सुरक्षित रूप से नियंत्रित करें कि आप iPhone, iPad और Apple Watch से किसके साथ कॉन्टेंट शेयर कर रहे हैं
आप कई अलग-अलग विधियों का उपयोग करके अपने Apple डिवाइस पर अन्य लोगों के साथ सुरक्षित रूप से कॉन्टेंट को शेयर कर सकते हैं। हर विधि के साथ, आपकी स्क्रीन उन लोगों को दिखाती है जिनके साथ आप शेयर कर रहे हैं। आप अपने iPhone, iPad, and Apple Watch पर शेयर किए गए कॉन्टेंट से भी उन्हें हटा सकते हैं।
यह नियंत्रित करने के लिए कि Mac से आप किसके साथ कॉन्टेंट शेयर करें, इसे सुरक्षित रूप से नियंत्रित करें कि Mac से आप किसके साथ कॉन्टेंट शेयर करें देखें।
जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
तस्वीर में शेयर की गई ऐल्बम के लिए शेयरिंग सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें
तस्वीर में शेयर किए गए ऐल्बम के साथ, आप उन तस्वीरें और वीडियो को चुन सकते हैं जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं और उन लोगों को भी जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं। आप अपनी शेयरिंग सेटिंग्ज़ को किसी भी समय बदल सकते हैं। यदि आप किसी व्यक्ति के साथ तस्वीर या कोई ऐल्बम शेयर करना रोकते हैं, तो उन्हें कोई सूचना नहीं मिलेगी और शेयर किए गए ऐल्बम और इसके कॉन्टेंट का उनका ऐक्सेस हटा दिया जाता है।
यदि आप शेयर किए गए ऐल्बम के सब्सक्राइबर हैं, तो आप ऐसी कोई भी तस्वीर डिलीट कर सकते हैं जिसे आपने शेयर किया है। आप शेयर किए गए ऐल्बम से अनसब्सक्राइब करने के लिए "अनसब्सक्राइब करें" भी चुन सकते हैं।
अपने iPhone या iPad पर शेयर किया गया ऐल्बम चुनें, फिर “सब्सक्राइबर जोड़ें” बटन पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
नए सब्सक्राइबर को आमंत्रित करें : लोगों को आमंत्रित करें पर टैप करें, फिर उन सब्सक्राइबर का नाम दर्ज करें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर ऐल्बम में तस्वीरें और वीडियो जोड़ सकते हैं। सब्सक्राइबर पोस्ट कर सकता है बटन को बंद करें ताकि केवल आप तस्वीरें और वीडियो जोड़ सकें।
सब्सक्राइबर को हटाएँ : सब्सक्राइबर के नाम पर टैप करें, फिर सब्सक्राइबर हटाएँ पर टैप करें।
सूचनाएँ बंद करें : सूचनाएँ बटन पर टैप करें। सूचनाएँ चालू करने के लिए फिर से टैप करें।
अधिक जानने के लिए देखें :
iPhone यूज़र गाइड में iPhone पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करें
iPad यूज़र गाइड में iPad पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करें
तस्वीर में शेयर की गई लाइब्रेरी से सहभागियों को हटाएँ
क्लाउड शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी से आपको अधिकतम पाँच अन्य लोगों के साथ सहज रूप से तस्वीर और वीडियो शेयर कर सकते हैं। जब आप iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी में तस्वीर और वीडियो का योगदान करते हैं, तो वे आपकी व्यक्तिगत लाइब्रेरी से बाहर और शेयर की गई लाइब्रेरी में चले जाते हैं। शेयर की गई लाइब्रेरी से आप चुन सकते हैं कि क्या शेयर करना है और आप कैमरे से सीधे ऑटोमैटिकली कॉन्टेन्ट शेयर कर सकते हैं। शेयर की गई लाइब्रेरी में सभी सहभागी कॉन्टेन्ट जोड़, संपादित और डिलीट कर सकते हैं। और वह व्यक्ति जो शेयर की गई लाइब्रेरी को सेट करता है—लाइब्रेरी निर्माता—सभी कॉन्टेन्ट के लिए iCloud स्टोरेज प्रदान करता है।
