जानकारी शेयर करने के लिए धोखाधड़ी वाले अनुरोधों से बचें
सावधानी बरतें यदि आपको उपहार स्वीकार करने, दस्तावेज़ डाउनलोड करने, सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने या संदिग्ध लिंक का अनुसरण करने का संकेत देने वाले अवांछित संदेश प्राप्त होते हैं। आपकी व्यक्तिगत जानकारी ऐक्सेस करने के इच्छुक व्यक्ति किसी भी साधन का उपयोग कर सकते हैं—स्पूफ़ ईमेल और SMS, गुमराह करने वाले पॉपअप विज्ञापन, झूठे डाउनलोड, कैलेंडर स्पैम और फ़ोन कॉल भी—ताकि आपको जानकारी शेयर करने के लिए फँसाया जा सके जैसे आपकी Apple ID या पासवर्ड या आपको टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन हेतु सत्यापन कोड देने के लिए उकसाया जा सके।
अपने खातों या व्यक्तिगत जानकारी के कंप्रोमाइज़ होने की चाल में फँसने से बचने के टिप्स के लिए, Apple सहायता आलेख फ़िशिंग संदेशों, फ़ोन सपोर्ट कॉल, और अन्य स्कैम को पहचानें और उनसे बचें देखें।
नोट : फ़िशिंग का मतलब आपसे व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठी करने के धोखाधड़ी वाले प्रयासों से है।