। अपना Apple सॉफ़्टवेयर अपडेट करें देखें।

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास प्लस बटन
चुनें।
iOS 26, iPadOS 26 या macOS 26 में कुछ लोगों के संचार ब्लॉक करें
अपने iPhone या iPad पर : सेटिंग
> गोपनीयता और सुरक्षा पर जाएँ, फिर “ब्लॉक किए गए संपर्क” पर टैप करें। “ब्लॉक किया गया संपर्क जोड़ें” पर टैप करें, फिर कोई संपर्क ब्लॉक करने के लिए चुनें।अपने Mac पर : Apple मेन्यू
> सिस्टम सेटिंग चुनें, फिर साइडबार में गोपनीयता और सुरक्षा पर क्लिक करें। “ब्लॉक किए गए संपर्क” पर क्लिक करें, फिर
पर क्लिक करें। संपर्क में कोई संपर्क ब्लॉक करने के लिए चुनें, फिर नीचे की ओर स्क्रोल करें और “संपर्क ब्लॉक करें” पर क्लिक करें।
iOS 26, iPad OS 26 या macOS 26 का उपयोग करते समय ध्यान रखने लायक़ बातें :
संदेश में सामूहिक वार्तालाप में, आप उस व्यक्ति के साथ वार्तालाप कर सकते हैं जिसे आपने ब्लॉक किया है। आपको उनके संदेश नहीं दिखेंगे, लेकिन उन्हें आपके दिखेंगे। अगर आप सामूहिक वार्तालाप से बाहर निकलते हैं, तो समूह के सदस्यों को वार्तालाप ट्रांसक्रिप्ट में नोट दिखाई देगा कि आप बाहर निकल गए हैं।
ब्लॉक किए गए प्रेषक के ईमेल ऑटोमैटिकली रद्दी में मूव किए जाते हैं।
ब्लॉक किए गए संपर्कों को फ़ोन कॉल करने और ईमेल भेजने की अनुमति है।
आप अज्ञात नंबर और ईमेल पते “ब्लॉक किए गए संपर्क” सूची में जोड़ सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण :
कोई संपर्क ब्लॉक करने के तुरंत बाद Find My लोगों के स्थान की शेयरिंग रोक दी जाती है और उसे सूचना नहीं मिलती होगी कि आपने अपने स्थान की शेयरिंग रोक दी है। हालाँकि अगर ब्लॉक किया गया संपर्क आपके साथ फ़ैमिली शेयरिंग समूह में है, तो उसे अभी भी “मेरा डिवाइस ढूँढें” में आपसे जुड़े डिवाइस का स्थान दिखाई देगा।
अगर आप किसी ब्लॉक किए गए संपर्क के साथ कोई अन्य जानकारी शेयर कर रहे हैं, जैसे कि कैलेंडर या नोट्स, तो सुरक्षा जाँच आपको उस शेयरिंग की समीक्षा करने का संकेत देगी।
शेयर की जाने वाले जानकारी की तेज़ी से समीक्षा करने, उसे अपडेट करने और शेयरिंग रोकने के लिए सुरक्षा जाँच का इस्तेमाल करें। iOS 16 या उसके बाद के संस्करण वाले iPhone पर सुरक्षा जाँच देखें।
अगर किसी “ब्लॉक किए गए” संपर्क से शेयरिंग आमंत्रण आते हैं, तो पक्का करें कि Apple खाते से जुड़ा ईमेल “ब्लॉक किए गए” संपर्क कार्ड में जोड़ा गया है ताकि भावी आमंत्रण रोके जा सकें।
iOS 18, iPadOS 18, macOS 15 या इससे पुराने संस्करणों में कुछ लोगों के संचार ब्लॉक करें
किसी संपर्क को फ़ोन, FaceTime, संदेश या मेल पर ब्लॉक करने से उसे सभी चार ऐप्स पर ब्लॉक कर दिया जाता है।
iPhone पर फ़ोन ऐप : फ़ोन ऐप में, “पसंदीदा”, “हालिया” या वॉइसमेल पर टैप करें, आप जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस व्यक्ति के नाम, फ़ोन नंबर या ईमेल पते के आगे
पर टैप करें, नीचे की ओर स्क्रोल करें, “इस कॉलर को ब्लॉक करें” पर टैप करें, फिर “संपर्क को ब्लॉक करें” पर टैप करें।iPhone या iPad पर FaceTime ऐप : अपनी FaceTime कॉल हिस्ट्री में, आप जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस व्यक्ति के नाम, फ़ोन नंबर या ईमेल पते के आगे
