
खोए हुए AirTag का स्थान शेयरिंग रोकें
Find My में, खोए हुए AirTag का ओनर—या एक तृतीय-पक्ष आइटम जो Find My से संगत है—वह अस्थायी वेबपृष्ठ के ज़रिए अपना स्थान शेयर कर सकता है। उदाहरण के लिए, वे एयरलाइन के साथ वेबपृष्ठ शेयर कर सकते हैं ताकि वे अपना ऐसा सामान ट्रैक कर सकें जिसके साथ लापरवाही की गई हो।
जब कोई व्यक्ति लिंक खोलता है, उसे अपने Apple खाते या सहभागी के ईमेल पते से अधिकृत करने की आवश्यकता पड़ती है (उन कंपनियों के लिए जो ग्राहकों को यह सेवा प्रदान करने के लिए Apple के साथ सहभागिता कर रहे हैं, जैसे कि एयरलाइन)। वेबपृष्ठ में निम्नलिखित शामिल है :
यदि उपलब्ध हो, तो नक़्शे पर AirTag का स्थान
पंजीकृत ओनर का फ़ोन नंबर
AirTag की क्रम संख्या
अधिक जानने के लिए iPhone यूज़र गाइड में Find My में खोए हुए आइटम का स्थान शेयर करें देखें।

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
iPhone या iPad पर स्थान अपडेट शेयर करना रोकें
शेयरिंग तब रुकता है जब आपको 7 दिन के बाद AirTag दोबारा मिलता है या जब आप उसे Find My ऐप में मैनुअली समाप्त करते हैं, इनमें से जो भी पहले होता है।
उसे Find My ऐप में मैनुअली समाप्त करने के लिए :
अपने iPhone या iPad के Find My ऐप
पर जाएँ।
आइटम पर टैप करें, शेयर किए गए वेबपृष्ठ वाले आइटम पर टैप करें, फिर “आइटम स्थान शेयर करें” पर टैप करें।
“आइटम स्थान शेयर करना रोकें” पर टैप करें।
Mac पर स्थान अपडेट शेयर करना रोकें
शेयरिंग तब रुकता है जब आपको 7 दिन के बाद AirTag दोबारा मिलता है या जब आप उसे Find My ऐप में मैनुअली समाप्त करते हैं, इनमें से जो भी पहले होता है।
उसे Find My ऐप में मैनुअली समाप्त करने के लिए :
अपने Mac पर Find My ऐप
खोलें।
आइटम पर क्लिक करें, शेयर किए गए वेबपृष्ठ वाला आइटम चुनें, फिर नक़्शे पर
पर क्लिक करें।
“खोया हुआ [आइटम]” के नीचे “आइटम स्थान शेयर करें” पर क्लिक करें।
“आइटम स्थान शेयर करना रोकें” पर क्लिक करें।
नोट : आइटम ढूँढना और आइटम का स्थान शेयर करना सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है।