अपना स्थान लोगों के साथ शेयर करें या शेयरिंग रोकें
iPhone, iPad, Mac, और Apple Watch के लिए Find My आपको अपने डिवाइस का ट्रैक रखने में मदद करता है और आपको और अन्य लोगों को एक-दूसरे के साथ अपना स्थान शेयर करने की सुविधा देता है।
यदि आप फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप करते हैं और स्थान शेयरिंग उपयोग करते हैं, तो आपके परिवार के सदस्य लोग टैब में ऑटोमैटिकली दिखाई देते हैं हालाँकि उन्हें अपना स्थान अभी भी आपसे शेयर करना होता है। फ़ैमिली शेयरिंग सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें देखें।
जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
स्थान शेयरिंग विवरण और वे कहाँ देखे जा सकते हैं
जब आप Find My के ज़रिए अन्य लोगों के साथ अपना स्थान शेयर करते हैं, तो वे इसे नीचे दिए गए टेबल में सूचीबद्ध ऐप्स में देख सकते हैं।
यदि आपके पास और जिस व्यक्ति से आप अपना स्थान शेयर करते हैं, दोनों के पास iOS 15 या बाद के संस्करण वाला iPhone है, तो आप नीचे सूचीबद्ध सभी ऐप्स में अपना लाइव स्थान भी शेयर करते हैं। यदि आप आगे बढ़ रहे हैं, तो उन्हें उस दिशा के बारे में पता चल सकता है जिसमें आप यात्रा कर रहे हैं और आपकी गति के बारे में भी पता चल सकता है।
ऐप | वर्णन |
---|---|
Find My | Find My ऐप में, अन्य 'लोग टैब' पर जा सकते हैं और आपका स्थान देखने के लिए आपके नाम पर टैप कर सकते हैं। |
Find My | यदि आप और कोई अन्य व्यक्ति दोनों एक-दूसरे के साथ स्थान शेयर करते हैं, तो दोनों के पास iPhone 15 है, और वे एक-दूसरे के पास हैं, तो आप एक-दूसरे के सटीक स्थान का पता लगाने के लिए प्रेसिशन फ़ाइंडिंग का उपयोग कर सकते हैं। जब आप इस व्यक्ति के पास मौजूद होते हैं, तो प्रेसिशन फ़ाइंडिंग उन्हें आपको खोजने में मदद करती है, जब तक कि वे आपके स्थान से कुछ फ़ीट के भीतर न हों। यदि कोई आपको सटीक खोज के साथ खोजने की कोशिश कर रहा है, तो आपको एक सूचना मिलती है कि वे आपको ढूँढने की कोशिश की जा रही है। अधिक जानने के लिए, iPhone यूज़र गाइड में किसी मित्र से मिलने के लिए iPhone 15 पर प्रेसिशन फ़ाइंडिंग का उपयोग करें। देखें। |
Find My | यदि आप फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप करते हैं और स्थान शेयरिंग का उपयोग करते हैं, तो आपके परिवार के सदस्य ऑटोमैटिकली लोग टैब में दिखाई देते हैं लेकिन स्थान शेयरिंग तब तक स्टार्ट नहीं होगा जब तक आप एक-दूसरे के साथ अपना स्थान शेयरिंग नहीं करते। फ़ैमिली शेयरिंग सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें देखें। |
संदेश | संदेश में, जब अन्य लोग आपके संपर्क आइकॉन पर टैप करते हैं, तो उन्हें एक विवरण दृश्य पर ले जाया जाता है जो Find My से शेयर किए गए आपके वर्तमान स्थान को दिखाता है। |
संदेश | iOS 17 और iPadOS 17 या बाद के संस्करण में, संदेश में अन्य लोग संदेश थ्रेड के शीर्ष पर आपका अनुमानित स्थान भी देख सकते हैं। |
नक़्शे | नक़्शे में, जब अन्य लोग आपका नाम ढूँढते हैं, तो वे अपने नक़्शे पर Find My से आपका वर्तमान स्थान शेयर करते हुए देखते हैं। |
अपने बारे में सूचनाओं की समीक्षा करना और निकालना
जब आपका स्थान बदले तो दोस्त को सूचित करने के लिए आप Find My ऐप का उपयोग कर सकते हैं। आप जिन लोगों के साथ स्थान शेयर करते हैं, वे यह देखने के लिए नोटिफ़िकेशन भी सेट कर सकते हैं कि आपका स्थान कब बदलता है।
आप अपने बारे में कोई भी स्थान सूचना बंद कर सकते हैं। इसमें आपके द्वारा सेट की गई सूचनाएँ और आपके दोस्तों द्वारा निर्मित सूचनाएँ शामिल होती हैं। आपके बारे में सभी सूचनाएँ देखने के लिए :
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
अपने iPhone या iPad पर : Find My ऐप खोलें , फिर "मैं" पर टैप करें।
अपने Mac पर : Find My ऐप खोलें, फिर जानकारी बटन पर क्लिक करें।
आपके बारे में सूचना अनुभाग देखें।
यदि आपको "आपके बारे में सूचनाएँ" सेक्शन दिखाई देता है, तो अधिक विवरण देखने के लिए किसी नाम को चुनें।
यदि आपको "आपके बारे में सूचनाएँ" सेक्शन दिखाई नहीं देता है, आपका स्थान बदलने पर आपके मित्रों को सूचित नहीं किया जाता है।
यदि आपको कोई सूचना दिखाई देती है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, तो नाम चुनें, फिर सूचना चुनें।
सूचना को डिलीट करें, फिर पुष्टि करें कि आप सूचना को डिलीट करना चाहते हैं।
iPhone और iPad पर Find My में अपना स्थान शेयर करना बंद करें।