पर टैप करें, नीचे की ओर स्क्रोल करें, “इस कॉलर को ब्लॉक करें” पर टैप करें, फिर “संपर्क को ब्लॉक करें” पर टैप करें।Mac पर FaceTime ऐप : अपनी FaceTime कॉल हिस्ट्री में, आप जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस व्यक्ति के नाम, फ़ोन नंबर या ईमेल पते पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “इस कॉलर को ब्लॉक करें” चुनें।
iPhone या iPad पर संदेश ऐप : संदेश ऐप में, किसी वार्तालाप पर टैप करें, वार्तालाप के शीर्ष पर नाम या संख्या पर टैप करें,
पर टैप करें, नीचे स्क्रोल करें, फिर “इस कॉलर को ब्लॉक करें” पर टैप करें।Mac पर संदेश ऐप : आपकी संदेश हिस्ट्री में, उस व्यक्ति का नाम, फ़ोन नंबर या ईमेल पता चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। वार्तालाप मेनू में “व्यक्ति को ब्लॉक करें” चुनें, फिर “ब्लॉक करें” पर क्लिक करें।
iPhone या iPad पर मेल ऐप : मेल ऐप में, प्रेषक का कोई ईमेल संदेश चुनें, ईमेल के शीर्ष पर उसके नाम पर टैप करें, “इस संपर्क को ब्लॉक करें” चुनें, फिर “इस संपर्क को ब्लॉक करें” पर दोबारा टैप करें।
Mac पर मेल ऐप : मेल ऐप में, प्रेषक का कोई ईमेल संदेश चुनें, ईमेल के शीर्ष पर उसके नाम के आगे के ऐरो पर क्लिक करें, फिर पॉपअप मेन्यू से “इस संपर्क को ब्लॉक करें” चुनें।
नोट : अगर प्रेषक को मेल में इससे पहले VIP के रूप में चिह्नित किया गया है, तो आपको उसे ब्लॉक करने से पहले “VIP से हटाएँ” पर टैप करना होगा।
यह बताने के लिए कि कोई संपर्क ब्लॉक किया गया है, “ब्लॉक किया गया” आइकॉन
मेल ऐप में संदेश सूची में प्रेषक के नाम के आगे दिखता है और उनके ईमेल में बैनर जोड़ दिया जाता है जिससे पता चलता है कि उसे ब्लॉक किया गया है। बैनर मेल सेटिंग्स पैन के ब्लॉक किए गए पैन में लिंक भी देता है, जहाँ आप ब्लॉक किए गए प्रेषकों को प्रबंधित कर सकते हैं।
iOS 18, iPadOS 18 या macOS 15 या इससे पुराने संस्करण का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने लायक़ बातें :
आपने जिस व्यक्ति को ब्लॉक किया है, उसके साथ आप समूह संदेश वार्तालाप में हो सकते हैं। आपको उनके संदेश नहीं दिखेंगे, लेकिन उन्हें आपके दिखेंगे। अगर आप सामूहिक वार्तालाप से बाहर निकलने का विकल्प चुनते हैं, तो समूह के सदस्यों को वार्तालाप ट्रांसक्रिप्ट में नोट दिखाई देगा कि आप वार्तालाप से बाहर निकल गए हैं।
ब्लॉक किए गए संपर्कों को फ़ोन कॉल करने, संदेश और ईमेल भेजने की अनुमति है।
आप अज्ञात नंबर और ईमेल पते ब्लॉक भी कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण :
कोई संपर्क ब्लॉक करने के तुरंत बाद Find My लोगों के स्थान की शेयरिंग रोक दी जाती है और उन्हें सूचना मिलेगी होगी कि आपने अपने स्थान की शेयरिंग रोक दी है। अगर ब्लॉक किया गया संपर्क आपके साथ फ़ैमिली शेयरिंग समूह में है, तो वे अभी भी “मेरा डिवाइस ढूँढें” में आपसे जुड़े डिवाइस का स्थान देख पाएँगे।
अगर किसी “ब्लॉक किए गए” संपर्क से अतिरिक्त शेयरिंग आमंत्रण आते हैं, तो पक्का करें कि Apple खाते से जुड़ा ईमेल “ब्लॉक किए गए” संपर्क कार्ड में जोड़ा गया है ताकि भावी आमंत्रण रोके जा सकें।
अपने ब्लॉक किए गए संपर्कों को प्रबंधित करें
अपने डिवाइस पर iOS, iPadOS या macOS के संस्करण की पुष्टि करें। सेटिंग
> “सामान्य” > परिचय पर जाएँ।अगर आपका डिवाइस iOS 26, iPadOS 26 या macOS 26 पर चल रहा है, तो निम्नलिखित करें :
