
संदिग्ध गतिविधि को रिकॉर्ड करें
यदि आप उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं या आप अपने खाते या डिवाइस पर संदिग्ध ऐक्टिविटी को लेकर चिंतित हैं, तो आप संबंधित कॉन्टेंट का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट आपके डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई देने वाला चित्र है। स्क्रीन रिकॉर्डिंग आपके डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई देने वाला वीडियो हो और इसमें रिकॉर्डिंग के समय आपके डिवाइस पर चल रहा कोई भी संबंधित ऑडियो शामिल है। आप इन्हें अपने iPhone, iPad या Mac पर इमेज या वीडियो फ़ाइलों के रूप में सहेज सकते हैं।
यदि आप Apple से दूसरे व्यक्ति के खाते की जानकारी के लिए अनुरोध करना चाहते हैं क्योंकि वह ग़लत इरादे से निगरानी करने या उत्पीड़न के मामले से संबंधित है, तो दूसरे Apple खाते से संबंधित प्रमाण हासिल करें देखें।

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
अपने iPhone या iPad पर स्क्रीनशॉट लें या स्क्रीन रिकॉर्डिंग करें
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
Face ID वाले आपके iPhone या iPad पर : साइड बटन और वॉल्यूम अप बटन को एक साथ दबाएँ और फिर छोड़ें।
होम बटन वाले आपके iPhone या iPad पर : होम बटन और साइड बटन या स्लीप/सक्रिय करें बटन (आपके मॉडल के आधार पर) को एक साथ दबाएँ और फिर छोड़ें।
निचले बाए कोने में स्क्रीनशॉट पर टैप करें, फिर पूर्ण पर टैप करें।
तस्वीर में सहेजें, फ़ाइल में सहेजें या स्क्रीनशॉट डिलीट करें चुनें।
यदि आप तस्वीर में सहेजें चुनते हैं, तो आप इसे तस्वीर ऐप में स्क्रीनशॉट ऐल्बम में या यदि सेटिंग्ज़ > तस्वीर में iCloud तस्वीर को चालू किया गया है, तो सभी तस्वीरें ऐल्बम में देख सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीरें लें या स्क्रीन रिकॉर्डिंग करें
स्क्रीनशॉट ऐप खोलने और टूल प्रदर्शित करने के लिए शिफ़्ट-कमांड-5 दबाएँ (या Launchpad उपयोग करें)।
आप क्या कैप्चर या रिकॉर्ड करना चाहते हैं, यह चुनने के लिए किसी टूल का उपयोग करने हेतु उस टूल पर क्लिक करें।
स्क्रीन के एक हिस्से के लिए, फ़्रेम की स्थिति बदलने के लिए इसे ड्रैग करें या उस क्षेत्र का आकार एडजस्ट करने के लिए इसके किनारों को ड्रैग करें जिसे आप कैप्चर या रिकॉर्ड करना चाहते हैं।
क्रिया
टूल
पूरी स्क्रीन कैप्चर करें
विंडो कैप्चर करें
स्क्रीन का हिस्सा कैप्चर करें
पूरी स्क्रीन रिकॉर्ड करें
स्क्रीन का हिस्सा रिकॉर्ड करें
कोई भी वांछित विकल्प चुनें।
उपलब्ध विकल्प इस आधार पर भिन्न होते हैं कि क्या आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं या स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, आप समयबद्ध देरी सेट करना चुन सकते हैं या माउस पॉइंटर या क्लिक दिखा सकते हैं और निर्दिष्ट कर सकते हैं कि फ़ाइल कहाँ सहेजें।
फ़्लोटिंग थंबनेल दिखाएँ विकल्प से आपको पूर्ण किए गए शॉट या रिकॉर्डिंग के साथ अधिक आसानी से काम करने में मदद मिलती है। यह स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में कुछ सेकंड के लिए फ़्लोट होता है ताकि आपके पास इसे दस्तावेज़ में ड्रैग करने, इसे मार्क अप करने या आपके द्वारा निर्दिष्ट स्थान पर इसे सहेजे जाने से पहले शेयर करने का समय रहे।
स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू करें :
पूरी स्क्रीन या इसके एक हिस्से के लिए : कैप्चर करें पर क्लिक करें।
विंडो के लिए : पॉइंटर को विंडो पर मूव करें, फिर विंडो पर क्लिक करें।
रिकॉर्डिंग के लिए : रिकॉर्ड करें पर क्लिक करें। रिकॉर्डिंग रोकने के लिए मेनू बार में
पर क्लिक करें।
जब फ़्लोटिंग थंबनेल दिखाएँ विकल्प को सेट किया जाता है, तो स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में कुछ समय के लिए प्रदर्शित थंबनेल के दौरान आप निम्नलिखित में से कुछ कर सकते हैं :
फ़ाइल को तत्काल सहेजने के लिए दाएँ स्वाइप करें और इसे गायब होने दें।
थंबनेल को दस्तावेज़, ईमेल, नोट या Finder विंडो में ड्रैग करें।
विंडो खोलने के लिए थंबनेल पर क्लिक करें; वहाँ आप स्क्रीनशॉट को मार्क अप कर सकते हैं—या रिकॉर्डिंग को ट्रिम कर सकते हैं—और अपने परिणाम शेयर कर सकते हैं।
इसके आधार पर कि आप स्क्रीनशॉट या रिकॉर्डिंग को किस जगह पर सहेजना चुनते हैं, कोई ऐप खुल सकता है।