
Apple डिवाइस पर तस्वीरें और वीडियो छिपाएँ
आप अपने iPhone, iPad या Mac पर तस्वीर में उन तस्वीरों को छिपा सकते हैं जिन्हें आप प्रदर्शित नहीं करना चाहते। छिपाई गईं तस्वीरें आपकी लाइब्रेरी में बनी रहती हैं और यदि आप चाहें, तो आप बाद में उन्हें प्रकट कर सकते हैं।

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
iPhone या iPad पर तस्वीरें अस्थायी रूप से छिपाएँ
अपने iPhone या iPad के तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
उस तस्वीर को टच और होल्ड करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
“छिपाएँ” पर टैप करें, फिर पुष्टि करें कि आप वह तस्वीर छिपाना चाहते हैं।
चुनी गई तस्वीर दृश्य से ग़ायब हो जाती है, लेकिन डिलीट नहीं होती।
Mac पर तस्वीरों को अस्थायी रूप से छिपाएँ
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर ऐसी तस्वीरें चुनें जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं।
इमेज > “[संख्या] तस्वीरें छिपाएँ” चुनें, फिर “छिपाएँ” पर क्लिक करें।
चुनी गईं तस्वीरें दृश्य से ग़ायब हो जाती हैं, लेकिन डिलीट नहीं होतीं।
आपके द्वारा iPhone या iPad पर छिपाई गईं तस्वीरें दिखाएँ
अपने iPhone या iPad के तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
नीचे स्क्रोल करें और “छिपाया गया” (यूटिलिटी के नीचे) पर टैप करें।
नुस्ख़ा : iPad पर, हो सकता है आपको अपने ऐल्बम देखने के लिए सबसे पहले ऊपरी-बाएँ कोने में साइडबार आइकॉन पर टैप करना पड़े।
“ऐल्मब देखें” पर टैप करें, फिर अपना अदृश्य ऐल्बम अनलॉक करने के लिए Face ID या Touch ID का उपयोग करें।
उस तस्वीर या वीडियों को टच और होल्ड करें जिसे छिपाना आप बंद करना चाहते हैं, फिर “छिपाना बंद करें” पर टैप करें।
आपके द्वारा Mac पर छिपाई गईं तस्वीरें दिखाएँ
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर दृश्य > “छिपा हुआ तस्वीर ऐल्बम दिखाएँ” चुनें।
अदृश्य ऐल्बम यूटिलिटी में साइडबार में दिखाई देता है। यदि अदृश्य ऐल्बम लॉक किया गया है, तो उसे अनलॉक करने के लिए Touch ID का उपयोग करें या अपना पासवर्ड दर्ज करें। अदृश्य ऐल्बम छिपाने के लिए दृश्य > “अदृश्य तस्वीर ऐल्बम छिपाएँ” चुनें।
आप जिन तस्वीरों को प्रदर्शित करना चाहते हैं, उन्हें चुनें, फिर इमेज > “[संख्या] तस्वीरें दिखाएँ” चुनें।
iPhone या iPad पर “छिपा” संग्रह दिखाएँ या छिपाएँ
डिफ़ॉल्ट रूप से, अदृश्य ऐल्बम यूटिलिटी संग्रह में दिखाई देता है। आप उसे किसी भी समय दृश्य से छिपा सकते हैं।
अपने iPhone या iPad पर सेटिंग्ज़ > ऐप्स > तस्वीर पर जाएँ।
नीचे स्क्रोल करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
“अदृश्य ऐल्बम” को यूटिलिटी में दिखाएँ : “अदृश्य ऐल्बम दिखाएँ” को चालू करें।
अदृश्य ऐ्ल्बम छिपाएँ : “अदृश्य ऐल्बम दिखाएँ” को बंद करें।
अदृश्य ऐल्बम अनलॉक करने के लिए Face ID, Touch ID या पासकोड आवश्यक है। उस सेटिंग को बदलने के लिए तस्वीर सेटिंग्ज़ देखें।
Mac पर “छिपा” संग्रह दिखाएँ या छिपाएँ
डिफ़ॉल्ट रूप से, अदृश्य ऐल्बम लॉक किया गया होता है और दृश्य से छिपा रहता है। आप उसे यूटिलिटी संग्रह में दिखाई देने और दृश्य से छिपने की अनुमति किसी भी समय दे सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
“अदृश्य ऐल्बम” को यूटिलिटी में दिखाएँ : दृश्य > “छिपा हुआ तस्वीर ऐल्बम दिखाएँ” चुनें।
अदृश्य ऐ्ल्बम छिपाएँ : दृश्य > “छिपा हुआ तस्वीर ऐल्बम छिपाएँ” चुनें।
अदृश्य ऐल्बम को अनलॉक करने के लिए पासवर्ड या Touch ID ज़रूरी होता है। उस सेटिंग को बदलने के लिए तस्वीर सेटिंग्ज़ देखें।