यदि आप लाइब्रेरी निर्माता हैं, तो आप किसी भी समय शेयर की गई लाइब्रेरी से सहभागियों को हटा सकते हैं या अपनी शेयर की गई लाइब्रेरी को हटा सकते हैं। जब आप किसी सहभागी को अपनी शेयर की गई लाइब्रेरी से हटाते हैं, तो वे सूचना प्राप्त करते हैं और शेयर की गई लाइब्रेरी के सभी आइटमों को अपनी निजी लाइब्रेरी में कॉपी कर सकते हैं। एक सहभागी अन्य सहभागियों को हटा सकता है।
नोट : तस्वीर में शेयर की गई लाइब्रेरी के लिए iOS 16 या iPadOS 16.1 या बाद का संस्करण आवश्यक है। अपने डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए सॉफ़्टवेयर संस्करण को खोजने के लिए, सेटिंग > सामान्य पर जाएँ, फिर परिचय पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
शेयर की गई लाइब्रेरी से सहभागियों को हटाने के लिए, सेटिंग > तस्वीर > शेयर की गई लाइब्रेरी पर जाएँ, फिर सहभागियों को हटाएँ पर टैप करें।
शेयर की गई लाइब्रेरी छोड़ने के लिए, सेटिंग > तस्वीर > शेयर की गई लाइब्रेरी पर जाएँ, फिर शेयर की गई लाइब्रेरी छोड़ें पर टैप करें।
जब आप एक शेयर की गई लाइब्रेरी छोड़ते हैं, तो आप शेयर की गई लाइब्रेरी से सब कुछ अपनी लाइब्रेरी में या केवल आपके द्वारा योगदान किए गए कॉन्टेन्ट की कॉपी बना सकते हैं।
शेयर की गई लाइब्रेरी डिलीट करने के लिए आपका ऐडमिनिस्ट्रेटर होना ज़रूरी है। सेटिंग > तस्वीर > शेयर की गई लाइब्रेरी पर जाएँ, फिर डिलीट की गई लाइब्रेरी पर टैप करें।
सभी सहभागियों को बताया जाएगा कि शेयर की गई लाइब्रेरी को डिलीट कर दिया गया है।
अधिक जानने के लिए देखें :
iPhone यूज़र गाइड में iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी सेटअप करें या उससे जुड़ें
iPad यूज़र गाइड में iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी सेटअप करें या उससे जुड़ें
कैलेंडर शेयरिंग सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें
यदि आपने पहले किसी व्यक्ति को आपका कैलेंडर शेयर करने के लिए आमंत्रित किया है, तो आप कैलेंडर को संपादित करने की उनकी क्षमता को प्रबंधित कर सकते हैं या उस व्यक्ति के साथ कैलेंडर को शेयर करना रोक सकते हैं।
यदि आप कैलेंडर के स्वामी हैं और शेयरिंग रोकना चाहते हैं, तो विकल्पों के लिए सब्सक्राइबर के नाम पर टैप करें। यदि आप सब्सक्राइबर हैं, तो शेयर किए गए कैलेंडर को हटाने के लिए कैलेंडर डिलीट करें को चुनें।
अपने iPhone या iPad पर कैलेंडर पर टैप करें, फिर उस शेयर किए गए कैलेंडर के आगे जानकारी बटन पर टैप करें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं।
व्यक्ति पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
संपादन की अनुमति दें चालू या बंद करें।
शेयरिंग रोकें पर टैप करें।
अधिक जानने के लिए देखें :
iPhone यूज़र गाइड में iPhone पर iCloud कैलेंडर शेयर करें
iPad यूज़र गाइड में iPad पर iCloud कैलेंडर शेयर करें
Safari में शेयर किए गए टैब समूह प्रबंधित करें
आप टैब समूह शेयर कर सकते हैं और उन लोगों के साथ सहयोग कर सकते हैं जो iCloud का उपयोग करते हैं। शेयर किए गए टैब समूह में कुल 100 सहभागी हो सकते हैं। सहभागी टैब समूह से टैब जोड़ और हटा सकते हैं और हर कोई वास्तविक समय में अपडेट देखता है।
जिस किसी के साथ आप सहयोग करते हैं, उसेउनकी Apple ID से साइन इन होना चाहिए, iCloud सेटिंग्स में Safari चालू होना चाहिए और टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू होना चाहिए।