iPhone या iPad पर : सेटिंग
> गोपनीयता और सुरक्षा पर जाएँ, फिर “ब्लॉक किए गए संपर्क” पर टैप करें।Mac पर : Apple मेन्यू
> सिस्टम सेटिंग चुनें, साइडबार में गोपनीयता और सुरक्षा पर क्लिक करें, फिर “ब्लॉक किए गए संपर्क” पर क्लिक करें।
अगर आपका डिवाइस iOS 18, iPadOS 18, macOS 15 या इनके पुराने संस्करण पर चल रहा है, तो आप ब्लॉक किए गए संपर्कों को ब्लॉकिंग की अनुमति देने वाले चार में से किसी एक ऐप की मदद से प्रबंधित कर सकते हैं, जैसे कि फ़ोन, FaceTime, संदेश या मेल। निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
iPhone पर फ़ोन ऐप : सेटिंग ऐप
> फ़ोन पर जाएँ, फिर “ब्लॉक किए गए संपर्क” पर टैप करें।iPhone या iPad पर FaceTime : सेटिंग ऐप
> FaceTime पर जाएँ, फिर कॉल के तहत “ब्लॉक किए गए संपर्क” पर टैप करें।Mac पर FaceTime : FaceTime ऐप पर जाएँ, मेन्यू बार में FaceTime > सेटिंग (या FaceTime > प्राथमिकताएँ) चुनें, फिर “ब्लॉक किए गए” पर क्लिक करें।
iPhone या iPad पर संदेश ऐप : सेटिंग ऐप
> संदेश पर जाएँ, फिर SMS/MMS के तहत “ब्लॉक किए गए संपर्क” पर टैप करें।Mac पर संदेश ऐप : संदेश ऐप
पर जाएँ, संदेश > सेटिंग (या संदेश > प्राथमिकताएँ) चुनें, iMessage पर क्लिक करें, फिर “ब्लॉक किए गए” पर क्लिक करें।iPhone या iPad पर मेल ऐप : सेटिंग ऐप
> मेल पर जाएँ, फिर थ्रेडिंग के तहत “ब्लॉक किए गए” पर टैप करें।Mac पर मेल ऐप : मेल ऐप
पर जाएँ, मेल > सेटिंग (या मेल > प्राथमिकताएँ) चुनें, जंक मेल पर क्लिक करें, फिर “ब्लॉक किए गए” पर क्लिक करें।
नोट : किसी व्यक्ति को एक ऐप में अनब्लॉक करने से वह चारों ऐप्स में अनब्लॉक हो जाता है।
अज्ञात प्रेषकों की कॉल स्क्रीन करें और संदेश फ़िल्टर करें
iPhone या iPad पर फ़ोन ऐप से कॉल स्क्रीन करें : सेटिंग्ज़
> ऐप्स > फ़ोन पर जाएँ। अगर आप “कॉल करने का उद्देश्य पूछें” चुनते हैं, तो iPhone बजने से पहले अज्ञात नंबर की कॉल से अधिक जानकारी माँगी जाएगी। अगर आप मौन चुनते हैं, तो अज्ञात नंबर की कॉल मौन कर दी जाएँगी, वॉइसमेल को भेजी जाएँगी और वे “हालिया” सूची में दिखाई देंगी।Mac पर फ़ोन ऐप से कॉल स्क्रीन करें : फ़ोन ऐप
पर जाएँ, फिर फ़ोन > सेटिंग चुनें। कॉल पर क्लिक करें, फिर चुनें कि क्या अज्ञात कॉलर को कॉल करने का कारण पूछना है या अज्ञात कॉलर को मौन करना है।iPhone या iPad पर संदेश ऐप में अज्ञात प्रेषकों के संदेश फ़िल्टर करें : संदेश ऐप
पर जाएँ, वार्तालाप सूची के शीर्ष दाईं ओर
पर टैप करें, फिर “फ़िल्टरिंग प्रबंधित करें” पर टैप करें। “अज्ञात प्रेषकों को स्क्रीन करें” चालू करें।Mac पर संदेश ऐप में अज्ञात प्रेषकों के संदेश फ़िल्टर करें : संदेश ऐप
पर जाएँ, साइडबार के शीर्ष पर
पर क्लिक करें, फिर “फ़िल्टरिंग प्रबंधित करें” पर क्लिक करें। “अज्ञात प्रेषकों को स्क्रीन करें” चुनें।अज्ञात प्रेषकों के संदेश अन्य फ़ोल्डर में फ़िल्टर किए जाते हैं, इसलिए आपको उनकी सूचना नहीं मिलती है।
नुस्ख़ा : अगर आपको लगता है कि आपने अज्ञात प्रेषक को ब्लॉक किया है, लेकिन वह नए नंबर या ईमेल से आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, तो आप वह फ़ोन नंबर या ईमेल पता उसकी संपर्क जानकारी में जोड़कर भावी संचार ब्लॉक कर सकते हैं।