
अपने iPhone या Mac पर iPhone मिररिंग प्रबंधित करें
iPhone मिररिंग सीधे Mac से iPhone को ऐक्सेस और नियंत्रित करने देता है और iPhone सूचनाएँ भी सीधे Mac को भेजता है।
iPhone मिररिंग केवल तभी काम करता है जब आपका iPhone आस-पास हो और लॉक किया गया हो। जब आप सीधे iPhone का उपयोग करने लगते हैं, iPhone मिररिंग ऑटोमैटिकली रुकता है।
आप iPhone मिररिंग का ऐक्सेस दोनों में से किसी भी डिवाइस से रद्द कर सकते हैं और तब भी कर सकते हैं जब आपको सूचना मिलती है कि iPhone मिररिंग लाइव है। ऐक्सेस रद्द करने से iPhone मिररिंग रीसेट हो जाता है, इसलिए अगर आप इसका उपयोग करना चाहें, तो आपको सेटअप प्रक्रिया दोबारा करनी पड़ेगी।
महत्वपूर्ण : बदलाव करने या जानकारी डिलीट करने से पहले अपनी सुरक्षा पर होने वाले संभावित असर के बारे में सोचें।

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
सूचना मिलने पर iPhone मिररिंग का ऐक्सेस देखें और उसे रद्द करें
यदि iPhone मिररिंग लाइव है या यदि यह हाल में लाइव था, तो आपको अपने iPhone पर सूचना प्राप्त होगी। आप सत्र हिस्ट्री देखने और विशिष्ट Mac का ऐक्सेस रद्द करने के लिए सूचना पर टैप कर सकते हैं।
अपने iPhone पर सूचना पर टैप करें।
iPhone मिररिंग के लिए सेटअप किए गए Mac कंप्यूटर की सूची दिखाई देती है। हालिया सत्रों के बारे में जानकारी दिखाई देती है जिसमें यह भी शामिल है कि सत्र कब शुरू हुआ और कब तक चला।
शीर्ष-दाईं ओर “संपादित करें” पर टैप करें, फिर वह Mac चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
iPhone पर iPhone मिररिंग का ऐक्सेस देखें और रद्द करें
नुस्ख़ा : आप जानकारी देखने और Mac कंप्यूटर हटाने के लिए सुरक्षा जाँच का उपयोग भी कर सकते हैं। iOS 16 या उसके बाद के संस्करण वाले iPhone पर सुरक्षा जाँच देखें।
अपने iPhone पर सेटिंग्ज़
> “सामान्य” पर जाएँ।
AirPlay और निरंतरता पर टैप करें, फिर iPhone मिररिंग पर टैप करें।
iPhone मिररिंग के लिए सेटअप किए गए Mac कंप्यूटर की सूची दिखाई देती है। हालिया सत्रों के बारे में जानकारी दिखाई देती है जिसमें यह भी शामिल है कि सत्र कब शुरू हुआ और कब तक चला।
शीर्ष-दाईं ओर “संपादित करें” पर टैप करें, फिर कोई Mac चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
अपने Mac पर iPhone मिररिंग का ऐक्सेस रद्द करें
अपने Mac पर, iPhone मिररिंग ऐप पर जाएँ।
अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर मौजूद मेनू बार से iPhone मिररिंग > सेटिंग्ज़ चुनें।
“[आपके इस नाम के iPhone] का ऐक्सेस रद्द करें” चुनें।
iPhone मिररिंग के लिए Touch ID या पासकोड आवश्यक
iPhone मिररिंग की कुछ सेटिंग्ज़ आपके डिवाइस ऑटोमैटिकली कनेक्ट होने देती हैं। आप ऑथेंटिकेशन को आवश्यक बनाने का निर्णय ले सकते हैं, जैसे कि Touch ID या आपका डिवाइस पासकोड।
अपने Mac पर, iPhone मिररिंग ऐप पर जाएँ।
अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर मौजूद मेनू बार से iPhone मिररिंग > सेटिंग्ज़ चुनें।
“हर बार पूछें” चुनें।
ऐप को सूचनाएँ भेजने से रोकें
iPhone मिररिंग लाइव होने पर iPhone सूचनाएँ सीधे Mac को भेजी जाती हैं। आप विशिष्ट ऐप्स के लिए यह विकल्प बंद कर सकते हैं।
अपने iPhone पर सेटिंग्ज़
> “सूचनाएँ” पर जाएँ।
कोई भी ऐप चुनें, फिर “Mac पर दिखाएँ” को बंद करें।