Safari पर टैप करें, फिर शीर्ष-दाएँ कोने में “सहयोग करें” बटन पर टैप करें।
शेयर किया गया तब समूह पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
किसी व्यक्ति को हटाएँ : किसी के नाम पर टैप करें, फिर ऐक्सेस हटाएँ पर टैप करें।
सभी के साथ शेयरिंग रोकें : शेयरिंग रोकें पर टैप करें।
किसी को जोड़ें : ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें पर टैप करें, फिर उन्हें आमंत्रित करें।
अधिक जानने के लिए देखें :
iPhone यूज़र गाइड में शेयर किए गए टैब समूह में लोगों को जोड़ें या उससे हटाएँ
iPad यूज़र गाइड में शेयर किए गए टैब समूह में लोगों को जोड़ें या उससे हटाएँ
आपसे शेयर किया गया सेटिंग्ज़ को व्यक्ति के अनुसार प्रबंधित करें
जब कोई व्यक्ति आपसे संगीत, Apple TV, News, तस्वीर, पॉडकास्ट और Safari ऐप्स से कॉन्टेंट शेयर करता है, तो "आपसे शेयर किया गया" द्वारा आसान ऐक्सेस के लिए इसे "आपसे शेयर किया गया" सेक्शन में ऑटोमैटिकली व्यवस्थित किया जाता है।
संदेश ऐप में आपसे शेयर किया गया कॉन्टेंट संगीत, Apple TV, News, तस्वीर, पॉडकास्ट और Safari ऐप्स में "आपसे शेयर किया गया" सेक्शन में अपने-आप व्यवस्थित हो जाता है। यदि संदेश के ज़रिये आपसे शेयर किया गया कॉन्टेंट है जिसे आप नहीं चाहते हैं कि संबंधित ऐप्स में दिखाई दे, तो आप यह फ़ीचर व्यक्ति के अनुसार बंद कर सकते हैं।
अपने iPhone या iPad पर संदेश पर टैप करें, फिर उस वार्तालाप पर टैप करें जिसमें वह कॉन्टेंट है जिसे आप सभी ऐप्स पर शेयर नहीं करना चाहते हैं।
जब थ्रेड खुले तो शीर्ष पर व्यक्ति के नाम पर टैप करें।
"आपसे शेयर किया गया में दिखाएँ" को बंद करें, फिर पूर्ण पर टैप करें।
अधिक जानने के लिए देखें :
iPhone यूज़र गाइड में दोस्तों से कॉन्टेंट प्राप्त करने और शेयर करने के लिए संदेश का उपयोग करें
iPad यूज़र गाइड में दोस्तों से कॉन्टेंट प्राप्त करने और शेयर करने के लिए संदेश का उपयोग करें
आपसे शेयर किया गया सेटिंग्ज़ को ऐप के अनुसार प्रबंधित करें
यदि आप संगीत, Apple TV, News, तस्वीर, पॉडकास्ट या Safari ऐप्स के भीतर आपसे शेयर किया गया को बंद या चालू रखना चाहते हैं, तो आप अपनी सेटिंग्ज़ को एडजस्ट कर सकते हैं।
अपने iPhone या iPad पर सेटिंग्ज़ > संदेश > “आपसे शेयर किया गया” पर जाएँ, फिर ऑटोमैटिक शेयरिंग को बंद करें या किसी विशिष्ट ऐप के लिए “आपसे शेयर किया गया” को बंद करें।
Apple Watch पर ऐक्टिविटी शेयरिंग प्रबंधित करें
यदि आपके पास Apple Watch है और आपने अपनी ऐक्टिविटी रिंग पहले किसी के साथ शेयर की है, तो वह आपके ऐक्टिविटी स्तर और वर्कआउट के बारे में जानकारी देख सकता है। इससे आपके स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है।
आप ऐक्टिविटी ऐप में शेयरिंग टैब से किसी विशेष व्यक्ति के साथ पूरी तरह से अपनी प्रगति छिपा सकते हैं या अपनी ऐक्टिविटी शेयर करना रोक सकते हैं। यदि आप अपनी ऐक्टिविटी शेयर करना रोकते हैं, तो उस व्यक्ति को सूचित नहीं किया जाएगा।
अपनी Apple Watch पर ऐक्टिविटी ऐप खोलें।
बाईं ओर स्वाइप करें, फिर स्क्रीन के नीचे स्क्रोल करने के लिए Digital Crown को घुमाएँ।
आप जिसके साथ शेयर कर रहे हैं, उसे हटाने के लिए, उनके नाम पर टैप करें, फिर हटाएँ पर टैप करें।
अधिक जानने के लिए देखें :
Apple Watch यूज़र गाइड में अपनी Apple Watch की ऐक्टिविटी को शेयर करें