लॉकडाउन मोड की मदद से अपने डिवाइस मज़बूत बनाएँ
लॉकडाउन मोड iOS 16, iPadOS 16.1, macOS 13 या उसके बाद के संस्करण वाले iPhone, iPad और Mac में एक तीव्र, वैकल्पिक सुरक्षा है जिसका उपयोग केवल तब किया जाना चाहिए जब आपको लगे कि आप पर बहुत बड़ा साइबर हमला हुआ है, जैसे कि निजी कंपनी द्वारा किया गया साइबर हमला जो राज्य-प्रायोजित ख़तरनाक स्पाईवेयर विकसित कर रही हो।
नोट : अधिकांश लोगों को इस प्रकार के हमले का कभी शिकार नहीं होना पड़ता है।
जब कोई डिवाइस लॉकडाउन मोड में होता है, तो यह उस तरह से काम नहीं करेगा जैसा यह आम तौर पर करता है। सुरक्षा के लिए ऐप्स, वेबसाइट और फ़ीचर कठोरता से सीमित किए गए हैं और कुछ अनुभव उपलब्ध नहीं हैं। लॉकडाउन मोड में निम्नलिखित सुरक्षा शामिल हैं :
संदेश : इमेज के अलावा अधिकांश संदेश अटैचमेंट प्रकार ब्लॉक किए गए हैं। कुछ फ़ीचर जैसे लिंक प्रीव्यू अक्षम किए गए हैं।
वेब ब्राउज़िंग : कुछ जटिल वेब टेक्नोलॉजी जैसे जस्ट-इन-टाइम (JIT) JavaScript संकलन अक्षम किए जाते हैं बशर्ते कि यूज़र लॉकडाउन मोड से किसी विश्वसनीय साइट को बाहर नहीं रखते हैं।
Apple सेवाएँ : FaceTime कॉल सहित इनकमिंग आमंत्रण और सेवा अनुरोधों को ब्लॉक किया जाता है यदि यूज़र ने कॉल शुरू करने वाले व्यक्ति को पहले कोई कॉल या अनुरोध नहीं भेजा है।
टीथर किए गए कनेक्शन : जब डिवाइस लॉक होता है तो कंप्यूटर या ऐक्सेसरी के साथ कनेक्शन ब्लॉक किए गए हैं।
कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल : लॉकडाउन मोड चालू होने पर कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल को इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है और मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (MDM) में डिवाइस नामांकित होने में असमर्थ होता है। हालाँकि, कोई भी MDM प्रोफ़ाइल जो लॉकडाउन मोड से पहले सक्षम किया गया था, डिवाइस पर बना रहता है।
लॉकडाउन मोड को चालू या बंद करें।
iPhone, iPad और Mac के लिए लॉकडाउन मोड अलग-अलग चालू होना चाहिए। जब आप iPhone पर लॉकडाउन मोड चालू करते हैं, तो यह watchOS 10 या उसके बाद के संस्करण वाले किसी भी पेयर्ड Apple Watch के लिए लॉकडाउन मोड को ऑटोमैटिकली चालू कर देता है। आप सीधे किसी Apple Watch पर लॉकडाउन मोड चालू या बंद नहीं कर सकते।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
अपने iPhone या iPad पर : सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > लॉकडाउन मोड पर जाएँ, "लॉकडाउन मोड चालू करें" पर टैप करें, चालू करें और रीस्टार्ट करें पर टैप करें, फिर अपने डिवाइस का पासकोड दर्ज करें।
अपने Mac पर : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें > गोपनीयता और सुरक्षा चुनें, फिर लॉकडाउन मोड चुनें। “चालू करें” पर टैप करें, फिर यदि संकेत मिले, तो पासवर्ड दर्ज करें और “चालू करें और रीस्टार्ट करें” पर टैप करें।