फ़ैमिली शेयरिंग सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें
फ़ैमिली शेयरिंग को परिवार के अधिकतम पाँच सदस्यों द्वारा सब्सक्रिप्शन, ख़रीदारी, तस्वीर, तस्वीर ऐल्बम, कैलेंडर आदि शेयर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है और ये सब एक-दूसरे के Apple खातों को शेयर किए बिना होता है। अपना फ़ैमिली शेयरिंग स्टेटस बदलने के लिए, यह जानना ज़रूरी है कि फ़ैमिली शेयरिंग समूहों के भीतर भिन्न भूमिकाएँ कैसे काम करती हैं। आप iPhone, iPad और Mac पर फ़ैमिली शेयरिंग प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप पारिवारिक iCloud स्टोरेज प्लान शेयर कर रहे हैं, तो प्रत्येक व्यक्ति की फ़ाइलें और दस्तावेज़ निजी रहते हैं, जबकि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जा रहे स्टोरेज स्थान की मात्रा सभी सदस्यों को दिखाई देती है।
जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
फ़ैमिली शेयरिंग सदस्यों के प्रकार
फ़ैमिली शेयरिंग समूह के सदस्यों की आयु के आधार पर भिन्न भूमिकाएँ हो सकती हैं।
नोट : वह आयु प्रत्येक देश या क्षेत्र के अनुसार भिन्न होती है जिस पर किसी को वयस्क या बच्चा माना जाता है।
आयोजक : कोई वयस्क जो फ़ैमिली शेयरिंग समूह को सेटअप करता है। आयोजक परिवार के सदस्यों को आमंत्रित कर सकता है, परिवार के सदस्यों को हटा सकता है और समूह को भंग कर सकता है।
वयस्क : फ़ैमिली शेयरिंग समूह का सदस्य जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का है।
माता-पिता/अभिभावक : फ़ैमिली शेयरिंग समूह का वयस्क सदस्य जो समूह में बच्चों के लिए अभिभावकीय नियंत्रण प्रबंधित करने में मदद कर सकता है। जब आयोजक किसी वयस्क को फ़ैमिली शेयरिंग समूह में जोड़ता है, तो वह उस व्यक्ति को माता-पिता या अभिभावक के रूप में नामित कर सकते हैं।
बच्चा या किशोर : 18 वर्ष से कम आयु का फ़ैमिली शेयरिंग समूह का सदस्य। आयोजक, माता-पिता या अभिभावक ऐसे बच्चे के लिए Apple ID बना सकते हैं जो अपनी ID बनाने के लिए अभी कम आयु का है।
आपके घर में कोई वयस्क, पारिवारिक आयोजक उन फ़ीचर को चुनता है जिन्हें परिवार शेयर करता है और जुड़ने के लिए अधिकतम पाँच अतिरिक्त सदस्यों को आमंत्रित करता है। आमंत्रण स्वीकार होने के बाद, फ़ैमिली शेयरिंग प्रत्येक व्यक्ति के डिवाइस पर ऑटोमैटिकली सेटअप हो जाती है—जिसमें शेयर किया गया कैलेंडर और शेयर किया गया तस्वीर ऐल्बम शामिल हैं। आयोजक द्वारा ऐसे किसी भी व्यक्ति को परिवार में जोड़ा जा सकता है जिसके पास Apple ID है और परिवार के समूह से 13 वर्ष की आयु से अधिक के किसी भी व्यक्ति को हटाया जा सकता है।
आप यह देखने के लिए सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] में जाँच कर सकते हैं कि क्या आप पहले से किसी परिवार के सदस्य हैं। यदि आपको फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप करें दिखाई देती है, तो आप इस Apple ID के साथ फ़ैमिली शेयरिंग का उपयोग नहीं कर रहे हैं। यदि आपको फ़ैमिली शेयरिंग वाला आइकॉन दिखाई देता है, तो आप अपने परिवार के सदस्यों और भूमिकाओं को देखने के लिए आइकॉन पर टैप कर सकते हैं।
