
अपने iPhone पर ऐप्स लॉक करें या छिपाएँ
यदि आप किसी व्यक्ति को अपने iPhone पर कुछ दिखाना चाहते हैं, लेकिन निश्चिंत रहना चाहते हैं कि वे कुछ ऐप्स न खोल पाएँ, तो आप ऐप्स लॉक कर सकते हैं या छिपा सकते हैं।
ऐप लॉक करना : ऐप खोलने के लिए आपका Face ID, Touch ID या पासकोड आवश्यक है। आपके iPhone पर लॉक किए गए ऐप के अंदर की जानकारी कुछ स्थानों पर दिखाई नहीं देगी—उदाहरण के लिए, सूचना प्रीव्यू में, खोज, Siri सुझाव या आपकी कॉल हिस्ट्री में।
ऐप छिपाना : जैसा ऊपर उल्लिखित है, ऐप लॉक किया गया है; वह आपकी होम स्क्रीन से भी ग़ायब होता है और ऐप लाइब्रेरी में सबसे नीचे “छिपाया गया” फ़ोल्डर में मूव होता है। यह ऐप अभी भी आपके iPhone में अन्य स्थानों पर दिखाई देता है।
महत्त्वपूर्ण : जब आप अपने डिवाइस पर ऐप लॉक करते हैं या छिपाते हैं, वह केवल उस डिवाइस पर लॉक हो जाता है या छिप जाता है। ऐप के लॉक होने या छिपे होने का स्टेटस iCloud से सिंक नहीं होता है।
नोट : फ़ैमिली शेयरिंग में 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे ऐप्स लॉक नहीं कर सकते या छिपा नहीं सकते। फ़ैमिली शेयरिंग में 13 से 17 वर्ष के बीच का कोई भी बच्चा ऐप लॉक कर सकता है या छिपा सकता है, लेकिन पारिवारिक समूह में मौजूद माता-पिता या अभिभावक देख सकते हैं कि ऐप डाउनलोड किया गया था और उसे कितने समय के लिए इस्तेमाल किया गया था और स्क्रीन टाइम की मदद से उसका ऐक्सेस सीमित कर सकते हैं। (यह आयु देश या क्षेत्र के अनुसार भिन्न होती है।)

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
ऐप लॉक करें
नोट : iPhone के साथ आने वाले कुछ ऐप्स लॉक नहीं किए जा सकते—इनमें कैल्क्यूलेटर, कैमरा, घड़ी, संपर्क, Find My, नक़्शा, शॉर्टकट और सेटिंग्ज़ शामिल हैं।
अपने iPhone की होम स्क्रीन पर जाएँ, फिर वह आइटम ढूँढें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
त्वरित क्रिया मेनू खुलने तक ऐप आइकॉन को टच और होल्ड करें।
“Face ID (या Touch ID या पासकोड) आवश्यक” पर टैप करें।
“Face ID (या Touch ID या पासकोड) आवश्यक” पर फिर से टैप करें, फिर “Face ID (या Touch ID या पासकोड) की मदद से ऑथेंटिकेशन करें।
ऐप छिपाएँ
नोट : iOS 18 या इसके बाद के संस्करण में जो ऐप्स इंस्टॉल होकर आते हैं, उन्हें छिपाया नहीं जा सकता—केवल वे ऐप्स छिपाए जा सकते हैं जिन्हें आप अलग से डाउनलोड करते हैं।
अपने iPhone की होम स्क्रीन पर जाएँ, फिर वह ऐप ढूँढें जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
त्वरित क्रिया मेनू खुलने तक ऐप आइकॉन को टच और होल्ड करें।
“Face ID (या Touch ID या पासकोड) आवश्यक” पर टैप करें।
“छिपाएँ” और “Face ID (या Touch ID या पासकोड) आवश्यक” पर फिर से टैप करें, “Face ID (या Touch ID या पासकोड) की मदद से ऑथेंटिकेशन करें, फिर “ऐप छिपाएँ” पर टैप करें।
छिपाए गए ऐप्स कहाँ दिखाई देते हैं?
अपने छिपे हुए ऐप्स का उपयोग करने के लिए होम स्क्रीन पर जाएँ, अपने सभी होम स्क्रीन पृष्ठों पर बाईं ओर स्वाइप करके ऐप लाइब्रेरी पर जाएँ, “छिपाया गया” फ़ोल्डर पर टैप करें, फिर Face ID, Touch ID या पासकोड की मदद से ऑथेंटिकेशन करें।
कुछ अन्य स्थान हैं जहाँ आप छिपाए गए ऐप्स के नाम देख सकते हैं :
सेटिंग्ज़
> ऐप्स > “छिपाए गए ऐप्स” (Face ID, Touch ID या पासकोड की मदद से प्रमाणीकरण आवश्यक)
सेटिंग्ज़
> स्क्रीन टाइम
सेटिंग्ज़
> बैटरी > बैटरी सेहत और चार्जिंग
App Store ख़रीदारी हिस्ट्री। Apple सहायता आलेख App Store से ख़रीदारी छिपाएँ देखें।
ऐप्स दिखाएँ
आप ऐप छिपाना रोक सकते हैं ताकि आप उसे फिर से होम स्क्रीन पर देख सकें।
अपने iPhone की होम स्क्रीन पर जाएँ।
ऐप लाइब्रेरी पर जाने के लिए अपने सभी होम स्क्रीन पृष्ठों पर बाईं ओर स्वाइप करें।
ऐप लाइब्रेरी में सबसे नीचे “छिपाया गया” पर टैप करें, फिर Face ID (या Touch ID या पासकोड) की मदद से ऑथेंटिकेशन करें।
ऐप को “छिपाया गया” फ़ोल्डर से बाहर मूव करने के लिए उस ऐप को टच और होल्ड करें, “Face ID (या Touch ID या पासकोड) आवश्यक नहीं” पर टैप करें, फिर Face ID (या Touch ID या पासकोड) की मदद से ऑथेंटिकेशन करें।
ऐप आपकी होम स्क्रीन पर और ऐप लाइब्रेरी के शीर्ष के निकट दिखाई देता है।