जब आप नीचे सूचीबद्ध किसी भी विधि से शेयर करना बंद करते हैं, तो आपका स्थान अन्य व्यक्ति के डिवाइस पर Find My ऐप्लिकेशन से गायब हो जाता है।
नोट : यदि Find My ऐप को आपके डिवाइस से डिलीट किया गया है, तो आप यह पक्का करने में सहायता के लिए स्थान सेवा बंद कर सकते हैं (सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा पर जाएँ) ताकि यह पक्का हो सके कि आपका स्थान शेयर नहीं किया जा रहा है। फिर ऐप स्टोर से Find My ऐप फिर से डाउनलोड करें।
Find My ऐप खोलें ।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
किसी एक व्यक्ति के साथ शेयरिंग रोकने के लिए : लोग टैब चुनें, उस व्यक्ति को ढूँढें जिसके साथ आप शेयरिंग रोकना चाहते हैं और उनके नाम पर टैप करें, फिर नीचे स्क्रोल करें और मेरा स्थान शेयर करना रोकें पर टैप करें।
सभी के साथ शेयरिंग रोकने के लिए : मेरा स्थान चुनें टैब चुनें, फिर मेरा स्थान शेयर करें बंद करें।
iPhone और iPad पर संदेश में अपना स्थान शेयर करना बंद करें
जब आप नीचे सूचीबद्ध किसी भी विधि से शेयर करना बंद करते हैं, तो आपका स्थान अन्य व्यक्ति के डिवाइस पर संदेश ऐप से गायब हो जाता है।
संदेश ऐप खोलें।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
किसी वार्तालाप में संदेश शेयर करना रोकने के लिए : उस व्यक्ति के साथ वार्तालाप चुनें जिसके साथ आप शेयर करना बंद करना चाहते हैं, वार्तालाप के शीर्ष पर व्यक्ति के नाम पर टैप करें, फिर "शेयरिंग रोकें" पर टैप करें।
वार्तालाप को डिलीट करके शेयरिंग रोकना : संदेश वार्तालाप सूची में, वार्तालाप पर बाईं ओर स्वाइप करें, पर टैप करें, फिर "हाँ" पर टैप करके पुष्टि करें कि आप इस वार्तालाप में भाग लेने वालों के साथ अपना स्थान शेयर करना बंद करना चाहते हैं।
iPhone और iPad पर संपर्क में अपना स्थान शेयर करना बंद करें
जब आप नीचे सूचीबद्ध किसी एक विधि से शेयर करना बंद करते हैं, तो आपका स्थान अन्य व्यक्ति के डिवाइस पर संपर्क ऐप से गायब हो जाता है।
संपर्क ऐप खोलें।
व्यक्ति के नाम पर टैप करें।
“मेरा स्थान शेयर करना रोकें” पर टैप करें।
गुम या चोरी हुए डिवाइस के लिए Find My iPhone को कब अक्षम करें
चोरी को रोकने के लिए और अपना फ़ोन गुम हो जाने पर उसे ढूँढने में आपकी सहायता करने के लिए, आप Find My iPhone में सेटिंग्ज़ > [your name] > Find My चालू कर सकते हैं।
जब Find My iPhone चालू किया जाता है, तो चोरी को रोकने के लिए, आपके डिवाइस की पावर बंद होने या इंटरनेट से डिस्कनेक्ट होने के बाद 24 घंटे तक के लिए Find My Find My नेटवर्क से यह ढूँढे जाने योग्य हो सकता है। आपके डिवाइस का स्थान आपके अन्य डिवाइस पर डिवाइस टैब में Find My से दिखाई देता है और फ़ैमिली शेयरिंग में किसी भी व्यक्ति से आप अपना स्थान शेयर करते हैं।
यदि आपको किसी सुरक्षित स्थान पर जाना है और आप अपना डिवाइस बंद करना चाहते हैं, लेकिन आप चिंतित हैं कि कोई अन्य व्यक्ति इस फ़ीचर का उपयोग आपका स्थान जानने के लिए कर सकता है, तो आप (“पावर बंद करने के लिए स्लाइड करें" के अंतर्गत) “पावर बंद होने पर भी iPhone ढूँढे जाने योग्य” पर टैप करके डिवाइस की पावर बंद करते हुए और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए Find My नेटवर्क को अस्थायी रूप से बंद कर सकते हैं। यदि आप यह फ़ीचर अक्षम करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कार्य का उपयोग करें।
महत्वपूर्ण : जब आप Find My [डिवाइस] और Find My नेटवर्क को बंद करते हैं, तो आप अपने डिवाइस का डेटा नहीं मिटा पाएँगे या इसे ढूँढ, लॉक नहीं कर पाएँगे यदि यह गुम या चोरी हो जाता है।
अपने iPhone या iPad पर : सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > Find My > Find My iPhone > Find My नेटवर्क पर जाएँ।
इस फ़ीचर को अक्षम करने का मतलब होता है कि आप इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं यदि आपका डिवाइस गुम या चोरी हो जाता है और इसकी पावर डाउन हो जाती है।
आपके Mac पर जिसमें macOS 13 या बाद का संस्करण चल रहा है : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, iCloud पर क्लिक करें, फिर Find My Mac के सामने विकल्प पर क्लिक करें।
आपके Mac पर जिस पर macOS 12 या पहले का संस्करण चल रहा हो : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, iCloud पर क्लिक करें, फिर Find My Mac के सामने विकल्प पर क्लिक करें।