परिवार के सदस्यों को हटाना
फ़ैमिली शेयरिंग समूह का आयोजक दूसरे सदस्यों को हटा सकता है।
नोट : परिवार के सदस्यों को हटाना शुरू करने के लिए ये दो कार्य देखें, अपने iPhone या iPad और पर परिवार समूह से सदस्यों को हटाएँ और अपने Mac पर परिवार के समूह से सदस्यों को हटाएँ।
साथ ही, 13 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी पारिवारिक सदस्य स्वयं को किसी भी समय पारिवारिक समूह से निकाल सकता है। केवल अपना नाम चुनें और फिर परिवार छोड़ें चुनें। आप Apple ID वेबसाइट पर साइन इन करके भी फ़ैमिली शेयरिंग सेक्शन में खाता हटाएँ चुन सकते हैं।
सुरक्षा कारणों से, बच्चे (13 से कम) का खाता स्वयं को परिवार से हटा नहीं सकता है और स्क्रीन टाइम पासकोड के बिना स्क्रीन टाइम जैसे विवरण को शेयर करना रोक नहीं सकता है। आयोजक के पास आपके डिवाइस पर मौजूद शेयर किए गए फ़ैमिली कॉन्टेंट का ऐक्सेस होता है, जैसे शेयर किए गए तस्वीर ऐल्बम और शेयर किए गए कैलेंडर और वह स्क्रीन टाइम ऐक्टिविटी देख सकता है।
नोट : आयोजक स्वयं को फ़ैमिली शेयरिंग समूह से हटा नहीं सकता है। यदि आप आयोजक को बदलना चाहते हैं, तो आपको समूह को भंग करना चाहिए और किसी अन्य व्यस्क द्वारा नया समूह बनाया जाना चाहिए।
यदि परिवार का सदस्य फ़ैमिली शेयरिंग समूह से हटाया जाता है या वह इसे छोड़ता है, तो वह शेयर किए गए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान की जा चुकी ख़रीदारी को रखता है, किंतु परिवार के सदस्यों द्वारा शेयर की गई अन्य चीज़ों का ऐक्सेस तत्काल खो देता है :
परिवार के अन्य सदस्यों के आइटम iTunes Store, App Store और Apple Books के ख़रीदारी सेक्शन में अब दिखाई नहीं देते हैं।
सुरक्षित (कॉपीराइट द्वारा) संगीत, फ़िल्में, टीवी कार्यक्रम, किताबें और ऐप्स जिन्हें आपने पहले डाउनलोड किया था अब उपयोग योग्य नहीं रह जाते हैं यदि उन्हें मूल रूप से किसी अन्य व्यक्ति ने खरीदा था। आपके संग्रह से डाउनलोड किए गए इस कॉन्टेंट को परिवार के अन्य सदस्य अब उपयोग नहीं कर सकते हैं।
इन-ऐप ख़रीदारी अनुपलब्ध हो जाती है यदि आपने ऐसे ऐप का उपयोग करके उन्हें ख़रीदा है जिसे मूल रूप से किसी अन्य व्यक्ति ने ख़रीदा था। आप ऐप को ख़रीदकर इन-ऐप ख़रीदारी का ऐक्सेस फिर प्राप्त कर सकते हैं।
परिवार के सदस्यों के डिवाइस स्थान दिखाई नहीं देते हैं जब आप iCloud.com पर या अपने iPhone, iPad या Mac पर Find My ऐप का उपयोग करते हैं।
यदि फ़ैमिली शेयरिंग को बंद किया जाता है
यदि पारिवारिक आयोजक फ़ैमिली शेयरिंग को बंद कर देता है, तो परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ परिवार के समूह से हटा दिया जाता है। यदि परिवार के समूह में 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं, तो अपना समूह भंग करने से पहले आपको उन्हें दूसरे परिवार में ट्रांसफ़र करना चाहिए।
अपने iPhone या iPad पर परिवार के समूह से सदस्यों को हटाएँ
यदि आप परिवार के आयोजक हैं :
सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > फ़ैमिली शेयरिंग पर जाएँ।
[सदस्य का नाम] पर टैप करें, फिर परिवार से [सदस्य का नाम] हटाएँ पर टैप करें।
नोट : यदि आप पारिवारिक आयोजक हैं, तो आप स्वयं को फ़ैमिली शेयरिंग से नहीं हटा सकते हैं।
अपने Mac पर परिवार के समूह से सदस्यों को हटाएँ
यदि आप परिवार के आयोजक हैं :
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
आपके Mac पर जिसमें macOS 13 या बाद का संस्करण चल रहा है : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फ़ैमिली शेयरिंग पर क्लिक करें, फिर साइडबार में फ़ैमिली शेयरिंग चुनें।
आपके Mac पर जिस पर macOS 12 या पहले का संस्करण चल रहा हो : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फ़ैमिली शेयरिंग पर क्लिक करें, फिर फ़ैमिली शेयरिंग चुनें।
सूची में सदस्य चुनें, फिर हटाएँ बटन पर क्लिक करें।
नोट : यदि आप पारिवारिक आयोजक हैं, तो आप स्वयं को फ़ैमिली शेयरिंग से नहीं हटा सकते हैं।
अपने iPhone या iPad पर फ़ैमिली शेयरिंग समूह को छोड़ें
यदि आपकी आयु 13 वर्ष से अधिक है और आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह के सदस्य हैं :
सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > फ़ैमिली शेयरिंग पर जाएँ।
[अपना नाम] पर टैप करें, फिर फ़ैमिली शेयरिंग उपयोग रोकें पर टैप करें।
अपने Mac पर फ़ैमिली शेयरिंग समूह को छोड़ें
यदि आपकी आयु 13 वर्ष से अधिक है और आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह के सदस्य हैं :
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
आपके Mac पर जिसमें macOS 13 या बाद का संस्करण चल रहा है : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फ़ैमिली शेयरिंग पर क्लिक करें, फिर साइडबार में फ़ैमिली शेयरिंग चुनें।
आपके Mac पर जिस पर macOS 12 या पहले का संस्करण चल रहा हो : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फ़ैमिली शेयरिंग पर क्लिक करें, फिर फ़ैमिली शेयरिंग चुनें।
परिवार के सदस्यों की सूची में, अपने नाम के सामने विवरण पर क्लिक करें, फ़ैमिली शेयरिंग उपयोग रोकें पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
अपने iPhone या iPad पर फ़ैमिली शेयरिंग रोकें
फ़ैमिली शेयरिंग को बंद करने के लिए आपका पारिवारिक आयोजक होना आवश्यक है।
सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > फ़ैमिली शेयरिंग पर जाएँ।
अपने नाम पर टैप करें, फिर “फ़ैमिली शेयरिंग का उपयोग रोकें” पर टैप करें।
अपने Mac पर फ़ैमिली शेयरिंग रोकें
फ़ैमिली शेयरिंग को बंद करने के लिए आपका पारिवारिक आयोजक होना आवश्यक है।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
आपके Mac पर जिसमें macOS 13 या बाद का संस्करण चल रहा है : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फ़ैमिली शेयरिंग पर क्लिक करें, फिर साइडबार में फ़ैमिली शेयरिंग चुनें।
आपके Mac पर जिस पर macOS 12 या पहले का संस्करण चल रहा हो : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फ़ैमिली शेयरिंग पर क्लिक करें, फिर फ़ैमिली शेयरिंग चुनें।
अपने नाम के आगे विवरण बटन पर क्लिक करें, फिर फ़ैमिली शेयरिंग रोकें पर क्लिक करें।